छोटी मोटी गलतियां हो तो कोई भी माफ कर देता है लेकिन जब आप मां बाप के नजरो में गिर जाओ तो उससे कोई भी माफ कर सकता है, ऐसा ही कुछ राहुल ने अपने घर वालों के साथ किया था। काई बार ऐसा देखा गया है कि एक लौते बेटे होने का फायदा काई लोग उठाते हैं और उन्हीं में से एक था राहुल जिसे किसी का डर नहीं था वो बस अपनी मन का किया करता था। राहुल का जन्म साल 1994 में झारखंड के शहर जमशेदपुर में हुआ था। राहुल सब का लाडला था और वो अपने 4 भाई बहनों में एक लौटाता और सबसे छोटा भाई था, उससे घर में सबसे ज्यादा प्यार मिलता था और उससे इतने लाड प्यार से रखा गया था कि उसकी हर इच्छा पुरी हो जाती थी। ठीक उसी तरह जिस तरह मूवी के पार्ट वन में हमें दिखाया गया था कि कैसे धर्मेंद्र जी बॉबी देओल से प्यार करते थे और ऐसा ही प्यार राहुल के पिता राहुल से करते हैं, अगर मेकर्स ने थोड़ा सा ट्विस्ट करके इस एंगल से मूवी को बनाते हैं है तो दर्शक आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे। राहुल ने अपनी पढ़ाई कोल्हान यूनिवर्सिटी से कि थी और वो पढ़ने में भी काफी अच्छा था, उसके घर वाले चाहते थे कि वो पढ़ लिख कर एक अच्छा इंसान बन जाए और अपने लाइफ में सेटल हो जाए, लेकिन उसकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था . राहुल जब अपने कोलाज के दिनों में था तो उसके कई ऐसे दोस्त थे जिनको ड्रग्स लेने की आदत थी उन्होंने उस ग्रुप में राहुल को भी लिया था और राहुल को भी अब धीरे धीरे नशे की लत लग रही थी और एक दिन तो ऐसा आ गया था जब राहुल को कंट्रोल करना भी मुश्किल हो जाता था। राहुल के घर में इस चिज के बारे में किसी को कुछ खबर नहीं थी सिवाए उसके बड़े दीदी अनिका के। अनिका ने भी उससे बहुत समझाया और उससे वो सब बातें याद दिलाई जब वो छोटा बच्चा हुआ करता था और एक बार साल 2004 में जब उसका एक हादसा हुआ था तो उसके घर वालों ने उसकी इतनी सेवा की थी कि शायद ही कोई और कर पाता। इतना सब समझने के बाद राहुल ने रोते हुए अनिका को प्रॉमिस किया कि वो अब कभी नशे को हांथ नहीं लगाएगा और सिर्फ अपने करियर पर फोकस करेगा और घर वालों का नाम रौशन करेगा। लेकिन राहुल कहा जानता था कि नशे इतने जल्दी पिछा नहीं छोड़ता
करते हैं, राहुल अभी भी ड्रग्स लेता था लेकिन बहुत कम। राहुल की अभी ट्रेनिंग चल रही थी और उसके पास अब ड्रग्स के लिए पैसे नहीं थे तो वो उधार लेकर अपने ड्रग्स मांगवाया था, क्योंकि वो चाह कर भी उससे पूरी तरह से कंट्रोल नहीं कर पा रहा था।
अब राहुल बड़ा होने लगा था उसके घर वालों को लग रहा था कि अब वो समझदार हो गया है तो क्यों ना इसे जिम्मेदारी देना शुरू किया जाए। वक्त था साल 2010 का जब राहुल की बड़ी दीदी अनिका की शादी तई हो गई थी, घर में सब बाहुत खुश थे और राहुल सबसे ज्यादा लेकिन राहुल ने अपनी पहेली गलती यही की थी कि उसने नशे ना करने का अपने दीदी का दिया वादा थोड़ा दिया था और अब जो वो करने जा रहा था वो उसकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती थी। घर में चारो तरफ शादी की गूंज थी उस्सी बीच राहुल के पिताजी ने उससे बैंक से 50000 लाने के लिए बोला राहुल मान गया और तुरत ही बैंक पहुंच गया और पैसे निकाल कर घर जा ही रहा था कि उस वक्त उसके वो दोस्त मिल गए जो उससे ड्रग्स दिया करते थे . उन्होन राहुल से बचे हुए पैसे मांगे राहुल ने उस वक्त मना कर दिया था ये बोल कर कि अभी उसके पास पैसे नहीं हैं लेकिन कुछ दूर आगे चलने के बाद उसने सोचा कि क्यों ना उस 50000 में से 20000 दे दिया जाए और अपना क़र्ज़ उतार लिया जाए। राहुल ने उन्हें वो पैसे दे दिए और जब वो घर आया तो उसके घर वालों के पूछने पर बताया कि 20000 रुपये कहीं रास्ते में गिर गए और उससे पता भी नहीं चला। अब किया था घर वालों ने राहुल को बहुत डांटा क्योंकि बात शादी टूटने तक पहुंच चुकी थी लेकिन अनिका ने बात संभल लिया था। शादी हो गई अच्छे सब अपने कामों में बिज़ी हो गए थे, एक दिन अचानक राहुल के पिताजी राहुल के कमरे में गए उन्होंने देखा की राहुल ड्रग्स ले रहा था तबी उन्हें राहुल को बहुत डांटा और उससे समझाएं लेकिन राहुल ने अपने पिताजी की बातों को गलत तारिके से ले लिया और बाद में उन से बहुत कहा सुनि करके वो घर छोड़ कर चला गया था, वैसे ही जैसे सनी देओल चले गए थे धर्मेंद्र जी के डेटने पर लेकिन उस दिन उन दोनो ने अच्छे से एक दूसरे से बातें की होती तो राहुल भी घर छोड़ कर नहीं गया होता।
बाद में जब अनिका को ये बात पता चली तो उसने राहुल को बहुत समझा उसे लाइफ की और मां बाप की ऐहमियत समझाई जिसको सुनने के बाद राहुल को खुद पर शर्मिंदगी मेहसूस हुई और दौड़ते भागते घर गया और आपने मां बाप से माफी मांगी और बिजी हो गया अपने करियर को सही ट्रैक पर लाने के लिए। ये कहानी हो सकती है आने वाली फिल्म अपने 2 की, आपको ये कहानी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखिए और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit