Hera pheri 3

Jesus sculpture भी बना cocaine से?

 

Cocaine की smuggling illegal है, ये सब जानते है, जो की एक universal truth की तरह है।

लेकिन जैसे murder illegal होने का murderer को फरक नही पडता, वैसे cocaine possession और smuggling के illegal होने का Addicts को फरक नही पडता। और वो लोग नए नए unique रास्ते ना जाने कहाँ से drug smuggle करने के निकाल कर ले आते है।

अब हमारो सामने कोई jesus का sculpture रखेगा, तो उसका cocaine से connection ढुंढना, ये last to last चीज होगी तो हमारे दिमाग में आएगी।

और शायद कुछ ऐसा ही सोचकर smuggler ने ये कदम उठाया होगा।

Loredo में federal agents को एक बहुत ही unusual case देखने को मिला। क्योकी उन्होंने Jesus Christ की एक मूर्ति को जब्त किया है। जिसके बहते बालों और एक सुनहरी टोपी के साथ, प्लास्टर में छह पाउंड कोकीन मिलाया गया था। 

और जैसा कि हमने पहले कहा कि jesus की मुर्ति ऐर cocaine का कई मेल नही है, वो बात सही भी है। क्योकी अगर Sniffer dogs ने अपने senses का use करते jesus christ की मूर्ति की तरफ भौंका ना होता तो, वो Statue successfully 5 pounds cocaine के साथ वहां से smuggle हो चुका होता।  

 

कुछ लोग कहते हैं कि आप jesus christ की कीमत नहीं लगा सकते, लेकिन इस वाले statue की कीमत सड़कों पर करीब 30,000 डॉलर होगी।  

 

और अगर आपको लगता है कि आप बेहतरीन कोकीन craftsmen का काम देख चुके हैं, तो हम आपको एक बार फिर सोचने पर मजबुर करने वाले है।

क्या आपने कभी सोचा है कि इस दुनिया में कभी एक insanely detailed, hand printed, 42 piece dinner set, पूरी तरह से कंप्रेस्ड कोकीन से बना होगा?

 

स्पैनिश पुलिस को एक नई अद्भुत चीज देखने को निली। 45 पाउंड कोकीन, जिसे skillfully, एक 42-piece dinner set की अलग अलग और सुंदर shapes में mold किया गया है। और सूरजमुखी फूल के design से प्लेटों, कपों, बर्तनों को सजाया गया है।

 

और अगर किसी तरह से वो  मूर्ति successfully smuggle हो जाती, तो इसे छोटे पैकेजों में बेचने से पहले पानी में पतला किया जाता, छाना जाता, और सुखाया जाता।

और ये definitely कोकीन को मूर्तियों में छुपाने का पहला case नहीं था।  

Famous artist फर्नांडो बोटेरो ने तीन विशाल मूर्तियों को कोलंबिया से स्पेन भेजा था। लेकिन spain जाने से ठीक पहले, कोलंबियाई पुलिस ने जब उनकी जांच ती तो उन्हे मूर्ति की  clay में कुल 16 किलोग्राम कोकीन mixed हुआ मिला।

 

और कुछSmuggle strategies तो ऐसी हो गई, जिन्हे popular fashion trend की तरह follow किया जा रहा है।

JFK Airport पर दो और लोगों को अपने पैरों में  कोकीन बांधने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Officers  ने कहा कि वो दोनो, जो अलग-अलग travel कर रहे थे, लेकिन एक ही flight में थे । 

जो 19 अप्रैल को Santo Domingo से JFK पहुंची थी।

जब सारे passenger check out के लिए आने लगे तो एरियल गार्सिया, एक American citizen, उस भीड में  इपनी nervousness की वजह से अलग ही दिख रहे थे। Officers उसको एक private search room में लेकर गए, जहां officers को एक सफेद, पाउडर substance के पैकेज मिले।

 जिसका वजन 11 पाउंड था, जिसका approx. Street price  $180,000 से ज्यादा था।

और सबसे main बात इस smuggle trend की ये थी की उसने ये packets अपने पैरो पर टेप से चिपकाए हुए थे।

इसी बीच, officers ने Dominican Republic  के. Citizen एल्विन मोंटिला की भी तलाशी ली।

 उसके पास, उन्हें लगभग 12 पाउंड drugs मिले, जिसकी कीमत लगभग $ 200,000 थी। और इस बार भी cocaine उसके पैरों और पीठ पर टेप चिपकाए गए थे।

Investigation के बाद, सभी पैकेजों को जब्त कर लिया गया और दोनों Smugglers, जो एक-दूसरे को नहीं जानते थे, को गिरफ्तार कर लिया गया।  उन्हे federal narcotics smuggling charges का सामना करते हैं और उन पर न्यूयॉर्क के US eastern District court में मुकदमा चलाया जाएगा।

 पिछले महीने भी दो अलग-अलग incidents में, officers ने उन पुरुषों को पकड़ा जो अपनी पैंट में कोकीन भरकर एक ही देश से यात्रा कर रहे थे।

 

Custom new york office के एक spokesperson एंथनी बुक्की ने कहा कि,” आप जो भी सोच सकते हैं, देश में illegal नशीले पदार्थों को लाने की कोशिश कर रहे, किसी भी scenario के बारे में सोच सकते हैं। ये Almost एक फैशन trend की तरह हो गया है, एक certain trend चला जाएगा और फिर वापस आ जाएगी।  यह वास्तव में कोई नई बात नहीं है। ऐसे ही पैरो पर टेप लगाकर drugs को छुपाना भी smugglers का  एक trend बन गया है।

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Jailer , By Jaya Shree ,bollygradstudioz.com

Jailer

Kahani ki shuruaat hoti hai Chennai sehar ke sabse badnaam Jail se. Jahan Kaidi humesha maze mai rehte hain. Unke liye uss jail mai aana

Read More »
Brahmastra 2

Brahmastra 2

Brahmastra 2   Question Kya brahmastra 2 main dikhenge young Shahrukh Khan? Kya Hogi brahmastra 2 ki story?   देखो, ब्रह्मास्त्र मूवी जब से रिलीज

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​