Khalnayak 2

1970s और 1980s में California के Los Angeles में MS-13 नाम का एक बहुत ही खतरनाक International Criminal Gang हुआ करता था। ये Gang Central America कि एक छोटी सी country El Salvadore (एल सल्वाडोर) में वहाँ दुसरी country से Permanently रहने के लिए आने वाले लोगों यानी Immigrants को protect करने के लिए बनाया गया था। लेकिन समय के साथ, MS-13 Gang एक traditional criminal organization में बदलने लग गई थी।  MS-13 को इसकी cruelty और 18th Street Gang के साथ इसकी rivalry से define  किया गया है।

 

Protection के लिए बनी इस Gang मे ज्यादा गरीबी और कम Police force से दुखी देश में आतंक मचा दिया था।

 

हालांकी शुरुआत में, MS-13 Young, छोटे मोटे crime करने वाले लोगों का एक group था, जो लॉस एंजिल्स में रहते थे। लेकिन उस वक्त लॉस एंजिल्स में immigrants के साथ भारी भेदभाव किया गया था, जिसकी वजह से वो Group MS-13 एक Traditional criminal gang में बदल गया था।

 

इस group का main motive सल्वाडोर के immigrants को लॉस एंजिल्स के दुसरे More established gangs से बचाना था। Immigrants जो mainly Maxico, Asia और Africa- America से आए थे। लेकिन इस Gang के तौर तरिके तब बदलने लगे जब Ernesto Deras (अर्नेस्टो डेरास) इसका leader बना, जो कि Salvadoran Special force का Member रह चुका था। अर्नेस्टो डेरास (Ernesto Deras) के Gang का leader बनने के बाद ये Gang traditional criminal organisation बन गया था।

Ernesto ने अपनी Military training का इस्तेमाल Ms-13 Gang को disciplined करने और उसके operations में सुधार करने के लिए किया। जिसके बाद MS-13 Gang और भी ज्यादा powerful होने लगा और इसके बाद ही 18th Street Gang के साथ MS-13 की rivalry की शुरूआत हुई थी। 

 

MS-13 और 18th street, दोनों Gangs शुरूआत में friendly हुआ करते थे, क्योंकि 18th Street Gang immigrants को शामिल होने की permission देने वाले कुछ Gangs में से एक था।

 

असल में उनके Friendly relationship के टूटने का कारण exactly किसी को नही पता है। कहानियों के कुछ versions में कहा गया कि एक लड़की को लेकर इन दोनों Gangs में लडाई हुई होगी और उस लडाई में, एक MS-13 Gang का गैंगस्टर मारा गया था, जिसके बाद उनकी Rivalry cycle शुरू हुई, जो जल्द ही दो gangs के बीच एक कडी दुश्मनी हो गई थी 

और दो criminal gangs के बीच की लडाई में Civilians पिस रहे थे। कोई उन्हे पकड नही पा रहा था और अगर पकडे जाते तो भी वो जेल से बाहर आने की Capability रखते थे।

 

कोई उनके Violence के रास्ते में नही आया, लेकिन फिर हुई इस Violence को पूरी तरह खत्म करके, लोगों को Justice दिलाने वाली एक और Gang की Entry!

 

Black Shadow Gang, एक Death Squad Group जिसे El Salvadore में ही बनाया गया था। Black Shadow Gang में ज्यादातर पुलिस और Military Men शामिल थे, जो Justice छिनने के लिए Criminals और Gangs के members को target बना रहे थे। Black shadow के नाम की पहली गुंज दिसंबर 1989 के आसपास लोगों तक पहुंची थी।  अप्रैल 1995 तक, Black Shadow ने कहा था कि उन्होने 17 लोगों को मार डाला था, और ये दावा करते हुए कि, मारे गए लोग criminals या Ms-13 Gang के members थे और अल सल्वाडोर की सरकार का कहना है कि Black shadow group उनके control में नहीं था।

 

अगर cruelity की बात करें तो, black shadow के Police और Militery men members की dark और evil side का सामना criminal gangs को करना पडा था।

Black Shadow के members आम तौर पर victims की आंखों पर पट्टी बांधकर, उनके हाथ को उनकी पीठ के पीछे बांध देते थे। कई घंटों के torture के बाद, अक्सर उनके हाथ, जीभ, दांत और Body के कई parts को हटा लिया जाता था। Rifles और machine guns के साथ उनकी खोपड़ी को करीब से shot किया जाता था और उसके बाद victims  के शरीर पर clear cut messages लिखे गए थे, जैसे “इस idiot को slow death का सामना करना पड़ा”,

और अलग अलग तरह की insults जो उनके gangs के लिए होती थी।

 

Black Shadow operatives, अपने चेहरे और शरीर को छुपाकर रखते थे, और उनके costumes भी Same हुआ करते थे। और उनके बारे में Full disclose होने बचने के लिए, और अपने मिशन को बिना किसी रूकावट के पूरा करने के लिए बिना लाइसेंस वाले vehicles को dark windows के साथ इस्तेमाल करते थे।  

 

Black Shadow की कहना था कि, उन्होंने उन लोगों को मार डाला, क्योंकि पुलिस कानूनों को लागू नहीं कर पा रही थी और violence की limits पार हो चुकी थी। इसलिए अब जो वो कर रहे थे, इसे वो Criminal gangs के खिलाफ Social cleansing campaign कहेंगे।

 

Black shadow को असल में 1990s की शुरुआत में अल सल्वाडोर की Authorities ने MS-13 के violence की powers के भारी pressure को हटाने के लिए बनाया गया था।

और इस तरह की Situation को देखकर, Black shadow ने MS-13 और 18th Street gang के Member को target बनाना शुरू किया। ताकी जल्द से जल्द उनकी सत्ता को हटाया जा सके और एक point पर Black shadow का खौफ इतना फैल गया कि अब Gang members से लोग नही बल्कि Black shadow से Gang members डर रहे थे।

 

MS-13 gang के Members , कुछ मामलों में, Black Shadow Gang के हाथों मरने के डर से American judges से उन्हें शरण देने के लिए Request करने लगे थे। Black Shadow के justice लेने के तरिके और Dangerous होते जा रहे थे, कि उन्हे death squad के रूप में जाना जाने लग गया था।

लेकिन दुसरे gangs की तरह civilians को कभी black shadow से डर नही था, बल्कि Black shadow ने तो उन्हे protection provide किया था।

 

2014 में, जिस साल Black shadow फिर से बनाया गया, M16 Asaault Rifles के साथ सभी काले कपड़ों में सजा death squad के members ने सात लोगों के एक घर पर छापा मारा, जिनमें से चार MS-13 के members थे।  Black Shadow ने उन चारों Members को पकड़ लिया और फिर उनका cruel torture शुरू किया गया।

 

फिर चारों के सिर के पिछले हिस्से में गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई। ये Time period MS-13 Gang से merciless Revenge लेने का था और एक के बाद एक Attacks होते गए, ताकी gangs को सोचने समझने का वक्त ही ना मिले।

 

Attack के कुछ दिनों बाद, MS-13 के members को “पांच दिनों के अंदर वहाँ से जाने या फिर मौत का सामना करने” की धमकी के posters को हर जगह फैला दिया गया।

मार्च 2016 में, black shadow के members ने चार MS-13 gang के members को घेर लिया और उन्हें एक Pickup में पीछे डाल दिया। फिर उन्हें एक फ़ुटबॉल मैदान में ले जाया गया, जहाँ उनके सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी गई और उनके शरीर को मैदान में ही छोड़ दिया गया।

 

25 जनवरी 2019 को MS-13 के दो members की हत्या कर दी। पहला की पुलिस को लाश मिली, जिसके हाथ उसकी पीठ के पीछे बंधे हुए थे, पैर एक साथ बंधे हुए थे, गला दबा हुआ था, और उसके सिर में एक गोली लगी थी।  और body के बगल में एक sign था, जिसमें लिखा था ” MS- 13 के चूहो, तुम्हारा वक्त खत्म!” और कुछ इसी तरह की condition में दुसरे की लाश मिली थी।

 

घर में घुसकर Attack करने से लेकर सड़कों पर अचानक हुए murders तक, black shadow अपने मिशन को बिना किसी दया के अंजाम दे रहे थे। जिसके लिए वहाँ की कुछ authorities grateful भी थी।  यहां तक ​​कि अल सल्वाडोर ( El Salvador) के National Assembly के head ने भी ये Admit  किया था, कि Morally वो इस तरह के justice का support करते है, क्योंकि वो सब लोग हर कदम पर crime से थक चुके थे। और देखा जाए तो Black Shadow के अलावा Ms-13 Gang और बाकी के Gang members को और कोई नही मिटा सकता था।

 

बेशक Black shadow ने अपनी cruelty‌ से लोगों को justice दिलाया और उन्हे criminal organizations के खतरे से बचाया, लेकिन फिर भी बहुत से लोगों की उनके Justice लेने के तरिको के बारे में mixed feelings हैं। क्योंकी जो तरिका Gang members का था, उससे कही ज्यादा खतरनाक Black shadow थे। जो चाहे criminal की ही क्यों ना हो, लेकिन Murders की वजह ये खुद भी criminals तो बन ही गए थे और दुसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी थे, जो सिर्फ Black shadow के motives को देखते हुए उन्हे अपना Hero, अपना Saviour मानते थे और कुछ लोग भले ही उनकी बहादुरी को Appreciate कर रहे थे, लेकिन फिर उन्हें bkack shadow के कुछ Actions लापरवाह और बहुत ही Dangerous लगी थी। लेकिन इसमें कोई doubt नही है, कि इन black shadow ने दुनिया पर एक बहुत बड़ी छाप छोड़ी है – अब वो चाहे अच्छी हो या बुरी।

 

तो जिस तरह से Khalnayak को मारने के लिए, और खलनायकों को तैयार किया गया था, तो ऐसी ही कोई कहानी या plot या Gangs की लडाई हमें Khalnayak 2 में देखने को मिल सकती है।

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Mr. India 2

Mr India 2

जब बात आती है हिंदी सिनेमा के साइंस फिक्शन फिल्म के बारे में तो सबसे पहले एक ही नाम याद आता है और वो है

Read More »

Tridev 2

90 ka dasak uttar pradesh ke liye khatre se kam nhi tha kyuki uss waqt chaaro taraf sirf ek hi naam mashoor tha aur wo

Read More »

Gadar 2

Aaj India ke paas Jo bhi hai wo sayad aaj nhi hota agar batwaare ko rok diya gaya hota toh, Sardar Vallabhbhai Patel ne kaha

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​