गोरखपुर के गांव के पास श्रीप्रकाश शुक्ला का जन्म हुआ था। उसके पिता स्कूल में टीचर थे। पढ़ने लिखने में खास ध्यान नहीं था पर बचपन से ही श्रीप्रकाश पहलवानी किया करता था और अखाड़े जाता था। 20 साल की उम्र तक श्रीप्रकाश शुक्ला का लड़का ही था पर एक बार गांव के मेले में जब अपनी बहन के साथ घूम रहा था तब कुछ लड़कों ने उसकी बहन को देख कर सीटी बजा दी । इसके बाद श्रीप्रकाश शुक्ला को इतना गुस्सा आया उन पांच लड़कों में से जिसने सीटी बजाई थी उसको पीट पीट कर मार डाला।
इसके बाद श्रीप्रकाश शुक्ला भारत से भागकर bangkok चला जाता है । वहा जाकर उसके पास सोचने का खूब समय होता है उसे समझ आता है कि उसे crime की दुनिया में ही है ना उसकी कोई मजबूरी नहीं थी पर उसकी खुद की मर्जी थी।
भारत वापस आने के बाद बिहार के सबसे बड़े criminal सूरजभान की शरण में जाना सही समझा वहां से से हथियार भी मिले और अपना godfather भी। इसके बाद उसने Railway के tenders हो या kidnapping और वसूली, उसने सब करना शुरू किया।
इसके बाद उसने politics में घुसने की सोची क्यों यह काम बात थी जिस इलाके से श्री प्रकाश शुक्ला खड़ा होना चाहता था वहां के MLA को इसने दिनदहाड़े लखनऊ में AK-47 से भून दिया।
इसके बाद श्री प्रकाश शुक्ला ने कई politicians का murder किया जो किसी भी तरीके से उसके रास्ते का रोड़ा बन रहे थे। पर अचंभे की बात यह है कि इतने सारे बड़े crimes करने के बाद भी पुलिस के पास श्रीप्रकाश शुक्ला की एक photo तक नहीं थी।
इसके बाद ही खबर आने लगी कि श्रीप्रकाश शुक्ला ने छह करोड़ के बदले CM कल्याण सिंह को भी मारने की सुपारी ली ली है। यह खबर आते ही पुलिस के कान खबर हो खड़े हो गए थे क्योंकि श्रीप्रकाश शुक्ला कई बड़े नामी नेताओं का खून कर चुका था। इसके बाद UP पुलिस ने एक special task force का गठन किया जिस को phone surveillance, आधुनिक हथियार और force के सबसे काबिल पुलिस अफसरों से मिलकर बनाया गया था इस force को 33 मुजरिमों के नाम दिए गए जिन्हें जिंदा या मुर्दा पकड़ना ही था और इन सब में सबसे ऊपर नाम श्रीप्रकाश शुक्ला का था। Special force के इस पूरे operation में श्रीप्रकाश शुक्ला encounter में मारा गया। 20 साल से लेकर 25 साल तक, केवल 5 साल की criminal life में श्रीप्रकाश शुक्ला ने अपना खौफ इतना बड़ा लिया था कि पुलिस को उसका encounter करना ही पड़ा।
Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.
apoorva