“सुकेश चंद्रशेखर”, नाम तो सुना ही होगा दोस्तों! हां, हां यह वही है,” fraud master”!
34 साल से fraud करने वाला सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बैंगलोर का रहने वाला है। उसने एक bollywood actress से शादी की थी, जो कि उसके fraud game में उसका साथ देती थी। सुकेश ने बिशॉप कॉटन बॉयज स्कूल, बैंगलोर से पढ़ाई की और मधुरे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। बचपन से ही यह जल्द से जल्द अमीर बनना चाहता था। सुकेश को पहली बार 17 साल की उम्र में धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, जब उसने एक जाने-माने senior politician के बेटे का दोस्त होने का दावा करके एक दोस्त को 1.5 करोड़ रुपये का चूना लगाया था।
एक बार सुकेश ने बेंगलुरु के police commissioner के signatures कर एक certificate publish किया, जिसमें दावा किया गया था कि, वह कर्नाटक में कहीं भी गाड़ी चला सकता है। हालांकि उस समय वो छोटा था। कई सालों तक सुकेश ने एक former chief minister के पोते के रूप में अपने आपको पेश किया और सैकड़ों लोगों को धोखा देकर करोड़ों कमाए। बाद में उसने किंग इन्वेस्टमेंट नाम से एक कंपनी शुरू की और investors से 2000 करोड़ रुपये लूटे।
साल 2017 में चंद्रशेखर को अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के deputy general secretary वटीटीवी दिनाकरन का दलाल होने का दावा कर दो पत्ती चुनाव चिन्ह दिलवाने का झांसा देने के मामले में दक्षिण दिल्ली के फाइव स्टार होटल से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के धोखाधड़ी मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया था, जब वो दो पत्ती मामले में अंतरिम जमानत पर था। दिल्ली पुलिस ने चंद्रशेखर को एक न्यायाधीश के घर पर देखे जाने के बाद आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। दो पत्ती मामले में सुकेश चंद्रशेखर ने 50 करोड़ रुपये चुनाव आयोग के अधिकारियों को अपने पक्ष में करने के लिए मांगे थे। यह सिलसिला यही खत्म नहीं होता।
साल 2021 में सुकेश चंद्रशेखर को पांच अन्य जेल अधिकारियों के साथ 200 करोड़ रुपये के connection में गिरफ्तार किया गया था। ये पैसा उसने कारोबारी शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से उनके पति की इस मामले में जेल से रिहाई के तौर पर मांगे थे। आरोप लगा था कि तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे बैठकर वसूली का पूरा नेक्सस तिहाड़ अधिकारियों की मदद से ही चलाया जा रहा था। पैसे के दम पर सुकेश तिहाड़ में ऐशो आराम की जिंदगी जी रहा था। जेल के अंदर से ही सुकेश अपना ठगी का पूरा धंधा चला रहा था। खुलासा होने पर सुकेश को फरेब में इस्तेमाल एक आईफोन 12 प्रो मैक्स और एक सैमसंग फोन इजरायली फोन नंबर के साथ गिरफ्तार किया गया था।
तिहाड़ की रोहिणी जेल में ward number 3 204 में सुकेश को बंद किया गया था। वहां लगे 10 CCTV cameras की footage खंगालने के बाद सुकेश और जेल अधिकारियों के बीच के नेक्सस का खुलासा हुआ था। पैसे के दम पर तिहाड़ की रोहिणी जेल में सुकेश को एक पूरी अकेले रहने के लिए दे दी गई थी। कुछ महीनों पहले तिहाड़ में ऐशो आराम की जिंदगी जीने से जुडा इसका एक cctv भी सामने आया था, जिसमें सुकेश कई facilities के साथ सजा काटता दिख रहा था।
उस दौरान रोहिणी जेल के एक assistant superintendent धर्म सिंह मीणा के मोबाइल से पता चला था कि total 82 जेल अधिकारी और कर्मी हैं जिन्हें सुकेश हर महीने तमाम facilities के बदले करोड़ों रुपये दे रहा था।
सुकेश कर्नाटक के उन दोनों के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का secretary बनकर भी धोखाधड़ी कर चुका है। उसने secretary बनकर merchants से वादा किया था कि, अगर वह रिश्वत देंगे तो उन्हें government contract मिलेगा। April 2011 में इस मामले में सुकेश को पकड़ने वाली एक टीम को बेंगलुरु के former deputy commissioner of police डी देवराज ने लीड किया था। वह बताते हैं कि सुकेश ने स्कूल के दिनों से ही हाई-एंड cars और हाई फाई life का सपना देख लिया था।
इतना ही नहीं,उस वक्त सुकेश कभी जयललिता जीं(former CM of Tamilnadu) का दामाद बन जाता, तो कभी कानून मंत्री का पीए, जब जमानत लेने की बारी आती थी, तब सुप्रीम कोर्ट का जज बनकर जूनियर जजों को धमका भी देता था।
सुकेश जब तिहाड़ जेल पहुंचा तो उसने यहां सबसे बड़ा fraud किया। उसे जैसे ही पता चला कि रैनबैक्सी के पूर्व चेयरमैन शिवेंद्र सिंह भी तिहाड़ जेल में बंद हैं, तो उसने उनकी पत्नी से contact किया। उसने यहां कभी पीएमओ तो कभी गृह मंत्रालय का officer बताया। उसने शिवेंद्र सिंह की पत्नी को भरोसा दिलाया कि वो अगर उसे पैसे दे देती है तो उसके पति को वो जेल से बाहर निकलवा देगा। यह fraud नौ महीनों तक चला और इस दौरान उसने 200 करोड़ रुपये की वसूली कर ली।
यह सब तो चल ही रहा था, पर सुकेश के यह सारे कारनामे ज्यादा चर्चाओं में तब आए, जब कई बॉलीवुड हसीनाओं के साथ उसकी तस्वीरें वायरल हुई। इसमें कोई उसके प्यार में पागल था, तो कइयों ने उससे महंगे गिफ्ट लिए थे, जिससे वह सब भी बहुत बड़ी मुसीबत में फंस चुकी है।
इस level के frauds हमें फिल्म के जरिए दिखाए जाए तब हमें बहुत अच्छे से समझ आएंगे और Race 4 के जरिए यह दिखाना बहुत ही आसान है। तो देखते हैं कि यह कहानी हमें देखने को मिलती है या नहीं।
Bye!