3 दोस्त एक circle बना कर नीचे फर्श पर, अपने एक छोटे किराए के मकान में बैठे है। लीक होने वाली छत पर पंखा लगा है, जो चल भी रहा है, लेकिन problem ये थी कि सर्दी के मौसम में चल रहा था। Switch खराब होने की वजह से वो उसे बंद नही कर पा रहे थे।
उन तीनो के बीच में रखा है, एक पेज जिस पर बनी है एक बडी ही weird सी Drawing। शायद कोई बहुत ही Special kind का पेड बनाया गया है।
अचानक उनमें से एक चोर जिसने गंदी सी Check वाली shirt पहनी थी, वो अपनी 1 dollar की drawing को कुछ final touches देता है और अपने दोनो दोस्त की तरफ देखकर कहता है,” तो ये होगा हमारा plan!”
Okay…तो पेड नही, Plan है वो, एक बडा ही weird सा plan!
बाकी दोनो दोस्त चशमिश है, तो दोनो ने एक साथ अपने अपने चश्में adjust किए और so called plan को देखा।
Page की Drawing देखकर उनमें से एक बोला,” तुझसे अच्छा plane तो मैं बना दूँ! ये क्या बनाया है रे तूने!”
तो Plan बनाने वाला दोस्त कहता है,” अरे यार! ऐसे ही अनपढ़-गवार के साथ दोस्ती करने कि ना यही problem है। Plane नही, plan है ये! उडने वाला हवाई जहाज नही, बल्कि हमारे अमीर और Famous बनने का plan!”
इतने में तीसरा दोस्त उठता है और उस paper को टूटी हुई खिडकी से आती हुई सूरज की किरणो के सामने रखता है, ये सोचकर की शायद रोशनी में उसे Plan नजर आ जाए। लेकिन उसके confused expression से साफ पता तल रहा था कि अमीर बनने के plan को draw करना ही गलत option था।
इसलिए Planner दोस्त ने हार मानी और उन्हें plan बोलकर समझाना शुरू किया।
ये तीन दोस्त अब तक इधर उधर यूही छोटी मोटी चोरियाँ करके अपनी गुजारा कर रहे थे।
लेकिन अब इन्होनें ठान ली है, कि ये Professional चोर बनेंगे। और उसके लिए plan है कि तीनो एक जगह पर नही, बल्कि अलग अलग जगह चोरियाँ करेंगे और उनका एक trademark पिछे छोड कर आएंगे। ताकी वो जल्दी से जल्दी Famous हो सके।
तीनो ने अपनी अपनी location decide की और पहुत गए चोरी करने।
उनमें से एक club में चोरी करने पहुंचा, Wait….वो बस पहुचने ही वाला था, अगर उसकी calculation में गडबड नही होती तो।
Main entrance से तो उसे कोई अंदर जाने नही देगा, इसलिए उसने Building की दिवार चढकर अंदर जाने की सोची।
नीचे खडे होकर उसके दिमाग में सारी calculation हो गई थी, कि वो कहाँ से कहाँ पर पैर रखेगा तो वो आसानी से अंदर पहुच सकता है।
दिमाग में वो काफी आसान था, तो उसने चढना शुरू किया। लेकिन Gravity कैसे उसकी calculations को जीतने दे सकती थी, और वही हुआ जिसका डर था।
वो नीचे गिरा और उसका पैर टूट गया।
और अब वो मदद के लिए अरने दोस्तो को भी नही बुला सकता, क्योकी वो दोनो भी उस वक्त चोरीयों का इतिहास रचने गए हुए थे।
घंटो तक वही टूटे पैर के साथ पडे रहने के बाद, जब रात को Temperature बढने लगा तो उसने सोचा कि अगर ऐसे ही पडा रहा तो हाइपोथर्मिया से ही मर जाऊंगा। और जब कोई सहारा नही बची तो उसने खुद की police को फोन किया और उसे बचाने के लिए मदद मांगी।
दुसरी तरफ इतिहास रचाने चला दुसरा चोर एक घर में खडकी के रास्ते घुसने की कोशिश करता है।
लेकिन पता नही उसने कौन सी Science use की थी, कि Balcony के साथ वाली खिडकी में किसी तरह उसका पैर अटक गया और खुद को छुड़ाने के चक्कर में वो Balcony के बाहर उल्टा लटका रह गया।
घंटो लटके रहने ते बाद Police को उसके rescue के लिए बुलाया गया।
और तीसरे दोस्त ने तो हद ही कर दी। क्योकी पुसिस एक ऐसे बेचारे चोर की तलाश में आई थी, जिसकी already खुब धुलाई हो चुकी थी।
तीसरा दोस्त चोरी करने के लिए घर के अंदर तो घुस गया था, लेकिन बाद मेंं पकडा गया। और 42 साल की lady ने फिर उसको बहुत मारा। जब उसने भागने की कोशिश की तो उसका पैर झाडु में अटका और swimming pool में गिर गया।
और police उसे भी एक तरह से Arrest कम rescue ज्यादा कर रही थी।
और फिर तीनो दोस्त का मिलन एक बार फिर जेल में हुआ।
इन तीन दोस्तो की ये dumb चोरी हमें Hera pheri 3 के कुछ dumb characters के साथ होती हुई देखने तो मिल सकती है।