Race 4

Alvin Clarence Thomas जिसका जन्म November 30, 1893 में United States में हुआ और जो एक Famous American Gambler, Golfer और Hustler था।

 

थॉमस का जन्म मोनेट, मिसौरी में हुआ था, लेकिन उसका पालन पोषण ओज़ार्क पर्वत के Frams मे हुआ था। उनकी मां ने थॉमस के पिता के एक gambler होने की वजह से दोबारा शादी कर ली।  थॉमस ने 16 साल की उम्र में अपनी जेब में एक डॉलर से कम के साथ घर छोड़ दिया क्योकी वो अपने सौतेले पिता के घर में unwelcomed महसूस करते थे। Thomas ने कभी school को भी इतना seriously नही लिया, तो उसे पढना और लिखना भी इतना efficiently नही आता था।

1908 में उसने Rural south central United state में अपने आकर्षक करियर की शुरूआत की। थॉमस ने अपनी जवानी के दिन उन चीजों में pro बनने में बिताए जो वो जानता था कि उसे future में इन skills की जरूरत पडेगी। जैसे कि निशानेबाजी यानी Shooting और cards को समझना और card games के odds को जल्दी पढना।

 

बाद में, जब थॉम्पसन ने अपनी skills  को Sharp और इतना efficient कर लिया कि कोई उसकी अगली बाज़ी को समझ ही ना पाए, तब वो एक famous “Road Gambler” बन गया।  एक घूमने वाला hustler, जो सभी तरह के games और preposition पर जीत हासिल करके एक underground legend बन गया। और वो Games और prepostions ऐसी जिनमें से कई tricky थी तो कई, एक तरह से देखे तो fraud भी थी।

 

लोगो के साथ Mind Gmaes खेलकर अपना फायदा निकालना उसके लिए addiction बन गया था। इसके अलावा Golf की बात करें तो Thompson ने Golf को अपनी early thirties तक seriouly नही लिया था। लेकिन कुछ समय बाद उसने professtional training ली। एक बार थॉम्पसन ने Golf खेलते वक्त शर्त लगाई कि वो एक Hickory Shafted Golf club का use करते हुए 500 गज की दूरी पर गोल्फ की गेंद चला सकता है। और उस वक्त एक professional खिलाड़ी की Golf ball drive 200 गज से. बस थोडी सी ज्यादा थी।  लेकिन Thompson जब भी कुछ कहता है, बहुत सोच समझ कर कहता है और इस शर्त को पूरा करने के लिए उसने पहले तो सर्दियों को आने तक का इंतजार किया और फिर एक frozen lake पर गेंद को 500 गज दूर ड्राइव करके शर्त जीत गया। सर्दियो का इंतजार इसलिए किया ताकी ball बर्फ पर required distance से आगे उछल सके।

और thompson की calculation सही निकली और वो ये bet भी जीत आसानी से जीत गया।

 

और कपछ ऐसे ही Alvin Clarence Thomas, का नाम Titanic Thompson पड गया।

सन् 1912 में Thompson (joplin)जोप्लिन, मिसौरी गया था। ठीक उसी समय जब टाइटैनिक लाइनर एक iceberg से टकराया था और तकरीबन 1,500 से ज्यादा लोगों के साथ डूब गया था।  

Thompson वहां एक पूल रूम में game खेल रहा  था, जिसमें उसने उसके साथी को $500 से हरा दिया।  उसे बराबरी का मौका देने के लिए, 200 डॉलर की एक और शर्त लगाई कि Thompson उसकी पूल टेबल को बिना छुए उसके उपर से कूद सकता है। जो कि देखा जाए तो बिल्कुल भी आसान नही था। 

लेकिन thompson का मानना है कि उन दिनों मे वो मेंढकों से भी ज्यादा छलांग लगा सकता था।  तो pool टेबल के दूसरी तरफ उसने एक पुराना गद्दा बिछा दिया।  फिर भागकर पूल टेबल के पार कूद गया। Thompson $200 जीत गया। और जब वो अपने पैसे गिन रहा था, तब किसी ने उसके साथी से पूछा कि,” नाम क्या है इसका?” तो दो बार शर्त हारे हुए उसके साथी ने कहा,”इसका नाम तो टाइटैनिक होना चाहिए”।  क्योकी जहाँ जाता है सबको डुबा देता है।”  और तब से Alvin Thomas का नाम, Titanic पडा।

 

America में Titanic इतना popular था कि authirs अपनी books में characters भी उससे inspire होकर create करने लगे थे। और best selling autor Kevin Cook ने तो पूरी book ही इनके पर लिख दी है, जिसका नाम है, Titanic ‘Thompson: A man Who bet On everything’.

 

और कुछ ऐसा ही intresting, funny और dangerous किरदार हम भी race 4 में देखना जरूर पसंद करेंगे। एक ऐसा किरदार जो अपने दिमाग से और जुबान से खेलते है। जिसके दिमाग में क्या चल रहा है वो जानना impossible हो। एक Professtional Gambler, Hustler और Golfer जो अदर किसी से मिला, तो मतलब उसका कुछ ना कुछ डुबेगा जरूर।

 

Comment करके हमें जरूर बताइगा कि क्या आप race 4 में एक ऐसा intresting character देखना पसंद करेंगे, और कौन से actor को titanic के रूप में देखना चाहेंगे।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

DUNKI

Dunki

मानों फिल्म डंकी का नाम जैसे गूम होता जा रहा हैं, जिसे देखो वो किसी ना किसी फिल्म के बारे में बातें कर रहा है

Read More »
Jawan

Jawan

शाहरुख खान नाम ही काफी है, इनके नाम से ही पता चलता है कि ये किस चीज में ज्यादा शामिल है और लंबे समय से

Read More »
Fighter

Fighter

फाइटर फिल्म में अक्षय ओबेरॉय भी audience को फ्लाइट उड़ाते हुए नजर आएं,गे लेकिन क्या आप जानते हैं कि, अक्षय के लिए फाइटर फिल्म में

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​