Yoshire Shiratori को जादूगर भी कहा जाता था क्योंकि उसमें कई तरह का talent था। 1936 में जापान पुलिस एमोरी शहर से एक आदमी को लूट पटवारी कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार करती है। बाद में लूटपाट का गुनाह तो कबूल कर लेता है मगर वह कहता है कि murder उसने नहीं किया। पर पुलिस उसे काफी ज्यादा torture करती है और जबरदस्ती यह कबूल करवा लेती है murder उसी ने किया है । इसके बाद जापान पुलिस उसे अदालत में पेश करती है जहा से उसे जेल भेज दिया जाता है।n
Shiratori का जन्म 31 जुलाई 1910 को जापान के ही आओमोरी शहर में हुआ था बचपन में उसके पिता की मौत हो गई थी इसलिए बहुत ही जल्द उसके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ आ गया और उसने 12 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। लेकिन इन सब कामों से उसकी जरूरतें पूरी नहीं हो रही थी उसे जल्द से जल्द और ज्यादा पैसे कमाने थी इसीलिए उसने crime की दुनिया में कदम रखा। उसने लोगों को लूटना और डराना धमकाना शुरू कर दिया और अब उसकी जिंदगी मजे से चल रही थी। इसी दौरान शिरातोरी एक लड़की से शादी भी करता है और उसकी बेटी भी हो जाती है। इसी दौरान जबान पुलिस उसे एक कत्ल इल्जाम में जेल में डाल देती है जो उसने किया ही नहीं था। हर रोज की तरह जब guard कैदियों को उठाने गए तो उसने शेरातोरी को उठाने की कोशिश करी पर पर नहीं उठा फिर उसने पास आकर शिरातोर की चद्दर खींच दी तब देखा कि केवल तकिया रखा हुआ है और शिरातोड़ी गायब है। दरअसल shiratori के साथ जेल में बहुत बुरा व्यवहार हो रहा था और बाहर सरकारी वकील उसको मृत्युदंड देने की बात कर रहे थे। वह भी उस जुर्म के लिए जो उसने किया ही नहीं इसीलिए उसने जेल से भागने का plan बना लिया।
जेल से भागने के 6 महीने बाद फिर shiratori अपनी पत्नी को contact करता है और उसे किसी भी तरह अपनी बेटी के साथ शहर के पास वाले जंगल में सब सामान लेकर आने के लिए कहता है। यहां से तीनों जापान के समुद्री तटों वाले शहरों की तरफ बढ़ते हैं और कई दिन एक से दूसरी नाव पर बिताते हैं। दूसरी तरफ पुलिस shiratori को शहर के आसपास ढूंढ रही होती है। इसके बाद चेहरा दूरी जापान से थोड़ी ही दूरी पर स्थित टापू पर जाकर कई सालों तक अपने परिवार के साथ रहता है। वे उन्हीं लोगों के बीच पूरी तरह रंग बस जाता है और सालों तक किसी को पता नहीं चलता कि यहां एक criminal रहता है। पर जब के बात किसी तरह बाहर आ जाती है और पुलिस वाले shiratori को पकड़ने के लिए टापू की ओर बढ़ते हैं तो टापू के लोग खुद shiratori को वहां से जल्द से जल्द भगा देते हैं।
Shiratori फिर कभी भी पुलिस के हाथ नहीं आता। वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जगह बदलता रहता है।
ऐसे ही चोर की कहानी होने वाली है bade miyan chote miyan 2
Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.
apoorva