Baaghi 4

22 साल की उम्र में IPS ऑफिसर बन कर फिटनेस के मामले में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी पीछे छोड़ने वाले मशहूर IPS सचिन अतुलकर सबकी inspiration बन गए हैं। भोपाल, मध्य प्रदेश में रहने वाले सचिन आज फिटनेस और लूक्स के मामले में कितने भी मशहूर क्यों ना हो, पर कॉलेज में पढ़ाई करते वक्त ही उन्होंने तय किया था कि, वो अपने देश की सेवा के लिए कुछ भी करेंगे और इसके लिए उन्होंने IPS बनने का फैसला किया। Middle class family में रहने वाले सचिन का हमेशा से यही mindset था कि, अगर देश के लिए कुछ करना है तो हाथ में पावर चाहिए और पावर तभी मिलेगी, जब उसके लिए आप लड़ोगे।

सचिन ने बी.कॉम पूरा करते हुए अपना goal सेट किया। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद जॉब करना, हर महीना तनख्वाह लेना यह उनका गोल नहीं था। रिश्तेदारों की सलाह सुन सुनकर अपना फैसला बदलने वालों में से वह बिल्कुल भी नहीं थे। कोई कुछ भी कहे वो मुस्कुरा कर बात को छोड़ देते थे और अपने फैसले पर डटे रहते थे। क्योंकि वक्त आने पर जवाब देना उनको पसंद है। और इस सब में उनके परिवार ने भी उनका साथ दिया और रिश्तेदारों के मुंह बंद हो गए।

कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ उन्होंने यूपीएससी की exam के लिए तैयारी शुरू की।

पहले ही attempt में उनकी मेहनत रंग लाई और 2007 में वो IPS बन गए। उस साल इतनी छोटी उम्र में IPS बनने वाले उनके इलाके के वो पहले IPS थे।

वैसे लड़के और लड़किया दोनों में भी सचिन का बहुत ज्यादा craze है। लड़कियां तो उनके looks पर फिदा होती है, उनसे मिलने के लिए कई घंटे इंतजार भी करती है।

लड़कियों का इतना craze देख कर सचिन को अच्छा भी लगता है, पर crazy पन से ज्यादा उनके लिए लड़कियों का रिस्पेक्ट सबसे ज्यादा मायने रखता हैं। और जब बात लड़कियों की सेफ्टी पर आती है, तब सचिन का गुस्सा काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

जब भोपाल में 18 से भी ज्यादा सेक्सुअल हैरेसमेंट की cases सामने आई, तो उस वक्त सचिन भोपाल में Additional Commissioner of Police(ACP) के तौर पर काम कर रहे थे। तब उन्हें इस बात से काफी परेशानी हुई। लड़कियों और औरतों की सेफ्टी को लेकर यह सब कुछ होना उन्हें काफी गुस्सा दिला रहा था।

दरअसल Chhola Road, Jahangirabad areas से बहुत दिनों से molestation को लेकर काफी cases सामने आ रही थी। पुलिस इस पर काम कर रही थी। पर सचिन ने खुद अपनी टीम के साथ बातचीत की। हर एरिया में सीसीटीवी फुटेज को लेकर, वहां के माहौल को लेकर, आसपास के लोगों को लेकर जानकारी हासिल करने के लिए कहा और पुलिस को जगह-जगह निगरानी रखने के लिए कहा।

फिर Aishbag and Ashoka Garden एरिया में भी ऐसी cases होने लगी, जहां पर लड़कियों को छेड़ना, उन्हें molest करना, सुनसान जगहों पर उन्हें परेशान करना यह सब बढ़ता गया। इन केसेस के बीच सचिन ने हर टीम के साथ बातचीत करके रिपोर्ट मांगी।

फिर ललिता नगर की एक लड़की जो अपने कॉलेज जाती थी, उसे जाते वक्त उस एरिया में छेड़ा जाता था और कॉलेज से लौटने के वक्त 6:00 बजे के बाद उस एरिया में कोई रुक भी नहीं सकता‌ था ऐसा वह कहने लगी। और जब यह बात सचिन के कानों तक पहुंची, तो उन्होंने अपनी टीम को वहा पर जाल बिछाने को‌ कहा,  ताकि लड़कियों को सेफ फील हो। इसके चलते सचिन ने सब को preliminary enquiry करने का order दे दिया ताकि उस लड़की से बातचीत करके घर से निकलने के बाद से-घर लौटने के वक्त तक बीच में क्या-क्या हुआ उसे observe किया जाए और उस spot पर जाकर चेकिंग भी की जाए।

क्योंकि शहर में एक और लड़की को एक ऑटो रिक्शा में उसके साथ बैठे दो पैसेंजर्स ने छेड़ा था और यह सारी cases सचिन को बहुत परेशान कर रही थी।

पर सचिन अतुलकर की निगरानी में इस केस का investigation किया जाएगा, यह बात ही वहां की लड़कियों और औरतों को हिम्मत दे रही थी और उन्हें सेफ फील हो रहा था।

वैसे सचिन को मिलने वाला यह रिस्पेक्ट, सपोर्ट, प्यार इतना बढ़ गया कि सोशल मीडिया भी इनका दीवाना बन गया। सोशल मीडिया पर इनके 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इन्हें यहां तक कि रियलिटी शोज के offers भी आने लगे। पर इनके लिए रियालिटी शो नहीं बल्कि इनकी ड्यूटी important है, यह कहकर उन्होंने उसे मना कर दिया।

वैसे देखा जाए तो बागी फिल्म की franchises में हमने देखा कि फिटनेस फ्रीक Ronnie यानी कि टाइगर श्रॉफ जब अपनी ड्यूटी पर होते हैं, तब कितने डेडीकेटेड होते हैं। अब रियल लाइफ में भी वो फिटनेस फ्रीक है और फिल्म में भी। तो आने वाली बागी 4 के लिए सचिन जैसी young fitness freak, and passionate personality उन्हें inspire कर सकती है। जहां पर उनकी पोस्टिंग आईपीएस के तौर पर हो और औरतों की सेफ्टी के लिए वो डटकर खडे रहे।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Rambo

Rambo Thumbnail Behind the story of 1971 वार जब भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ उस समय पाकिस्तान दो हिस्सों में था एक पश्चिमी पाकिस्तान जो कि

Read More »
Golmaal 5,Directed by Rohit Shetty. With Ajay Devgn, Arshad Warsi, Kunal Kemmu, Tusshar Kapoor,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Golmal 5

Golmal 5   अगर आप Gen – Z में पैदा हुए किसी भी व्यक्ती से पूछेंगे कि उसके लिए Golmal का क्या मतलब है तो

Read More »
Jawan,Shah Rukh Khan in a dual role with Vijay Sethupathi, Nayanthara, Sanya Malhotra and Priyamani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Jawan

Major Mohit Sharma . इनके बारे मे शायद ही कोई न जनता हो। मेजर मोहित शर्मा द्वारा अंजाम दिया गया यह इफ्तिकार वाला operation उनके

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​