Krrish 4

“हेलो दोस्तों, मैं एक टाइम ट्रैवलर हूं और मैं साल 2036 से आया हूं। मैं साल 1975 में गया था एक आईबीएम 5100 कंप्यूटर लेने। क्योंकि 2036 में मेरी टीम को उसकी जरूरत है, पर 1975 से 2036 में वापस जाते हुए मैं साल 2000 में रुक गया, क्योंकि मुझे देखना है कि, past कैसा होता है”।

इस मैसेज ने इंटरनेट पर तहलका मचाया और यह मैसेज अपलोड हुआ था John Titor नाम की एक प्रोफाइल के जरिए। जब Krrish ने इस message को पढ़ा, तो वो भी confused हों गया और वो बाकीयों के मैसेज पढ़ता रहा। फिर एक शख्स ने john‌ को रिप्लाई देते हुए कहा,” अगर तुम सच कह रहे हो, तो हमें कुछ proof दो”, और उसी बीच john‌ ने एक टाइम मशीन की फोटो अपलोड कर दी, जिसे देखकर Krrish हैरान हो गया।

अब इसी तरह future में होने वाली चीजों को लेकर उसने एक और पोस्ट करते हुए कहा कि,” Peru नाम की country में एक भूकंप होने वाला है”। बाकीयों का पता नहीं पर Krrish उसकी बातों को सीरियसली लेकर इंतजार करता रहा। और कुछ महीनों बाद Peru में इतना बड़ा भूकंप हुआ कि, सब कुछ तहस-नहस हो गया।

ऐसे ही ना ना करते इंटरनेट पर सब लोग John के आगे की पोस्ट के बारे में इंतजार करते रहे। पर 2001 के बाद उसके अकाउंट से कोई भी पोस्ट डाला नहीं गया, इसका मतलब वह अचानक से हमेशा के लिए गायब हो गया था।

पर Krrish ने john का पीछा नहीं छोड़ा बल्कि उस पर लिखी हुई एक किताब घर ले‌कर वो घर आया। अब घर में तो वह किताब पढ़ नहीं पाया,  इसीलिए उसने सोचा कि ट्रैवल करते हुए वो आराम से इसे पढ़ लेगा।

कुछ दिनों बाद, कुछ काम के सिलसिले में वह जापान एयरपोर्ट पर पहुंचा। पासपोर्ट चेकिंग की लाइन में उस वक्त एक शख्स खड़ा था। शायद वो एक बड़ा बिजनेसमैन था। उस के पासपोर्ट की चेकिंग करते हुए officers को समझ आया कि, वह यूरोप की country Taured का है। पर असल में ऐसी कोई country थी ही नहीं। सब को लगा कि, शायद गलत पासपोर्ट होगा, पर फिर वह शख्स बोला,” नहीं पासपोर्ट सही है और ऐसी कंट्री exist करती है। यह पहली बार नहीं है कि मैं वहां पर गया हूं, इससे पहले चार बार मैं उस कंट्री को विजिट कर चुका हूं”। उसकी जोर-जोर से आने वाली आवाज सुनकर Krrish का ध्यान उसकी तरफ गया। वो‌ वहा पर गया और उसने शख्स से पूछा,” क्या हुआ है?”। तब उसने कहा,” कोई मेरी बात पर यकीन नहीं कर रहा”।

फिर उस शख्स की inquiry की गई, जिससे वह frustrate हो गया। उसने अपना पासपोर्ट दिखाया, जिसपर काफी genuine stamps लगे थे। इतना ही नहीं, बल्कि उस पर जापान का Stamp भी था।

फिर officers अंदर गए और उस शख्स ने Krrish से कहा,” gentleman आप तो इन्हें समझाओ, यह लोग मुझे एलियन की तरह देख रहे है। इस देश के existence को मान ही नहीं रहे। लगता है, Taured की तरह अब मुझे भी गायब करा देंगे”।

Krrish को उसके बारे में जानना था, तो उसने पूछा,”मुझे आपसे मिलना है‌ कब मुलाकात हो सकती है?, तो शख्स ने कहा,” अभी तो पॉसिबल नहीं है,‌ पर हम 24 मार्च को मिलेंगे। और हां, जिस flight से जाने वाले हो, cancel करो, flight crash होने वाली है “।

पर Krrish ने उसे ignore किया। उसे याद आया कि, उसकी उस दिन की आखिरी flight miss होने वाली है। उसे बहुत गुस्सा आया और आखिर में उसकी flight miss हुई।

दूसरी ओर, ऑफिसर्स ने उस शख्स को एक सिक्योर्ड होटल में भेज दिया। वहा टाइट सिक्योरिटी थी। उसे बताया गया कि,” सुबह तुम्हारा investigation होने के बाद तुम्हें छोड़ दिया जाएगा”।

पर सुबह जब उसके कमरे का लॉक खोला गया, तब वह शख्स अंदर नहीं था, वह गायब हो चुका था, और जो उसके डाक्यूमेंट्स ऑफिसर्स के पास थे, वह भी गायब हो चुके थे।

पर पता नहीं कैसे, किसी ने इस incident का एक वीडियो बनाया, जिसमें ऑफिसर्स काफी कन्फ्यूज दिख रहे थे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि, वह इंसान कहां गया।

इस‌‌ बात को चार महीने हो गए और तब internet पर Krrish को वो video मिला ‌और उस दिन date थी 24 march। फिर Krrish को याद आया कि, उस शख्स ने सही कहा था, वह फ्लाइट सच में crash हो गई थी, जिससे वह ट्रैवल करने वाला था। यानी कि, उस शख्स ने krrish की जान बचा ली थी।

आने वाली फिल्म Krrish 4 में Krrish को कोई टाइम ट्रैवलर हेल्प करने आ सकता है, जो उसे आगे आने वाले खतरे की warning दे पाए।

Trupti

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

War 2 Hrithik Roshan & Tiger Shroff , by Khyati Raj bollygradstudioz.com

War 2

Daniel Punjab ke Gurdaspur se taaluk rakhte hai, jinhe Pakistan ne saal 1993 me pakad liya tha. Daniel ko Pakistan me kareeb 4 saal ki

Read More »
Judwaa 3 , Tiger Shroff, Disha Patani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Judwaa 3

सलमान और वरुण का kiss? रुकीए रुकीए, यह अगली line सुनने में कैसी लग रही है,” सलमान, वरुण और साजिद नाडियाडवाला का किस”? आप कंफ्यूज

Read More »
Khalnayak 2 Sanjay Dutt, Jackie Shroff, Tiger Shroff, Madhuri Dixit, By Kiran Yadav bollygardstudioz.com

Khalnayak 2

Khalnayak film toh hum sabhi ne dekha hoga. Us film ka famous gana bhi suna hoga nayak nhi khalnayak hu mein. Aur aise khalnayak ki

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​