चार्ल्स को 1976 में भारत में गिरफ्तार किया था. हालांकि एक बार जेल से भाग भी गया था, लेकिन उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया था. बिकिनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया है. दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के आरोप में वह 2003 से ही नेपाल की जेल में बंद था. बढ़ती उम्र को देखते हुए उसे नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का आदेश दिया था. इसके साथ ही अदालत ने उसे 15 दिन के भीतर उसके देश फ्रांस वापस भेजने का आदेश दिया.
78 साल का शोभराज फ्रांस का नागरिक है. चार्ल्स दर्जनों हत्याओं, चोरी और धोखाधड़ी के कई मामलों में शामिल रहा है. इसके साथ ही बिकिनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज पर पूरे एशिया में करीब 20 से ज्यादा लोगों की हत्याओं के आरोप हैं. चार्ल्स पीड़ितों के खाने-पीने में नशीली चीज मिलाकर अपने मंसूबे पूरे करता था. चार्ल्स को साल 1976 में भारत में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसने जेल में करीब 21 साल गुजारे. हालांकि चार्ल्स इस दौरान एक बार जेल से भाग भी गया था, लेकिन उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद उसने अपनी सजा पूरी की और अपने देश फ्रांस रवाना हो गया.
निहिता बिस्वास और चार्ल्स शोभराज की कहानी बेहद फिल्मी है. दोनों की मुलाकात नेपाल जेल में हुई. जहां दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. फिर निहिता चार्ल्स से मिलने नेपाल की जेल में आने लगी. इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया. शादी के वक्त निहिता महज 21 साल थी, वहीं चार्ल्स शोभराज 64 साल का था. चार्ल्स शोभराज 2003 से काठमांडू जेल में बंद था. उसे अमेरिकी महिला कोनी जो ब्रोंजिच की हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. चार्ल्स ने 1975 में नेपाल में कोनी की हत्या कर दी थी. शोभराज को अगस्त 2003 में काठमांडू के कसीनो से गिरफ्तार किया गया था.
शोभराज के वकील लंबे समय से क्षमादान के लिए अदालत के हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे. कई याचिकाओं में उन्होंने वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2063 के article 12 के प्रावधानों का हवाला देते हुए उसकी जेल की सजा को माफ करने की मांग की थी. अदालत ने अब सरकार को 15 दिनों के भीतर शोभराज को उसके अपने देश वापस भेजने की व्यवस्था करने का आदेश दिया है. चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) को 1975 में नेपाल में दो अमेरिकी सैलानियों की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. चार्ल्स शोभराज रूप बदलने में माहिर था. वो पर्यटकों और युवा महिलाओं को निशाना बनाता था. चार्ल्स शोभराज पर भारत, थाईलैंड, नेपाल, तुर्की और ईरान में हत्या के कई आरोप लगे थे. सुंदर, आकर्षक और पूरी तरह से निश्चिंत” के रूप में वर्णित,
उन्होंने अपने आपराधिक करियर को आगे बढ़ाने और सेलिब्रिटी का दर्जा हासिल करने के लिए अपने रूप और चालाक का इस्तेमाल किया; वह अपनी बदनामी का आनंद लेने के लिए जाना जाता है। शोभराज चार जीवनियों, तीन वृत्तचित्रों, मैं और चार्ल्स नामक एक बॉलीवुड फिल्म और 2021 की आठ-भाग वाली बीबीसी/नेटफ्लिक्स ड्रामा सीरीज़ द सर्पेंट का विषय रहा है।
चार्ल्स शोभराज (जन्म हॉटचंद भवानी गुरमुख शोभराज, 6 अप्रैल 1944) एक सीरियल किलर, धोखेबाज और चोर है, जो 1970 के दशक के दौरान दक्षिण एशिया के हिप्पी ट्रेल पर यात्रा करने वाले पश्चिमी पर्यटकों का शिकार करता था। अपने पीड़ितों में से कई की पोशाक के कारण उन्हें बिकनी किलर के रूप में जाना जाता था, साथ ही स्प्लिटिंग किलर और सर्प को “अधिकारियों द्वारा पता लगाने से बचने की उनकी सांप जैसी क्षमता” के लिए जाना जाता था।