Housefull 5

Housefull movie की franchise अभी तक सिर्फ comedy genre में ही देखने को मिली है। Last movie में थोड़ा बहुत action हमें Akshay Kumar की तरफ से देखने को मिला था पर वह केवल कुछ scenes के लिए था और उसका screen time भी बहुत कम था। पर इस बार माना जा रहा है कि movie action genre की हो सकती है।

Housefull 5 action aur comedy के साथ में लेकर चलने वाली है ।bजब film की cast में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख का नाम तो हमेशा की तरह पक्का ही होने वाला है। वही movie में action का तड़का लगाने के लिए makers Tiger shroff को भी consider कर रहे हैं। Tiger ने अपने career में अभी तक एक के बाद एक hit action movies दी है चाहे वह War हो या Baghi franchise दोनों में ही भरपूर action दिखाया गया है।

Tiger Shroff अपनी flying kicks के लिए और डांस के लिए famous है ही पर इसके अलावा वह hit movies देने के लिए भी अब bollywood में जाने लगे हैं ।इसीलिए makers के लिए perfect choice हो सकते हैं।

सुनने में यह भी आया है क्योंकि film में action mainstream होगा इसीलिए action choreographer की एक पूरी team जो international लेवल पर काम करती है उसे भारत बुलाया जाएगा और उसके साथ ही shooting की पूरी choreography plot की जाएगी।

इसके अलावा film में एक item song की भी जगह निकलती हुई दिखती है। जैसा कि housefull के पहले part में Malaika Arora ने item song perform किया था। उसी तरह fiom के इस part में भी item song perform करने के लिए उन्हें लिया जा सकता है। पर इस बार उनका tough competition Nora Fatehi hongi। हाल ही में कई shows में Nora और malaika के बीच हलचल देखने को मिली थी और इसका प्रभाव उनकी professional career पर भी पड़ सकता है। पर makers किस तरह अपना decision लेंगे यह तो अभी देखना बाकी है।

Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.

Apoorva

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Dabangg 4

Dabangg 4

दबंग 4 फिल्म की स्क्रिप्ट को रिजेक्ट करने के बाद फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया को  एक्टर सलमान खान ने साफ तौर पर बोल दिया

Read More »

Karan Arjun 2

छोटे बच्चो की present high technological World में तरह तरह की imaginations होना normal है, लेकिन अदर हम बीत करें Ryan की, तो  उसकी कहानियाँ

Read More »
Gadar 2

Gadar 2

सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 की वजह से काफी खुश है ही पर उससे पहले उनके बेटे करण देओल की 18 जून को

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​