Bholaa

Bholaa

Nagpur के Kasturba Nagar में हर चलता फिरता इंसान इस डर में जी रहा था की कहीं Akku Yadav कि नज़रे उनके घर पर ना पड़ जाये l एक इंसान से डर कर Maharashtra के Nagpur ज़िले के Kasturba Nagar की Basti का हर इंसान अपनी चुप्पी बनाए बैठा था l उसका नाम सुनते ही लोग अपने आप को अपने घरों में कैद कर लेते थे l कहीं उनकी बेटी पर आज उसकी नज़रे ना पड़ जाये इसलिए माता पिता ने अपनी बेटियों को school भेजना छोड़कर कच्ची उम्र में ही उनकी शादी करना सही समझा l

Kasturba Nagar के 25 परिवारों ने अपनी बस्ती और घर ऐसे छोड़ दिए थे जैसे उस area में किसी जंगली जानवर ने कब्जा कर लिया हो l Akku Yadav से बस्ती के सभी लोग डरते थे l पर 200 महिलाओं ने 13 August 2004 को एक court room में जो किया इसकी कहानी की शुरुआत हुई 1970 में, जब Bharat Charan Yadav aka Akku Yadav का जन्म एक ग्वाले के घर में हुआ l Akku शुरुआत में बिल्कुल एक आम बच्चा था पर तभी उसके पिता की मृत्यु हो गई l उसके दो भाई पहले से ही गलत रास्ते पर चल रहे थे, वह local criminal थे l उन्हीं के कदमों पर चलते हुए Akku Yadav का भी बर्ताव धीरे-धीरे बदलने लगा l लोगों को बीच रास्ते रोक कर उनसे पैसे माँगना माना करने पर उनको डराना धमकाना yah सब कुछ मन लो Yadav के लिये आम सी चीज़ हों चुकी थी l धीरे धीरे उसने अपनी एक gang भी बना लीं थी जिनके साथ मिलकर वह बस्ती वालों से ज़बरदस्ती पैसे वसूलने का business में लग चुका था l सिर्फ़ 21 साल की उम्र में उसने अपने सबसे पहले और सबसे घिनौने crime को अंजाम दिया l

Yadav और उसकी gang चोरी के intention से एक construction site पर गए थे जब उन्हें वहां एक young couple दिखाई दिया l उसने लड़के के साथ मार पीठ करी और अपनी gang के साथ ल़डकि को molest किया l लड़के ने वहां से किसी तरह भाग के सीधा police complaint दर्ज करायीl पर akku yadav जलद ही बाहर आ गया और फिर बस्ती में आतंक मचाना शुरू कर दिया l बस्ती में 6:00 बजे के बाद किसी की बाहर आने की हिम्मत नही हो रही थीं l Kasturba Nagar में Yadav जैसे एक criminal से इतना डर था , पर police भी ये सब देखते हुए अनदेखा कर rahi थीl

इन सब के बीच वहां की एक local-ite जिनका नाम था Asha Bhagat , Kasturba Nagar में अपना alcohol का business चलाती थीं l वहां के लोग और local criminal में Asha ताई एक saviour कि तरह थीं l उन्होंने वहां के लोगों के साथ मिलकर akku yadav को मारने का plan बनाया l पर akku निकलने में कामयाब रहा l अब Yadav को Asha से बदला लेने का एक बहुत ही solid reason मिल चुका था l उसने 8 June को आशा भगत की हत्या कर दी l police ने Yadav। को yadav Ko सलाखों के पीछे तो डाला था लेकिन सिर्फ 10 महीनें में उसने बस्ती में फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया l

ऐसा कहा जाता है की Kasturba Nagar में हर एक घर को छोडकर दूसरे घर में rape victim हैं l 10- 12 साल से लेकर 7 महीने pregnant औरत को भी अपना शिकार बनाया l लोग FIR दर्ज करवाने जाते तो थे, लेकिन उनकी मदद करने की बजाय police यह खबर Yadav को देतीं l जिसकी वज़ह से यह सारे victims के मन में डर बस गया था l पर 2004 में Usha Narayan नाम की एक महिला ने देखा की उनके neighbour के घर के बाहर Akku Yadav और उसकी gang Khade हैं l और वह बार-बार अंदर बाहर कर रहे है lदूसरे दिन जब यह पता चला कि उस महिला को molest किया है तब Usha ने police complaint दर्ज करने के लिए उस victim को encourage किया l इस बात की ख़बर जब yadav ko लगी तो उसने Usha Narayan के घर आकर उन्हें बहुत abuse किया l वो वहां उन्हें मारने के इरादे से आया था l लेकिन Usha Narayan घबराकर हर मानने वालों मे से नहीं थी उन्होंने अपने kitchen से दरवाजे तक gas cylinder लाकर रख दिया और akku yadav को माचिस जलाने की धमकी दी l Yadav अपने साथियो के साथ वहां से भाग निकला l लेकिन usha tai के इस एक काम से सभी को इतनी हिम्मत मिली ki लोगों ने Yadav का ghar जला दिया l ये Dekhkar Yadav ने khud surrender kar दिया क्युकी अब तक उसका police station से एक पक्का रिश्ता बन चुका था l अपनी safety के खातिर kiya gaya ये surrender Yadav को बहुत भारी पड़ने वाला था l 13 August 2004 को Yadav के लिये bail के लिए Court में पेश किया जाने वाला था l पर Kasturba Nagar की 200 महिलाओं ने 15 minute में अपने दर्द को खत्म करने के लिए Yadav पर हमला कर दिया l open court में Police officers की मौजूदगी में ये पूरी घटना हुई l पर कोइ भी भीड़ को सम्भाल नहीं पाया l अंधेरी गलियों में किए हुए जुर्म की सजा दिन के उजाले में Nagpur Court के फर्श पर Yadav को दी गई l

ऐसे ही criminal की कहानी होगी Ajay Devgan की आने वाली film Bhola.

Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.

Apoorva.

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

DON 3

Don 3

मोहम्मद शहाबुद्दीन, सिवान के सबसे बड़े don, दो बार MP रहे और 4 बार राज्यसभा के लिए चुने गए । इनके ऊपर 40 ज्यादा murder

Read More »

Ganapath

अंतिम पंघाल अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय लड़की बनीं। उन्होंने 18 अगस्त 2022 को बुल्गारिया के सोफिया में 53

Read More »
Brahmastra 2

Brahmastra 2

जब कोई एक्टर या एक्ट्रेस किसी कैरेक्टर को शिद्दत से निभाते है तो कई बार ऐसा होता है कि, फिल्म तो खत्म हो जाती है

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​