Beta 2

“सास हुई सोशल मीडिया पर फेमस!”, यह सुनकर दुनिया की तमाम सासे खुश हुई होंगी। पर‌ इस सास को फेमस कराने में किसका हाथ है पता है? उसकी बहू का। अब यह सुनकर तमाम सासे चकरा गई होंगी क्योंकि एकता कपूर की टीवी सीरियल कहानी घर घर की जैसे ही हर घर में ज्यादातर सास बहू का टशन‌ ही चल रहा होता है। और शायद‌ सास कभी समझ ही नहीं पाती कि,”सास भी कभी बहू थी”।

खैर, यह जो कहानी है वह है अंकिता और उसकी सास की। ankita शादी करने के लिए राजी थी, पर शादी के बाद पति से भी ज्यादा सास कैसी होगी इसे लेकर दिमाग में कई सारे सवाल थे। क्योंकि पारिवारिक चीजें यही बताती है कि, सास बहू को नीचा दिखाती है, परेशान करती है, विलेन बनती है और अगर पति की सौतेली मां हो, तब तो हंगामा ही हंगामा… जो हमने बेटा फिल्म में देखा था।

पर नहीं, अंकिता की जब शादी हो गई तब उसके सारे के सारे भ्रम दूर हो गए। अरे इस बात को पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल की तरह लीजिए, जो बिग बॉस में कहती थी कि, “in a positive way!”

ankita पहले तो एक कंपनी में HR के तौर पर काम कर रही थी। फिर एक बड़ी कंपनी में वह एडिटर के तौर पर काम करने लगी।

एक‌दिन ankita को एक प्रेजेंटेशन देना था और वह उसी की तैयारी कर रही थी। अब सास यह सब कुछ देख रही थी। ankita की कोशिशें देखकर सास ने ankita के कमरे में एंट्री ली और कहा,”थोड़ा कॉन्फिडेंस के साथ कहो बहू। Speak out loud। जो लोग तुम्हारे सामने बैठे हैं, तो वह तुम्हें देखकर इंप्रेस होने चाहिए”। यह बातें सुनकर ankita चौक गई। उसकी सास को टेक्निकल बातों का कुछ पता नहीं था, पर बहू का कॉन्फिडेंस दमदार होना चाहिए यह जरूर पता था। फिर ankita अपनी सास के सामने प्रेजेंटेशन की तैयारी करने लगी।

अगले दिन जब ankita तैयार हो रही थी, तब उसकी सास वहां पर आइ और उसने कहा,” मैं तुम्हें बेस्ट आउटफिट देती हूं। आज तुम यही पहन कर जाना” और कपड़ों को इस्त्री भी कर ली थी। यह देखकर तो ankita के होश उड़ गए।

फिर शाम को लौटने के बाद यह दोनों डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खाते हुए यह सारी बातें डिस्कस करती थी और मां का लाडला बेटा अंदर चला जाता था और यह दोनों उस पर ध्यान भी नहीं देती थी।‌ इस सब की वजह से, ankita को उसकी मां की‌ तरह अपनी सास से भी उतना ही प्यार होने लगा था।

ऐसे ही एक दिन ankita ने बातों-बातों में एक कोर्स के बारे में बताया था, जो वह करना चाहती थी। उसे लेकर काफी दिन गुजर गए।‌ फिर एक दिन टीवी देखते हुए ankita की सास आकर बोली,” अंकिता, तुम वो कोर्स करने वाली थी उसका क्या हुआ?”। फिर ankita ने कहा कि ,”मैंने कुछ सोचा नहीं है।” पर सास ने कहा कि,” नहीं तुम यह कोर्स करोगी, यह तुम्हारी तरक्की के लिए जरूरी है”। फिर दोनों ने मिलकर वह फॉर्म fill up किया। अंकिता ने सास को सारी बातें बता दी कि, कैसे क्या होता है। एक best buddy की तरह यह दोनों बातें कर रही थी।

जब ankita और उसका पति काम के दौरान देश के बाहर चले गए, तब भी इन दोनों की फोन पर बातें होती थी। सास हमेशा ankita को उसके प्रोफेशन को लेकर, उसके मुकाम को लेकर support करती थी, जितना कि वह अपने बेटे को भी नहीं करती थी। यह देखकर ankita का मियां तो हैरान ही हो गया था। और अंकिता भी ऑफिस की हर एक बात अपनी सास को बताती थी।

इन सारी बातों को अंकिता ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे लेकर सब लोग उसकी सास की तारीफ करने लगे। 7000 से ज्यादा लाइक्स मिले। किसी ने सास को एंजेल कहा, तो अंकिता को खुशनसीब।

ankita ने यही बताया कि, एक औरत ही दूसरी औरत को ऊपर ला सकती है और गिरा भी सकती है। पर हम चाहे तो “सास-बहू duo” की definition को बदल भी सकती है।

देखते हैं कि आने वाली बेटा 2 फिल्म में हमें कैसी सास बहू जोड़ी देखने को मिलती है। पर sure है कि, यह सास बहू जोडी काफी अतरंगी होने वाली है।

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Fighter

Fighter

सिद्धार्थ आनंद एक बहुत ही समझदार और चालक डायरेक्टर है वो अच्छे से जानते हैं कि किस चीज को कब कैसे बनाना है और उसे

Read More »

Maidaan

Bollywood actor अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म मैदान कै डायरेक्टर अमित शर्मा को अजय की इमेज पर डाउट होने लगा। ‌पर क्यो? अब मैदान एक

Read More »
Dangal

Dangal-2

सभी जानते है कि Aamir खान ने film Dangal के लिए कितनी मेहनत की थी, और इसका अंदाजा हमें Dangal की सफलता को देख पता

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​