Bholaa

Thumbnail: हिल गया America

आज की कहानी अमेरिका की Alcatraz jail से है, जिसके बारे में अमेरिका यह कहता था कि इस जेल को कोई नहीं तोड़ सकता, लेकिन Frank Lee Morris or Angling भाइयों ने 12 june, 1962 को Alcatraz जेल को तोड़कर पूरे अमेरिका को हिला दिया और जब इस जेलब्रेक की खबर Alcatraz जेल के गार्ड्स को लगी, तो Alcatraz जेल में पहली बार सायरन बजाया जाता है, जो कि आज से पहले कभी नहीं बजाया गया था, क्योंकि आज तक कोई भी कैदी जेल से बाहर ही नहीं जा पाया था। लेकिन ऐसा नहीं है कि उस जेल से पहले किसी ने भागने की कोशिश नहीं की बल्कि इससे पहले 31 कैदी अलग-अलग क्षेत्रों में से 12 बार उस जेल से भागने की कोशिश कर चुके थे.मगर इन सभी का 31 कैदियों में से 21 को पकड़ लिया गया, 6 को गोली मार दी गई और दो कैदी पानी में डूब कर मर गए। इसके अलावा दो कैदियों को मौत की सजा सुनाई गई और उन्हें गैस चेंबर में डालकर मौत दी गई क्योंकि उन दोनों कैदियों ने जेल से भागने के दौरान दो गार्ड्स की हत्या कर दी थी। पर साल 1934 में जेल खुलने के बाद यह पहली बार हुआ था कि कोई कैदी जेल तोड़कर भाग गया हो और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी। फिर जब यह खबर Alcatraz जेल के जेलर तक पहुंची, तो जेलर के भी हाथ पैर फूल गए। क्योंकि जिस जेल को खासकर इसलिए बनाया गया था कि उसमें से कोई भाग नहीं सके और फिर भी अगर कोई कैदी वहां से भाग जाए तो आप उस जेलर की हालत समझ सकते हैं। खैर, इसके बाद फौरन उस पूरे जेल और टापू का कोना-कोना छान मारा गया, मगर उन तीनों में से कोई भी नहीं मिला, उसके बाद frank Morris और Angling भाइयों के सेल को खंगाला गया, तो वहां पर एक और चौंकाने वाली चीज मिली, उन्होंने देखा कि उन तीनों के सेल के पीछे की जो दीवार है उसमें नीचे की तरफ एक बड़ा सुराग है और वह सुराग इतना बड़ा था कि कोई भी इंसान उसमें से बड़ी ही आसानी के साथ आर पार हो सकता था, फिर वहां के गार्डों ने बाकी के कैदियों के सेल को भी खंगालना शुरू किया और जब वह गार्डस west के सेल में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसके सेल के पीछे भी ठीक वैसा ही सुराख है जैसा कि frank Morris और Angling भाइयों के सेल में था, उसके बाद ऐलन वेस्ट को उठाया गया और पूछताछ शुरू की गई, पहले तो उसने ना ना किया मगर जब जेल अथॉरिटी ने उससे कहा कि अगर वह सरकारी गवाह बन जाए तो उसे जेल से भागने की कोशिश में जो सजा मिलनी है उसे माफ कर दिया जाएगा, तो एलेन ने भी सोचा कि वह पकड़ा जा चुका है और अब उसके पास कोई रास्ता भी नहीं है, इसलिए वेस्ट ने पूरी कहानी उनके सामने रखदी और पूरी कहानी यह थी कि जब 2 साल पहले जनवरी 1960 में frank Morris Alcatraz jail आया, तो शुरु से ही उसके दिमाग में इस जेल को तोड़कर भागना है, उसके बाद उसकी मुलाकात वेस्ट से होती है और फिर Angling भाइयों से क्योंकि frank दोनो भाइयों को पहले से ही जानता था, इसलिए वह उन्हें भी अपना प्लान बताता है और उन तीनों को भी अपने प्लान में शामिल कर लेता है, इसके बाद यह लोग Alcatraz जेल से बाहर निकलने का तरीका ढूंढने लगते हैं। जैसा कि मैंने आपको कहानी में पहले बताया था कि वेस्ट जो है वह जेल में साफ सफाई का काम करता था तो इसी साफ सफाई के दौरान एक बार उसे बी ब्लॉक की सेल के ऊपर जो छत था उसमें एक वेंटिलेशन होल मिलता है, जो कि सीमेंट से सील नहीं था और उसमें जो जाली लगी थी उसे अगर किसी तरह हटा दिया जाता तो वह उस वेंटिलेशन के जरिए जेल के बाहर बड़ी ही आसानी से निकल सकते थे। उसके बाद यह बात Allen west frank Morris को बताता है। पर यहां दिक्कत यह थी कि यह जो वेंटिलेशन होल था वह बी ब्लॉक में था और उस वक्त Allen और Anglin भाइयों का सेल तो b ब्लाक के ग्राउंड फ्लोर पर थे, मगर जो morris था, वह उस वक्त वक्त जेल के दूसरे ब्लॉक में था तो बाद में इसीलिए ही morris जेल प्रशासन से अपनें सेल को बदलने की अनुमति मांगी, ताकि वह वहां से भाग सके। दिसंबर 1961 में जब morris को भी बी ब्लॉक में एलेन वेस्ट के बगल वाली सेल में भेज दिया गया तो उसके बाद अब इन चारों ने इसके आगे के प्लान पर काम करना शुरू किया और अब उनका यह था कि किसी तरह भी ब्लॉक के सेल के ऊपर पहुंचा जाए। क्योंकि तभी वहां से छत पर लगी उस वेंटीलेशन तक पहुंच सकते थे, मगर वहां तक पहुंचने के लिए सबसे पहले तो उन्हें अपने सेल से बाहर आना था और बाहर आने के लिए उन्हें जेल के गेट पर लगे सरिए को काटना पड़ता, पर उस जेल में जो सरिए लगे थे वह मजबूत स्टील से बनी थी जिसे की आरी से भी काट पाना मुमकिन नहीं था और एक बार को अगर वह उसे काट भी देते तो भी वह गार्डों की नजर से नहीं बच सकते थे जो कि दिन-रात पूरी गैलरी में पहरा देते रहते थे। इसी उधेड़बुन के बीच 1 दिन उनकी नजरों ठीक पीछे बनी गैलरी पर पड़ी, जिसमें की काफी सारी पाइप लगी हुई थी जो कि कैदियों के सेल में पानी पहुंचाने और टॉयलेट में इस्तेमाल होती थी। तो यह देखने के बाद ये तय किया गया कि वो इन्हीं पाइपों के जरिए सेल के ऊपर जाएंगे मगर उसके लिए उन्हें पहले उस गैलरी में जाना था और सेल के गेट के जरिए गैलरी तक पहुंचना मुमकिन नहीं था, तो अब जो एकमात्र रास्ता बचा था वह था सेल के पीछे बनी दीवार जो कि 8 इंच मोटी थी। उनका प्लान बना की किसी तरह दीवार में एक सुराग बना दिया जाए तो वह उसके जरिए उस गैलरी में पहुंच सकते थे, जो कि ठीक उस दीवार के पीछे थी। मगर इतनी मोटी दीवार में छेद करना बहुत ही मुश्किल था। उसके बाद उन्होंने देखा कि उस दीवार के नीचे की तरफ एक छोटी सी 6 बाय 9 इंच की खिड़की है तो उन्होंने सोचा कि अगर किसी तरह खिड़की का साइज चौड़ा कर दिया जाए तो वह इसमें से आसानी से बाहर निकल सकते हैं, फिर इसके बाद उन लोगों ने जेल से चोरी छुपे पुराने आरी के ब्लेड चम्मच चुराने शुरू किए और इसमें जेल के कई कैदियों ने भी उनकी मदद की और फिर उन ब्लेडओ और चम्मचओ की मदद से morris, West or Angling भाइयों ने अपनी अपनी दीवारों को रोज खोदना शुरू कर दिया। यहां तक कि उन्होंने खराब वेक्यूम क्लीनर के जरिए एक ड्रिल मशीन तक बना ली और फिर उसकी मदद से दीवार में छेद करने लगे। मगर जब भी वह चारों अपनी पीछे की दीवारों को तो जाहिर सी बात है कि इसमें आवाज भी होती, तो उससे बचने के लिए वो ये खुदाई का काम तब करते… जब रात को खाने के बाद जेल में एक डेढ़ घंटे का म्यूजिक टाइम होता और उसका फायदा यह होता कि म्यूजिक की आवाज में उनका यह दीवार खोदने का शोर गुम हो जाता, उसके बाद यह चारों अगले कई महीनों तक रोज रात को दीवार खोदते, पर क्योंकि यह लोग सेल की दीवार को अगले कई महीनों तक खोद रहे थे, तो यहां पर एक चीज का डर था और वह यह था कि अगर कोई भी गार्ड यह देख लेता की दीवार में कोई गड़बड़ है तो उनका यह प्लान फेल हो जाता। उसके लिए उन्होंने क्या किया कि वह इस दीवार को अपने सेल में रखी किसी चीज से ढक देते और बाद में उन्होंने कार्डबोर्ड यानी गत्ते की मदद से उस खिड़की जैसी हूबहू एक नकली खिड़की बनाई और फिर उसे सेल से मिलते रंग से पेंट कर दिया। उन्हें पेंट ढूंढने में भी कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि ऐलन ही सेल में पेंट का भी काम करता था तो उसी पेंट से उन्होंने उस गते को भी रंग दिया। अब उन्हे जब भी दीवार खोदनी होती तो उस गते को हटाते और फिर काम होने के बाद उसे वापस चिपका देते और दूर से देखने में वह हूबहू असली खिड़की जैसी लगती। खैर, कुछ महीनों बाद एक-एक कर चारों ने अपने सेल के सुराग को इतना चौड़ा कर लिया था कि वह अब इस सेल से आराम से बाहर निकल सकते थे। अब वो उस सेल से तो बाहर निकल जाते और गैलरी में पहुंचकर पाइप के जरिए ऊपर भी आ जाते और फिर छत की वेंटिलेशन होल के जरिए जेल के बाहर ऊपर छत पर भी पहुंच जाते। मगर उसके बाद जो सबसे बड़ी दिक्कत थी वो था Alcatraz जेल के चारों तरफ का समुंदर, पर उसके लिए frank Morris के पास पहले से ही एक प्लान था, अब वह प्लान क्या था? यह तो मैं आपको अपनी नेक्स्ट वीडियो में बताऊंगा तब तक आप मुझे कमेंट सेक्शन में बताओ कि आपको अब तक की यह कहानी कैसी लगी है।

Divanshu

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Sultan 2 , Salman Khan Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Sultan 2

India की पूरी sports faculty, 23 मई को सदमे में चली गई थी और किसी को विश्वास ही नही हो पा रहा था, जब कुश्ती

Read More »
Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

कौन है पहली female BSF Officer?   बीकानेर की एक बडी Joint family में एक लडकी का जन्म हुआ, जिसने बडे होकर अपने परिवार और

Read More »
Khalnayak 2 Sanjay Dutt, Jackie Shroff, Tiger Shroff, Madhuri Dixit, By Kiran Yadav bollygardstudioz.com

Khalnayak 2

Aapne don के बारे में तुम कई बार सुना होगा गुंडे बदमाश इत्यादि इन सब से internet भरा पड़ा है पर आज हम आपको जैसे

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​