Aapne don के बारे में तुम कई बार सुना होगा गुंडे बदमाश इत्यादि इन सब से internet भरा पड़ा है पर आज हम आपको जैसे don के बारे में बताएंगे जो इतना अमीर था की उसका नाम 1989 की Forbes magazine के दुनिया के सबसे अमीर लोगो की list में सातवे number पे आया। ये पूरी history मे एक लौता और पहला किस्सा था। उस वक्त इसकी पूरी जायदाद तीस billion dollars थी।
Drugs का ये बादशाह केवल अपने नोट बांधने के लिए हजार dollar के rubberband खरीदता था। सरकार पर इसका इतना कब्जा था कि जो लोग उससे रिश्वत लेते थे वह बस जाते थे और जो लोग रिश्वत नहीं लेते थे वह मार दिए जाते थे इस फोन पर 5००० से 6000 लोगों के कत्ल भी इल्जाम था।
इस शख्स का नाम है पाब्लो एस्कोबार ड्रग्स की दुनिया में इससे बड़ा कोई सौदागर नहीं हुआ होगा ऐसा कोई देश नहीं हो पाए जिससे drug supply नहीं किया हो। पाब्लो एस्कोबार की ऐसी अनोखी कहानियां है कि उसने ड्रग्स बेचने के लिए खुद प्राइवेट प्लेन खरीदा और एक दफा उसको उड़ाकर अमेरिका भी ले गया। वापस आने के बाद उसने वो प्लेन पूरी तरह से तोड़ दिया और उसके पूरे अपने घर के बाहर टांग दिए एक दफा उसने ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए एक पनडुब्बी भी खरीद ली ताकि किसी की नजर ना पड़े।
Colombia में एक शहर है Rionegro में पैदा हुए pablo तीन भाइयों में से एक था । उसका पिता गरीब इंसान था। घर में बिजली नहीं थी ना पानी था । School जाता था पर वह से निकाल दिया गया क्योंकि जूते नहीं थे । पाब्लो अपने जीवन में स्कूल विज्ञापन फीस ना होने के कारण वहां से भी से ड्रॉप आउट करना पड़ा इसके बाद से यह सोलह 17 साल की उम्र से इसने क्राइम की दुनिया में कदम कदम रखना शुरू कर दिया पागलों की क्राइम की शुरुआत कब्रिस्तान से हुई यह कब्रिस्तान में सुंदर नक्काशी किए हुए पत्थरों को चुराकर बेच दिया करता था और सुनाने के बाद कुछ क्षमा कर उनको भेजना था इसके बाद उसने चोरी चकारी शुरू करी पर के बाद पाब्लो ने बड़े क्राइम्स करना भी शुरू किया।
एक दफा पागल होने मेडलिन में रहने वाले एक बड़े बिजनेसमैन को किडनैप किया और उसकी फिरौती के बदले $100000 मांग ली। ऐसा कहा जाता है कि इस फिरौती की रकम को वसूलने के बाद 20 22 साल का पाब्लो सबसे कम उम्र वाला लखपति बन चुका था इसके बाद पापुलेशन के पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। क्राइम की दुनिया में आगे बढ़ते बढ़ते मामलों को ड्रग माफिया के बारे में पता चला और उसकी जान-पहचान कई बड़े ड्रग डीलर से हो गई थी। शुरुआत में बबलू ने ड्रग माफिया के लिए काम करना शुरू किया जिसमें वह एक जगह से दूसरी जगह ड्रंकलिंग किया करता था । इसी दौरान एक ड्रग माफिया के 14 किलो कोकीन की सप्लाई करते समय प्रॉब्लम हो उसकी कोई बात बहुत बुरी लग गई जिसके चलते पागलों ने ड्रग डीलर को उसी के घर में सबके सामने मार दिया कि उसका पहला कत्ल था। इसके बाद पागलों की दर माफिया में भी धौंस जम चुकी थी । 14 किलो कोकीन को बेचने के बाद तो आप लोगों को समझाया कि ड्रग्स के बिजनेस में बहुत पैसा है और इस तरह उसने ठान लिया कि मैं ड्रग्स की दुनिया का बादशाह बन जाएगा।
पागलों को art में भी बहुत interest था। माना जाता है कि उसने कई दफा अपने आदमियों को भेजकर कई art conferences से बेमिसाल art pieces खरीदे थे। इसकी वजह से आजकल लोग पाब्लो एस्कोबार को colombian मजनू भाई भी कह रहे थे।
Pablo ने कभी शादी नही की। न ही उसकी कोई serious girlfriend रही पर उसकी एक बेटी जरूर थी जिससे वह जान से भी ज्यादा प्यार करता था। पागलों को अपनी बेटी इतनी प्रिय थी कि एक बार ठंड के समय में जब बिजली चली गई तो उसने 400 करोड़ जितने dollars में आग लगा दी ताकि उसकी बेटी को गर्माहट मिलती रहे।
पागलों के पास इतना पैसा था कि कई दफा उसमें कीड़े भी लग जाते थे और उससे नोट खराब भी हो जाते थे। क्योंकि उसका धंधा ज्यादातर काले पैसे का था इसीलिए ज्यादातर पैसा cash मे ही होता और उन दिनों cash मे ही ज्यादा से ज्यादा लेनदेन किया जाता था। इतना सब करने के बाद भी pablo को शांति नहीं मिली। जब अपने पैसे कमाने की धुन और ताकत और पावर के नशे से बाहर आया तब उसने एक ऐसा निर्णय लिया जो आज तक शायद किसी भी gangster ने नहीं लिया है उसने सरकार से कहा कि वह खुद को surrender करने के लिए तैयार है। पर उसकी शर्तों पर । जब सरकार ने उसकी शर्ते नहीं मानी तो उसने वहां की सरकार ही बदल डाली। इसके बाद pablo ने अपनी शर्तें सामने रखी जिसके मुताबिक उसने कहा कि वह अपने आप को surrender कर देगा पर जहां वह रहेगा वह उसकी खुद की बनाई हुई जेल होगी और उसमें उसने खुद को सारे ऐशो आराम भी दिए।
इसके बाद बहुत जेल में भी कई समय तक रहा पर वह भी जब उसका मन नहीं लगा तो उसने वह जेल भी छोड़ दी और underground हो गया। पाब्लो की मौत lung cancer से हो गई और दुनिया के सबसे अमीर gangster को कोई भी drug नही बचा पाया।
ऐसे ही shatir criminal की कहानी होगी khalanyak।
Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.
Apoorva