अपने देश के लिए जासूसी करना बहुत बड़ी बात होती है । हर वक्त अपनी जान को साथ में लेकर चलना यह शायद देश प्रेम का सबसे बड़ा उदाहरण है । पर अगर कोई व्यक्ति अपने ही देश के खिलाफ जासूसी करने लग जाए तो वह सीधे शब्दों में गद्दार माना जाता है।
24 जुलाई 2010 की बात है दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को हिदायत दी गई कि airport से एक चुनी हुई महिला जब बाहर आए तो उन्हें receive किया जाए । इस महिला के पास diplomatic passport था क्योंकि है पाकिस्तान के इस्लामाबाद में indian embassy में senior secretary की position पर थी। उन्हें सीधे लोधी colony दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में ले जाया जाता है।
उसके बाद उनके सामान की तलाशी ली जाती है तो उनके पास साथ ऐसे कागज निकलते हैं जो उनके पास होने नहीं चाहिए थे। ये खुफिया डाक्यूमेंट्स उन्हें अपने साथ लेकर कहीं भी नहीं जाना आना चाहिए था। इस महिला का नाम था माधुरी गुप्ता और इन पर इल्जाम यह था कि यह पाकिस्तान के लिए जासूसी किया करती थी।
माधुरी गुप्ता दिल्ली में ही पैदा हुई थी और इनकी पढ़ाई लिखाई भी हुई इनका भाई योगेश में काम करता है क्योंकि यह पढ़ाई में तेज थी इनकी नौकरी foreign ministry में लग गई कई साल में दिल्ली में ही काम किया फिर ने islamabad भेज दिया गया indian embassy में काम करने के लिए।
ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि इसकी उर्दू बहुत अच्छी थी इसलिए इनका काम यह था कि वहां रहकर पाकिस्तानी अखबारों में इंडिया के लिए या खिलाफ जो भी छप रहा है उसे समझना और वहां की मीडिया को भारत क्या सोचता है इस बारे में उर्दू में बताना। यह जल्दी पाकिस्तानी एजेंसी की नजरों में आई उन लोगों ने यह ध्यान दिया कि इन्हें महंगी चीजों का बड़ा शौक था इसी कमजोर कड़ी को पकड़कर इन्होंने माधुरी गुप्ता को जासूस बना लिया।
Pakistani agency ने अपने एक आदमी जिसका निकनेम था राणा उसे मीडिया का card देकर ऐसी ही एक press conference में माधुरी गुप्ता से introduce करवाया। दोनों की उम्र लगभग बराबर थी। दोनों ने मिलना जुलना शुरू किया। माधुरी गुप्ता के retirement में केवल 6 साल रह गए थे और इसी बात का फायदा उठाते हुए राणा ने उसे अपनी बातों में फसा भी लिया।
Rana aur Madhuri के बीच प्रेम प्रसंग की बढ़ने लगा और राणा ने दोनों की कुछ तस्वीरें लेली। जिनके बल पर उसने आगे चलकर माधुरी को blackmail करना शुरू किया। पैसों का लालच और बदनामी का डर दोनों ही माधुरी के देश प्रेम से बड़े हो गए और उसने राणा को classified information देना शुरू कर दिया।
रॉकी नजर हमेशा ही अपने देश से बाहर काम करने वाले लोगों पर रहती है माधुरी के accounts में इतना पैसा देखकर उनको पर शक हुआ इसके बाद उन पर निगरानी रखी तो पता चला कि उनके घर आना का आना जाना है और राणा secret service मे काम करता है। यही माधुरी की गद्दारी का पता चल चुका था।
ऐसे ही agents की कहानी होने वाली है Tiger 3
Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.
Apoorva