Wanted 2

कातिल की Diwani दुनिया!

आज हम आपको जो कहानी बताने जा रहे हैं वह एक ऐसी लड़की की है जिसके मासूम और खूबसूरत चेहरे ने उसे रातों-रात इंटरनेट पर वायरल कर दिया, लेकिन जब लोगों को उसके खूबसूरत चेहरे के पीछे छिपे हत्यारे के बारे में पता चला तो लोग दंग रह गए। ये बात साल 2020 में हुई थी, नवंबर 2020 में अचानक एक लड़की टिक टॉक पर वायरल होने लगी हालांकि भारत में ऐसा नहीं हुआ क्योंकि जून 2020 में भारत में टिकटॉक को बैन कर दिया गया था.पर भारत के अलावा पूरी दुनिया में, उस लड़की की वीडियो वायरल हो रही थी। उस वीडियो में एक लड़की कैदी के कपड़े पहने हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ी लगाए कोर्ट में दाखिल होती है और कैमरे को देखकर कभी हंसती है तो कभी अजीब अजीब सा face बनाती है। उसकी ये जो ओरिजिनल वीडियो थी वह करीब 7 साल पुरानी यानि साल 2013 की थी, पर नवंबर 2020 में लोगों ने उसकी वीडियो के साथ टिक टॉक बनाना शुरू कर दिया, उसकी वीडियो को एडिट करके बैकग्राउंड म्यूजिक डालने लगे और देखते ही देखते वह लड़की इंटरनेट पर छा गई। यहां तक की लोगों ने सोशल मीडिया पर उसके नाम का पैंपर्स तक बना डाला और यह सब इसलिए क्योंकि वह लड़की दिखने में सुंदर और मासूम थी। तो अब सवाल आता है की आखिर यह लड़की है कौन? और इसमें ऐसा क्या क्राइम किया था? जिस लड़की की मैं बात कर रहा हूं उसका नाम है isabella Guzman जो की अपनी yun-mi hoy और सौतेले पिता ryan hoy के साथ अमेरिका में कोलोराडो के अरोरा शहर में 2624 साउथ लीमा स्ट्रीट में रहा करती थी। उसके जो कोर्ट तक पहुंचने की कहानी है उसकी शुरुआत होती है मंगलवार, 27 अगस्त 2013 को और उस वक्त isabella Guzman की जो उम्र थी वह सिर्फ 18 साल थी, और यह कहानी का वह पार्ट है जो की अगर नहीं होता तो शायद isabella कोर्ट तक नहीं पहुंचती, और ना ही वह टिक टॉक पर वायरल होती और ना ही मैं आज आपको ये कहानी सुना रहा होता। तो हुआ ये की मंगलवार 27 अगस्त 2013 की शाम isabella की मां yun-mi hoy अपने स्टूडियो से काम खत्म करके वापस अपने घर लौट रही थी, मगर जैसे ही उनकी कार उनके घर के पास पहुंची तो उन्होंने देखा की एक लड़का उनकी खिड़की से कूदकर बाहर निकला और लोहे की जाली को पार करके भाग गया। जब उन्होंने उस लड़के को अपने घर की खिड़की से कूदकर भागते हुए देखा तब जाकर उन्हें उनके पड़ोसियों की बात याद आयी। दरअसल, उनके जो पड़ोसी थे इससे पहले भी कई बार yun-mi hoy को यह बात बता चुके थे की जब भी वह घर पर नहीं होती है, तो isabella अक्सर अपने साथ अलग-अलग लड़कों को अपने घर लेकर आती है और वह लड़के जैसे ही घर में किसी के आने की आवाज सुनते थे तो खिड़की से कूदकर भाग जाया करते थे। मगर उस वक्त yun-mi hoy को उनकी बातों पर यकीन नहीं हुआ पर 27 अगस्त 2013 की शाम उन्होंने खुद अपनी आंखों से एक लड़के को isabella की कमरे की खिड़की से भागते हुए देखा तो उन्हें यकीन हो गया, की उनके पड़ोसियों की बात बिल्कुल सच थी। इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी पार्क की और अपने दूसरे पति रियान hoy जो की isabella के सौतेले पिता थे, उनके साथ सीधे isabella के कमरे में पहुंच गई और उन लड़कों के बारे में पूछने लगी मगर isabella ने उनकी किसी भी बात का जवाब सही से नहीं दिया. उसकी मां ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, मगर isabella ने कोई भी बात समझने के बचाए उल्टा अपनी मां के ऊपर ही जोर से चिल्लाना और बुरा भला कहना शुरू कर दिया, यहां तक की वह गुस्से में अपनी मां के मुंह पर थूककर चली गई। इस बात से yun-mi hoy को बहुत धक्का लगा और isabella के इस बर्ताव ने उन्हें इतना डरा दिया की उन्हें अपने कमरे में अकेले सोने से भी डर लग रहा था। इसलिए वो उस पूरी रात अपने कमरे में अंदर से गेट लॉक करके अपने पति के riyan के साथ ही रही जबकि वह अक्सर अपने कमरे में अकेले ही सोया करती थी, तो इससे पहले की मैं आपको अगले दिन की कहानी सुनाऊ, उससे पहले आपका यह जानना जरूरी है की आखिर ये कहानी यहां तक कैसे पहुंची? दरअसल, isabella Guzman का जन्म 9th जून 1995 को इसी aurora शहर में हुआ था, मगर उस वक्त वो अपने सगे पिता रॉबर्ट guzman और अपनी मां yun-mi guzman के साथ इसी शहर में कहीं और रहा करती थी। isabella के जन्म के बाद उसके मां-बाप ने एक साथ मिलकर अरोरा के टाउन सेंटर में एक portrait स्टूडियो लेते हैं। जिसका नाम वह अपनी बेटी के नाम पर bella portrait स्टूडियो रखते हैं क्योंकि वह दोनों ही अपनी बेटी isabella से बहुत प्यार करते थे और isabella भी अपने मां बाप से बहुत प्यार करती थी खासकर अपने पिता रोबर्ट Guzman से. तो पूरा परिवार राजी खुशी अपने दिन काट रहा था, मगर फिर साल 1999 आते-आते चीजें बिगड़ने शुरू हो गई और दोनों पति पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी, बात इतनी बढ़ी की दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला कर लिया और 1999 में ही रॉबर्ट Guzman or yun-mi guzman ने तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गाए और उस वक्त isabella की जो उम्र थी वह महज 4 साल थी।

अब इसके आगे की कहानी मैं आपको नेक्स्ट वीडियो में बताऊंगा।

To be continued…

DIVANSHU

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Operation Khukri

Operation Khukri को लेकर एक सवाल सबके मन में उठ रहा है की क्या SRK, एक सैनिक का किरदार निभाने की क़ाबिलीयत रखते है, या

Read More »

Satyaprem ki katha

सत्यप्रेम की कथा एक खूबसूरत, मनोरंजक और जीवन से जुड़ी फिल्म है जिसमें मनमोहक कलाकारी है, खासकर प्यारी कियारा आडवाणी की. कियारा आप फिल्म में

Read More »
Dabangg

Dabangg 4

2009 me Wanted ki सफलता को देख Arbaaz khan का अपने भाई Salman के साथ Dabangg बनाना, इतना अच्छा decision साबित होगा यह किसी ने

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​