Krrish 4

Aliens की Existence सच है या बस यूही झुठी कहानी, इसके बारे में तो कोई सच नही बता सकता है। लेकिन America में एक Sibling जोडी ने अपनी अनोखी research से सबको हैरान कर दिया है। क्योकी उनकी thoery के हिसाब से उन्होने Galaxy में वो रास्ता ढुंढ लिया है, जहां से Aliens की spaceship होकर गुजरेगी। जिसे उन्होंने UFO Highway नाम दिया है।

एक भाई और बहन की Alien Hunting team ने अमेरिका में एक UFO Highway यानी Unidentified Flying Object के Highway की खोज की है, जिसके साथ सैकड़ों ऐसे incidents जिनकी कोई explanation नही है जैसे जानवरो को चोट लगने और Aliens द्वारा की गई kidnappings. 

 

Chuck (चक) और Debbie (डेबी) ने सैकड़ों UFO देखे जाने और कई paranirmal incidents की investigation करते हुए पूरे अमेरिका में travel किया है।

और जब Chuck, अचानक बहुत सारे जानवरो के physically injured होने के case की investigation कर रहा था, तब उसने महसूस किया कि कई strange events जो उसने देखे है, वो 37th Parallel पर हुए थे।

 

जैसे ही उसने ये बात notice की, chuck ने अपनी बहन को इसके बारे में बताया।  Debbie ने भी Agree किया कि Missouri (मिसौरी) में investigation में उसने भी ये notice किया था।

 और इस sibling की जोडी ने अपनी research शुरू कर दी, तो पता चला कि इसी same parellel line में बहुत सारी Unexplained incidents हो रहे हैं।

 

Debbie और Chuck का मानना ​​है कि 37वीं Parellel line, एक UFO या Paranormal Highway है, जिसके माध्यम से unidentified objects पृथ्वी में enter करते हैं और बाहर निकलते हैं।

उनका thoery अब ‘The 37th Parellel’ नाम की book का content बन गई है और अगले कुछ ही महीनों में हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म भी बन सकती है।

चक ने बताया कि 2006 में वे अपने जानवरो के injured होने के case की incestigation को देख रहा था और उन सभी के बीच बहुत बड़ी similarity थीं। उनमें से ज्यादातर जानवर अपनी body की right side पर लेट रहे थे, और वो East से west की ओर लेटे थे। और तब उसे realise हुआ कि बहुत सारे जानवर 37degree parallel पर थे।

और जब debbie ने भी उसे यही बात observe करके बताई तो दोनो ने अपनी research शुरू कर दी।

और तब उन्हें एहसास हुआ कि ये सिर्फ जानवरो की injuries नहीं थी, बल्कि सभी तरह की घटनाएं थीं।

 

वो दोनो  सुबह 2:30 बजे तक इन सभी मामलों को study करते रहे और तब उन्हे कुछ Amazing patterns दिखना शुरू हुए।

37 वीं Parellel line, कैलिफोर्निया से नेवादा, कोलोराडो, कंसास, मिसौरी, इलिनोइस, केंटकी और वर्जीनिया तक चलती है।

और इस लाइन के साथ unexplained cases के examples में 1948 में न्यू मैक्सिको का incident, जब एक flying saucer crash हो गया था, और मिसौरी जहां 1973 में 500 लोगों ने यूएफओ देखे जाने की information दी थी।

 

(Nevada) नेवादा में. The infamous Area 51, जिसे Underground Alien base माना जाता है, वो भी इसी parellel line पर locate हुआ हैं।

 

अगले महीने के लिए Chuck ने सारे cases को ऐर गहराई से study करना शुरू कर दिया और अब उसके बहुत सारा research Data हो गया था। क्योकी अमेरिकी साइटों से लेकर पानी के नीचे की गुफाओं तक सब कुछ, GPS coordinate कर देता है।

Chuck ने ये सब अपनी वेबसाइट पर release किया और उसने साइंस चैनल की Unexplaimed Files पर एक appearance के दौरान इसके बारे में बात की।

फिर उस शो के अगले सीज़न के लिए chuck को उसकी theory को और अच्छे से describe करने के लिए कहा, इसलिए फिर Chuck ने उस show का एक पूरा एपिसोड shoot किया।

 

और result यही है कि 37th Parallel  पूरे continent में एक UFO Highway या paramormal highway  की तरह है।

Alien Hunters को लगता है कि ये highway, वो Major Highway है जिसका use aircrafts करते हैं। ऐसा लगता है कि वो यहां से बाहर निकलते हैं और enter करते हैं।

 

 साइंस चैनल पर chuck की appearance के बाद एक हॉलीवुड producer ने उससे contact किया और बताया कि उसकी theory एक किताब और फिल्म के लिए एक अच्छा idea होगा।

 

न्यू यॉर्क टाइम्स के bestselling author की book ‘The 37th Parallel line’ publish की गई और फिलहाल उस पर  एक स्क्रीन प्ले भी लिखा जा रहा है।

 डेबी ने कहा कि अब वो जांच कर रही है कि दुनिया भर में 37the Parellel  पर कौन-सी घटनाएं घटी हैं, खासकर पानी के ऊपर होने वाले incidents.

Athens (एथेंस), ग्रीस, भी इसी line  पर आते है और ये North और south कोरिया के बीच dividing line भी है।

डेबी ने Farmington, मिसौरी के पास अपने परिवार के lake house में एक पार्टी के बाद 37 वें parellel पर खुद एक यूएफओ को देखा था – जो उसने उसी लाइन पर locate किया था।

Debbie के फोन में  एक App है, जो ये बताता है कि कौन से Planets इस वक्त visible है और दिखाई दे रहे हैं।

Debbie ने party के बाज अपनी वही app खोली तो फिर अचानक उसने चार stars की एक formation को देखा।

 वो छोटे stars थे, जिनकी चमक बढती ही जा रही थी। उनमें एक जो top left hand corner पर था, वो तेजी से सीधे ऊपर की तरफ चला गया, और उसके पिछे पिएच Top right और bottom left corner वाले stars भी उपर चले गए और bottom right star horizon के पार चला गया।

 

इसके बारे में उन्होने दुसरे experts से भी बात की और उन्हे ये देखने के लिए कहा। और पुछा कि उनके पास कोई Military या government projects है, जिसकी वजह से ऐसा हुआ हो। 

लेकिन उन्होने भी मना कर दिया और कहा कि वो नही जानते कि वो क्या था।  

 

चक और डेबी का कहना है कि उन्होंने हजारों पैरानॉर्मल cases की जांच की है और ये सिर्फ UFO नहीं है, बल्कि ये Aliens hunter की जोडी, भूत और Bigfoot यानी Yeti जैसे दिखने वाला creature भी देखे जाने की investigation करती है।

 

चक ने कहा कि उसे अपनी वेबसाइट के माध्यम से सप्ताह में तीन या चार ऐसे लोग contact करते हैं, जो उसे अपने alien experiences के फोटो और वीडियो को उसे Share करते है। 

बहुत सारी Bigfoots Sightings, UFO देखे जाने से जुड़ी हुई हैं और उसने Ghost investigation इसलिए शुरू की क्योंकि उसके पास अब लारे Equipments available थे।

किसी Crafts या entities को देखने के लिए trace evidence देखने होते है, जिसके लिए EMF instruments का use करते हैं, क्योंकि वो Electronic signatures छोड़ते हैं। और investigation से पता चला कि भूत भी electronic signature छोड़ते हैं। तो Chuck ने भूतो के बारे मेम भी research उसी instrument की मदद से करनी शुरू कर दी।

कभी-कभी जहां उन्हें भूत दिखाई देते हैं, हो सकता है कि वो भूत नहीं बल्कि यूएफओ हो।

 

भाई बहन की ये Alien hunters की जोडी जिसने Aliens के Existence का पता करने की ठान ली है, ऐसी ही एक Crazy Scientist Sibling जोडी हमें Krrish 4 में दिखाई दे सकती है।

ये Scientist Sibling, Krrish की Aliens से contact करने में मदद कर सकते है। और Krrish की villian से लडने में भी help कर सकते है।

 और ये भी हो सकता है कि ये crazy scientist sibling की जोडी का रोल negative role हो।

जिनके पास resources, Knowledge और Courage की कोई कमी नही होगी।

दोनो भाई बहन ने अपना पूरा वक्त जादू को ढुंढने और Aliens से contact बनाने में लगा दिया। ताकी वो भी krrish की तरह Superpowers ले सके। और Powerful बन सके।

और क्योकी दोनो Alien hunters, Aliens को hunt करने के साथ साथ, bigfoot यानी Yeti जैसे creaturs और भूतो में भी intrested है, तो हम उनका create किया गया एक बहुत ही खतरनाक Villain की expectation रख सकते है। जिसे हराना Krrish के लिए एक impossible task बन जाएगा।

37वीं Parallel line, दिसे UFO Highway बताया गया है, उसी line पर aliens के spaceship भी मिल सकती है। क्योकी उनकी theory के हिसाब ये किसी भी Paranormal object के लिए ये Parallel line आने जाने का रास्ता बन गया है, जहाँ से Aliens के Aircrafts अगर गुजरे तो उन्हे पता चल जाएगा।

और जैसे ही उन्हे UFO के गुजरने का Signal मिलेगा, वो दोनो उनसे Contact करने या उन्हें अपना message deliver करने की कोशिश करेंगे।

Krrish 4 की कहानी में इन Alien hunters की कहानी से inspired कोई characters या scene या plot हमें देखने को मिल सकता है।

 

और जैसा की हमने पहले आपको बताया कि ये Sibling जोडी Krrish के साथी भी बन सकते है। जो Krrish की superpowers पर research कर रहे होंगे और हर तरह से Krrish का साथ भी देंगे।

Smart, Quick और Scientific knowledge की superpowers के साथ इन दोनो siblings की नजरो से किसी का बचना मुश्किल होगा, और कुछ ऐसे ही वो दोनो Jaadu की spaceship को भी ढुंढ निकालेंगे, जो उसी UFO Highway से होकर गुजरेगी।

 

कहानी पसंद आए तो video को like, Share और comment जरूर करें।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Singham Again

Filmy दुनिया के दीवानों के लिए बाजीराव सिंघम, एक नाम ही काफी है, जो create कर देता है काफी सारे emotions को और साथ ही

Read More »
Rowdy Rathore 2,Akshay Kumar,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rowdy Rathore 2

इसी तरह शासन को कई तरह की सूचनाएं भी एसपी सिटी दफ्तर से लगातार भेजी जाती हैं, उन्हें संकलित करना और समय पर भेजना आरके

Read More »
Jawan

Jawan

Jawan जय मां काली! आया गोरखा! यह नारा है भारत ही नहीं दुनिया की सबसे बहादुर गोरखा regiment ka। १971 का भारत और पाकिस्तान के

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​