Kuch Kuch Hota Hai 2

इस कहानी की शुरुआत में हम मिलते हैं सिद्धार्थ और अनन्या से। सिद्धार्थ अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करके एक अच्छी जॉब कर रहा था और उसी बीच उसकी मुलाकात हुई अनन्या से। और interesting बात यह है कि अनन्या भी उसी शहर में रहती थी, जिस शहर में सिद्धार्थ रहता था। इन दोनों की मुलाकातें बढ़ती गई है और फिर इन्होंने शादी करने का फैसला किया। सिद्धार्थ ने अपने घर वालों से बात की और वह अनन्या के घरवालों से मिलने के लिए मान गए। पर उसी बीच सिद्धार्थ को एक जोरदार झटका लगा क्योंकि अनन्या के घर वालों ने तो ना कहा ही, पर अनन्या ने भी शादी करने से इनकार कर दिया। अब इसकी क्या वजह थी यह तो उसने साफ-साफ नहीं बताई, पर वह वजह जानने की हालत में सिद्धार्थ बिल्कुल भी नहीं था। वह अंदर से टूट चुका था और धीरे-धीरे करके को इतना aggressive बन गया कि वह हर छोटी बात पर चिढ़ता रहता था, अपने घर वालों से बात नहीं करता था।

फिर आया साल 2020 लॉकडाउन का टाइम। उस वक्त जॉब चली जाने की वजह से सिद्धार्थ घर पर ही था। वह सीधे मुंह बात नहीं कर पा रहा था। एक psycho की तरह हो बर्ताव किया करता था। उसके घर वाले काफी परेशान थे क्योंकि नौकरी और छोकरी उसकी जिंदगी में जल्द से जल्द आना बहुत जरूरी था।

लॉकडाउन के दौरान खुद को बिजी रखने के लिए सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था। उस टाइम सोशल नेटवर्किंग साइट पर उसे एक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई और उस लड़की का नाम था सरगम। पहले तो सिद्धार्थ उससे कुछ ज्यादा बात नहीं करता था। फर Sargam बहुत ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रही थी। ऐसे करते करते हैं एक दिन Sargam ने सिद्धार्थ को शादी के बारे में पूछा। तब सिद्धार्थ ने कुछ सीधा जवाब नहीं दिया, पर Sargam ने भी हार नहीं मानी। उन्होंने numbers exchange किए और फिर Sargam और सिद्धार्थ ने फोन पर बातें करना शुरू किया। तब सिद्धार्थ ने उसे बता दिया कि,” मेरा पहले ही एक हार्टब्रेक हो चुका है

मैं अब और फंसना नहीं चाहता और मुझे दिखाऊ लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं है”। Sargam को समझ आ रहा था कि सिद्धार्थ की ऐसी हालत क्यों हुई है। पर सिद्धार्थ कितना भी इंकार कर ले Sargam ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। वो उसे यही बताती रही कि वह उससे शादी करना चाहती है। सिद्धार्थ को Sargam का यह बर्ताव अच्छा लगने लगा और उसके दिल में भी कुछ कुछ होने लगा।

धीरे-धीरे करके सिद्धार्थ उसे seriously लेने लगा। फिर उस ने घर पर बात की। घरवाले भी थोड़े हैरान थे क्योंकि भी उन्हें पहले ही एक अच्छा खासा experience मिल चुका था ना, धोखे का। Sargam ने सिद्धार्थ के घर अपने घर वालों को भेजा। उनकी बातचीत हुई और थोड़े दिनों में उनकी शादी तय हुई। तब तक सिद्धार्थ को एक अच्छी नौकरी भी मिल चुकी थी और वह पुणे चला गया। इतना ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ के बाद Sargam भी पुणे में नौकरी करने के लिए गई ताकि वह सिद्धार्थ का ख्याल रख सके। फिर दोनों ने शादी की planning के साथ-साथ अपने लिए एक छोटा सा घर रेंट पर लेने का फैसला किया और दोनों मेहनत करने लगे। Sargam साथ होने से सिद्धार्थ पिछली बातें भूलने में कामयाब होति गया।

फिर धूमधाम से हुई इनकी शादी और सोशल मीडिया पर मिले यह दो अनजान लोग, लाइफ पार्टनर बन गए।

तो कैसी लगी आपको यह कहानी? क्या आपको भी मिला है शादी के लिए proposal? बताएं कमेंट सेक्शन में लिखकर।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Gadar 2: The Katha Continues is an upcoming Indian Hindi-language romantic period action drama film directed by Anil Sharma. It is a direct sequel to the 2001 film, Gadar.

Gadar 2

क्यों छोडा गया 93,000 Pakistani को?   2 अगस्त, 1972 को – 13 दिन के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 16 दिसंबर, 1971 को खत्म होने के

Read More »

Tridev 2

Humne kai baar suna hai ki padosi se bada apna koi nhi hota hai sayad issi baat ko Uttar Pradesh ke criminals ne kuch jada

Read More »
Mr. India 2

Mr. India 2

मिस्टर इंडिया मूवी जितना एक्साइटमेंट से भरा है उतना ही फैक्ट्स से भी, कई सारे फैक्ट्स में से एक फैक्ट ये भी है कि मिस्टर

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​