आजकल के parents अपने बच्चों नाम बहुत सोच समझकर नाम रखते हैं। मतलब बड़े होकर बच्चे अपना और उनका नाम रोशन करें। पर चिंकी मिंकी नाम रख कर भी आप सोशल मीडिया स्टार बन सकते हैं। वैसे यह example नहीं था, यह चिंकी मिंकी सच में एक सोशल मीडिया स्टार है। अरे आपको नहीं पता, यह दोनों जुड़वा बहने हैं जो हमेंशा हमें confused कर देती है। मतलब पहले तो बताती हैं कि,” हम आपका confusion दूर करते हैं, पर असल में यह जानबूझकर हमें कंफ्यूज करती है।
तो हम जिस चिंकी-मिंकी की बात कर रहे हैं उनका असली नाम है सुरभि और समृद्धि मेहरा। और सुरभि समृद्धि से 1:30 मिनट बड़ी है। वैसे चिंकी का नाम सुरभि है और मिंकी का नाम समृद्धि। इन्होंने अपने नाम के आगे यूट्यूबर, टिकटॉकर, सोशल मीडिया स्टार, एक्टर ऐसे बहुत सारे titles एक-एक करके जोड़ दिए हैं। और इनका एक और सपना है और उसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे। अभी थोड़ा चिंकी मिंकी के बचपन में जाते हैं।
चिंकी मिंकी आज 24 साल की है। इनका जन्म 27 दिसंबर 1998 में यूपी के नोएडा में हुआ। अब यह बचपन से ही क्यूट, चुलबुली थी पर इसका मतलब यह नहीं है ना कि बचपन में ही इन्होंने तय कर लिया कि मैं टिकटोकर बनूंगी, मैं स्टार बनूंगी।
पहले इन दोनों ने अपनी पढ़ाई माउंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल नई दिल्ली से पुरी की। और फिर इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज शेख सराय, नई दिल्ली से ग्रेजुएशन पूरा किया।
वैसे यह आज की पॉपुलर टिकटॉकर, अपने जुड़वापन काफी फायदा उठाती थी। मतलब स्कूल में टीचर्स को यह आसानी से फंसा सकती थी क्योंकि इन दोनों बहनों में से कौन चिंकी है कौन मिंकी है, किसी को भी समझ में नहीं आता था। इसी चक्कर में यह काफी ज्यादा मस्ती भी करती थी, मार भी खाती थी, डांट भी पड़ती थी। आख़िर में वह teachers ही कंफ्यूज हो जाते थे कि उन्होंने किसी डांटा है और क्यों डांटा है। So cool ना!
इतना ही नहीं बल्कि 1 दिन स्कूल में एग्जाम थी और यह दोनों आगे पीछे बैठी थी। अब चिंकी को जो जवाब आ रहे थे वह मिंकी को नहीं आ रहे थे। तो फिर इन्होंने कुछ जुगाड़ करने का प्लान बनाया। फिर चिंकी आगे गई और टीचर से कहा कि,” मैं मुझे वॉशरूम में जाना है” क्योंकि 10 मिनट बाद में मिंकी पर आने वाली थी। फिर यह दोनों एक साथ वापस आई और उन्होंने अपनी पोजीशन बदल दी। मतलब मिंकी की जगह पर चिंकी बैठी और चिंकी की जगह पर मिंकी। Can you imagine?
यहां पर टीचर को इन्होंने उल्लू बनाया और यह दोनों एक दूसरे का पेपर लिख रही थी। एक दूसरे का मतलब जो answers मिंकी को आ रहे थे वह चिंकी को नहीं आ रहे थे, तो फिर मिंकी ने बाकी के answers लिख दिए। और इसी तरह यह दोनों एग्जाम पास कर गई। अगर आज वो टीचर यह बात सुनेगी तो क्या कहेंगी? मतलब इन से स्कूल में या कॉलेज में लोग जलते होंगे क्योंकि इतना फायदा जो हो रहा था।
वैसे इन दोनों का दिल भी धडका था जब यह दोनों 9th standards में थी। पर ताज्जुब की बात यह है कि यह दोनों भी एक ही लड़के से प्यार नहीं करती थी बल्कि अलग-अलग लड़कों से प्यार करती थी। Thank god! पर फिर इनकी बात नहीं बनी और दोनों का भी 10th standard में ब्रेकअप हो गया।
अब एक और इंटरेस्टिंग बात यह है कि कभी-कभी जब यह अपने बॉयफ्रेंड से बात करती थी और मिंकी को गुस्सा आता था और वह बोर होती थी, तो वह चिंकी को फोन देती थी और बात करने के लिए कहती थी। क्योंकि दोनों की आवाज तो एक जैसी थी। किसी को क्या समझ में आएगा कि फोन पर कौन बात कर रहा है। कभी अगर चिंकी बोर हो गई तो मिंकी बात करती थी। इसी तरह से आपस में जुगाड़ कर लेती थी। आप देख रहे हैं ना, जुड़वा होने के फायदे।
जब यह अपने third year में थी, तो यह side by side बीपीओ कंपनी में जॉब करती थी एक OLX कंपनी में करती थी, तो एक Justdial में और उस वक्त उनकी सैलरी 11000 के आसपास थी। पर side by side वह दिल्ली में fashion influencer के तौर पर भी अपनी कुछ वीडियोस बनाती थी, लोगों को सिखाती थी कि कैसे फैशन किया जाए, क्या पहनना चाहिए, क्या नहीं। और एक ही कलर के कपड़े पहनती थी, तो लोग तारीफे भी करते थे।
फिर उन्होंने उस नौकरी से resign किया और वह सोच रही थी कि आगे क्या करना है। फिर दोनों के दिमाग में आईडीया आया कि मॉडलिंग से यह लोग स्टार्ट कर सकते हैं। फिर आगे कुछ मॉडलिंग एजेंसी में इन दोनों ने अप्लाई किया, इन्हें छोटे-मोटे offers आने लगे । धीरे-धीरे करके
फिर उन्होंने सोचा कि यह creative field बहुत अच्छा लग रहा है, तो क्यों ना कुछ अलग करें। इसलिए साल 2016 में इन्होंने अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल खोला। चैनल पर इन्होंने जो पहला वीडियो Upload किया था, वह था चिंकी मिंकी झाबुआ इंदौर vlog, जिसे लाखों views मिले।
Glamour की दुनिया में अब वो कदम रख चुकी थी, अच्छे खासे फॉलोअर्स मिल रहे थे। पर फिर भी यह बाकी लोगों के comparison में थोड़ी पीछे थी। फिर उन्होंने जबरदस्त वीडियो बनाकर डांस, कॉमेडी वीडियोस बना कर अपलोड करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे likes मिलने लगे और फिर हिम्मत मिली कि, वह इस दुनिया में कुछ कर सकती है।
फिर इन्होंने धीरे-धीरे करके अपने ड्रेसिंग स्टाइल के ऊपर भी काम करना शुरू कर दिया। वो हर वीडियो में सेम ड्रेस पहनने लगी क्योंकि वह जुड़वा है।
वैसे जब भी चिंकी मिंकी से पूछा जाता है कि, वह glamour industry में काम कर रही है, तो क्या उन्हें किसी ने अपोज किया? किसी ने ऐसी सलाह दी कि नहीं भाई मत जाओ? तो इस पर चिंकी मिंकी कहती है कि, नहीं उनकी मॉम जो है वह काफी सपोर्टिव है और वह हमेशा तो नहीं पर कभी कभी उनके साथ सेट पर जाती है और वो रिलेटिव्स के ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं देती।
वैसे अगर बात की जाए कन्फ्यूजन की तो किसी शूट के दौरान चिंकी मिंकी सेट पर पहुंची और डायरेक्टर उन्हें स्टेप्स बता रहे थे कि कौन आगे आएगा, कौन पीछे जाएगा। इसके लिए उन्होंने स्वीटी और मीठी ऐसे दोनों नाम रखे थे, पर वह दोनों जुड़वा होने के कारण इतना कन्फ्यूजन हो रहा था कि, डायरेक्टर ने जिसे स्वीटी कहां, वो मीठी थी। फिर सब लोग चिल्लाने लगे कि, यह स्वीटी नहीं है, मीठी है और सब हसकर लोटपोट हो गए। अगर आप उस डायरेक्टर के expressions देखोगे, तो हंसोगे क्योंकि लास्ट मिनट तक उसका कन्फ्यूजन दूर ही नहीं हुआ।
यह कन्फ्यूजन तो हमारे मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को भी हुआ था। दरसल यह बात लाल सिंह चड्ढा फिल्म के दौरान की है, जहां पर चिंकी और मिंकी को मौका मिला आमिर खान के साथ मिलने का। चिंकी और मिंकी के साथ उनकी 45 साल की मां भी वहां पर पहुंची। आमिर खान ने बहुत ही politely उन दोनों के स्टाइल को पसंद करते हुए उनकी तारीफ की। पर तब आमिर खान के चेहरे पर ऐसे expressions थे कि,” मैं अभी किस से बात कर रहा हूं चिंकी से या मिंकी से?”।
क्योंकि यह दोनों एक ही कलर के कपड़े पहनती है, एक ही हेयर स्टाइल करती है, इनकी आवाज भी सेम है, तो कैसे समझ आएगा? मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी फेल हो गए। पर चिंकी और मिंकी बताती है कि यह उनकी लाइफ का बेस्ट मोमेंट था।
चिंकी और मिंकी YouTube और टिक टॉक पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अभी तो वह इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा एक्टिव है। तो लोगों को यह समझ नहीं आता कि वह content कहां से ढूंढती है? तो चिंकी मिंकी ने कहा कि उनके जो कुछ रियल लाइफ incidents होते हैं वह उसी पर अपना वीडियोस बनाती है। पहले तो उनकी वीडियोस पर 100 views ही आते थे। धीरे-धीरे करके views बढ़ने लगे।
वैसे इन्ही वीडियोस की वजह से उन्हें और ज्यादा वायरल होने का मौका मिला क्योंकि उस वक्त उन्हें द कपिल शर्मा शो में जाने का मौका मिला।उन्हें एक ईमेल आया था जिसमें द कपिल शर्मा शो ऑडिशन के बारे में बताया गया। फिर क्या, यह दोनों पहुंच गई द कपिल शर्मा शो का ऑडिशन देने और वहां पर इनका सेंस ऑफ ह्यूमन और स्टाइल देख कर सब लोग हैरान हो गए और फिर इन्हें मौका मिला शो में परफॉर्म करने का। वहां से यह काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई।
अब इतना अच्छा खासा ब्रेक मिलने के बाद इन दोनों को बॉलीवुड स्टार बनना है और उसके लिए वह जी तोड़ मेहनत कर रही है। वैसे बॉलीवुड स्टार से बनने के लिए अब इनकी मुलाकात बड़े-बड़े stars से तो होती रहती है। वैसे जैकलिन फर्नांडीस ने भी इन दोनों को 2017 में रिलीज हुई उनकी फिल्म जुड़वा 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बुलाया था, तब यह दोनों दिल्ली से मुंबई चली गई थी और उन्होंने काफी इंजॉय भी किया।
धीरे-धीरे करके यह सक्सेस हासिल कर रही है, तो इंटरव्यूज तो होंगे ही। इन्हें इवेंट पर भी बुलाया जाएगा। ऐसे ही है एक शहर गई थी एक इवेंट के दौरान, जहां कई experiences शेयर करते हुए चिंकी मिंकी ने कहा कि, जब वह मध्य प्रदेश की बालाघाट city में आई थी, तब उनके साथ एक हादसा हुआ था। वह जब stage पर एंट्री करने वाली थी तब फायर क्रैकर्स ऐसा कुछ burst हुआ और जिसमें उनका लहंगा, चुनरी थोड़ी सी जल गई और उनका बाया हाथ जल गया। तो उनके लिए बहुत ही भयानक experience था, पर वहां के लोगों ने उन्हें इतना ज्यादा प्यार दिया, वो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।
तो यह सब देखकर ऐसा हो सकता है कि, आने वाली जुड़वा part 3 में ऐसी दमदार जोडी देखने को मिल सकती हैं, जो जुगाड़ करके famous होगी।