Hera Pheri 3

क्या virtual kidnapping से ही माँगी फिरौती?

 

Charlotte Robinson एक नर्स है। घर संभालने के साथ साथ job को संभालना कभी कभी मुश्किल हो जाता है, लेकिन charlotte अपनी job enjoy करती है, तो दोनों sides को आसानी से संभाल लेती है। अभी charlotte अपने काम की शिफ्ट के लिए दोपहर का खाना पैक कर रही थी, जब उसका फोन बजा।

फोन की आवाज से charlotte अचानक डर गई और अपनी पागलपंती पर खुद ही हँसने लगी।

 

Charlotte ने फोन उठाया, तो उसके कुछ कहने से पहले ही एक जानी पहचानी आवाज सुनाई देती है,”Mom, please help me!  ये लोग, मुझे kidnap करके ले गए हैं”।  अचानक फोन छिनने की आवाज आवाज आती है और फिर एक आदमी की आवाज आती है, “ठीक से सुना ना! तुम्हारी बेटी हमारे कब्जे में है। अगर इसकी जान सही सलामत चाहती हो तो बताओ कितने पैसो में अपनी बेटी को छुडवाओगी?’

 

Charlotte के तो जैसे पैरों तले से ज़मीन ही खिसक गई थी। उसकी बेटी जो थोडी ही o पर एक apartment में रहती है, वो अचानक kidnap हो गई और अब वो लोग फिरौती मांग रहे है। Charlotte ने अपनी बेटी की आवाज एक बार फिर से सुनने की request की, लेकिन kidnappers ने openly कहा,” ये आखिरी बार है जो तुम उससे सुनने जा रही हो। अगर तुमने जैसा हमने कहा है वैसा नही किया, तो हम उसे मार देंगे और हाँ कोई होशियारी करने की कोशिश की तो समझ लेना तुम्हारी बेटी की जान तो गई।”

 

Charlotte की आंखो से आंसू गिरने लगे और उसने उनकी हर बात मानने के लिए हां कहा।

Kidnappers ने उसे उसके बैंक जाने के लिए कहा।  फिर, उसे मेक्सिको में एक address पर पैसे भेजने का order दिया। उन्होंने उसे एक Store से, दूसरे store में, फिर तीसरे store में ऐसे करके उसे उनके पूरे town में घुमाया और हर बार जब वो पैसे भेजती थी, वो लोग और पैसे मांगने लग जाते।

 

ये पूरे दिन ऐसे ही चलता गया और फिर वो उसे रात को भी सोने नहीं दे रहे थे। End में, Charlotte बिल्कुल exhaust हो चुकी थी, तब उन्होंने उसे अब तक का सबसे boldest order दिया कि उसे मेक्सिको का border पार करके, वहां सीधे एक बैंक में पैसा जमा कराना होगा। 

Charlotte ने उनके order को follow किया और border पार किया। 

 

Kidnappers के चुने हुए बैंक को खोजने के बाद, उसने उसके बताए account में पैसा जमा करा दिया। जो भी last penny उसके account में थी, वो kidnappers के पास जा चुकी थी।  फिर kidnappers ने उसे घर लौटने और अपनी बेटी को लेने के instructions का इंतजार करने के लिए कहा ।Charlotte की जिंदगी एक बुरे सपने की तरह हो गई और उसके बुरे सपने में और खतरा जुड गया, जब उसे border पर रोक दिया गया। क्योंकी federal agent को पता चला कि charlotte के पास दो बंदूकें हैं। Arguments घंटों तक चला, जिसमें वो Already अपनी बेटी को लेकर परेशान थी। 

 

Charlotte उन्हे समझाते हुए जब बिल्कुल रोने की कगार पर आ गई, तब उसे छोड़ दिया गया।  

 

Charlotte ने आखिरकार अपनी बेटी के सेलफोन पर कॉल करने की हिम्मत जुटाई। हालांकी उसे उम्मीद नही थी कि, कोई phone उठाएगा, लेकिन फिर भी उसने अपनी बेटी को call लगाया और surprisingly उसकी बेटी ने call उठाया।

 

Charlotte जोर से चिल्ला के पुछने लगी,”क्रिस्टन, क्या तुम ठीक हो? तुम कहाँ हो?”

तो उसकी बेटी ने normally जवाब दिया कि,” मैं तो यहाँ मेरे घर पर बैठी हूं,”।

Charlotte को समझ नही आ रहा था, कि उसे खुश होना चाहिए की उसकी बेटी safe है, या अपनी पागलपंती पर रोना चाहिए।

 

Charlotte जिस crime का शिकार बनी है, इसे FBI “Virtual kidnapping” कहती है।

एक ऐसा crime जो अक्सर मेक्सिको की जेलों के अंदर से उत्पन्न होता है।  अपराधी Odd Times पर  victims पर attack करते हैं और उन्हें पैसे भेजने के लिए भी डराते हैं।

 

सोशल मीडिया पर research और कुछ मामलों में, कॉलर आईडी स्पूफिंग द्वारा कहानियों को बढ़ाया जाता है,  जिससे व्यक्ति को विश्वास हो जाता है कि कॉल उसके किसी loved ones की ओर से है। FBI ने घोटाले के बारे में कई warnings भी जारी की हैं।

 

Charlotte ने अपने virtual kidnappers को लगभग 11,000 डॉलर भेजे, और ये incident अभी भी उसे परेशान करता है। उसे आज भी रात को सोने में दिक्कत होती है।

 

Virtual kidnapping जिसमें, असल में kidnapping नही होती, बस एक phone call से उनके loved ones के kidnap होने की खबर दी जाती है और last में पैसों की मांग की जाती है। एक तरह से इसे phone scam भी कहा जा सकता है। तो सोचिए अगर ऐसा कोई scam बाबू भईया के साथ हो जाए तो? ये सोच कर ही हंसी आ‌ रही है।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Black Tiger

Fritz Duquesne ka janam saal 1877 mein east London, cape colony mein French Huguenot origin ke ek Boer pariwar mein hua tha aur baad mein

Read More »
Ganpath , Tiger Shroff, Kriti Sanon , Amitabh Bachchan by Khyati Raj bollygradstudioz.com

Ganpath

Mike Tyson sabse kam umar ke “World Heavyweight champion” hai. Mike Tyson apni zindagi me kayi baar jail jaa chuke hai. Mike Tyson ek aise

Read More »
Judwaa 3 , Tiger Shroff, Disha Patani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Judwaa 3

Mankirt Singh और उनकी जुड़वा बहन Jasvinder Singh सन 1940 मे Punjab मे पैदा हुए थे। दोनो भाई बहन आपस मे प्रेम से रहते, कभी

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​