अक्टूबर 2007 की बात है एक औरत तीसरी मंजिल से गिर जाती है मलेशिया की पुलिस इस औरत को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाती है पर उसकी अस्पताल में ही मृत्यु हो जाती है इसके बाद तफ्तीश के दौरान पता चलता है कि यह महिला भारत में केरल के रहने वाली थी इसीलिए यहां के अखबारों में add दिया जाता है कि कोई body की शिनाक के लिए आए।
यह add 20 साल पुराना एक case याद दिला देती है दरअसल खबर आती है कीयह body doc omana की थी। इसकी तलाश kerala पुलिस को पिछले 21 साल से थी interpol में भी इस औरत का नाम भारत की तरफ से सबसे ऊपर रखा गया था क्योंकि यह भारत से भागी हुई थी। फिर बाद में पता चलता है कि यह केरल की ही रहने वाली किसी और महिला की बहन थी और उनका DNA भी मिल जाता है । पर इस खबर ने doc omana के केस को फिर से जिंदा कर दिया था और पूरे देश में इसकी हलचल मच गई थी।
Dr Omana केरल में अपने पति के साथ रहा करती थी जो कि dr थे । दोनों का clinic अच्छा चल रहा था और दोनों के दो बच्चे थे। दोनों ने अपने घर का रिनोवेशन कराने की सूची और इसके लिए एक आर्किटेक्ट hire किया गया। काम करवाते करवाते dr omana और architect murlidharan एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। थोड़े वक्त किसी को पता नहीं चलता। पर बात धीरे-धीरे हर किसी को पता चल रही थी इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला किया और dr राधाकृष्ण ने dr omana को divorce दे दिया और अपने दोनों बच्चों को भी अपने साथ ले गए।
पर dr omana l का काम धीरे-धीरे ठप्प होता जा रहा था इसीलिए उन्होंने decide किया कि वह मलेशिया जाकर एक नए नाम के साथ रहेंगी। मुरलीधरन जो खुद भी शादीशुदा था और उसके खुद भी दो बच्चे थे हमेशा dr omana l से पैसे मांगा करता और उनके malaysia जाने के बाद पैसों के लिए ही उनसे शादी करके झूठे नाम से मलेशिया में रहने लगा । पर जब dr ने उसे पैसे देना बंद कर दिया तो वह वापस भारत aa गया और omana को blackmail करने लगा कि वह उसका सारा भांडा malaysian पुलिस के सामने फोड़ देगा ।
उस वक्त तुम्हारे decide किया कि उसे अपनी जिंदगी से मुरलीधरन को बाहर करना ही होगा।
7 जुलाई 1996 को वह भारत के लिए flight लेती है और तिरुवनंतपुरम में उतरती हैं। वहां से वह मुरलीधरण को phone करके बुलाती है।। वेद कहती है कि वह पैसे लाए हैं जिसकी उसने मांगी थे। यह सुनकर मुरलीधरण चुपचाप आ जाता है और dr omana उसे अच्छा खाना और खूब शराब पिलाती हैं। इसके बाद उसे कमरे में चले जाती हैं और से syringe की मदद से जहर दे देती हैं। इसके बाद मुरलीधरन के शरीर के तसल्ली से बैठकर कई टुकड़े करती हैं और उन्हें flush करने लगते हैं। पर एक समय बाद toilet choke हो जाता है इसके बाद वह तीन अलग-अलग जगह ऐसे ही कमरे लेती हैं और वहां भी उन्हें यही दिक्कत आती है ।
इसके बाद वह सोचती है कि एक suicide point पर पहाड़ी से दोनों लाशों को बैग में डाल कर फेंक देंगे। पर suicide point पर भी भीड़ ज्यादा होने के कारण मैं वहां से भी वापस आ पड़ता हैं । लेकिन जिस taxi में वह बैठती हैं उसमें बहुत ज्यादा बदबू होने लगती है और driver को शक हो जाता है। जब driver ज्यादा पूछता है तो वह सोचते हैं कि इसे भी साजिश का हिस्सा बना लिया। जैसे ही driver सुनता है कि गाड़ी में लाश है तो वह बहुत डर जाता है इसलिए उस समय के लिए वह साजिश का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाता है । पर जैसे ही dr omana कि थोड़ी सी आंख लगती है driver तभी पुलिस स्टेशन के सामने गाड़ी रोक देता है और dr को पुलिस घेर लेती है ।
इसके बाद इनका case 5 साल तक चलता है और यह bail पर 5 साल के बाद छूट जाती हैं। पर bail तोड़ कर यह ऐसा भागती हैं कि 21 सालों तक interpol की पुलिस भी इन्हें नहीं ढूंढ पाई है।
Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.
apoorva