Judwaa 3

काई बार ऐसा होता है कि कुछ जुड़वे लोग अपने अष्तितवा को लोगो को सामने ऐसे रखते हैं कि उनकी कहानी हमें सदियां तक ​​याद रहती है जिसमें कुछ अपने जुडवे होने का मौका गलत तारिके से उठाते है तो कुछ लोगो को ये भगवान का दिया सबसे अच्छा और पियारा गिफ्ट लगता है। उन्हीं में से एक जुड़वा भाई द चार्ल्स और जॉर्ज थे, जिनहोने अपने जुडवे होने का भरपुर फायदा उठाया और पुलिस के नाको में दम कर रखा था। चार्ल्स और जॉर्ज का जन्म 28 जुलाई साल 1914 में सैन फ्रांसिस्को में हुआ था। ये दोनों भाई बचपन से ही एक जैसे दिखाते थे, ये हर चीज एक जैसे ही करते थे फिर वो चाहे कोई मस्ती हो या पढाई। लोग हमेशा इन दोनों भाइयों के हरकतों से चौके रहते थे, उन्हें कभी नहीं समझ आ पता था कि गलती किस की है और साजा किसी को मिल रही है, दोनो भाई अब बड़े होने लगे थे और दोनो ने अपनी वहीं के निजी स्कूल से एक ही विषय पर दोनो भाईयों ने पढ़ाई कि थी और वे चाहते थे कि लाइफ में जो भी करे एक साथ , एक ही चीज को करें, मेकर्स ने जुड़वा मूवी में जो सीन दिखाया था उसे बिल्कुल अगल हो ताकती है ये स्क्रिप्ट जहां पर ये दिखाया जा सकता है कि कैसे दोनो ने अपने जुड़वा होने का मौका अच्छे तरीके से उठाया था और वहां के लोगो के नाक में दम कर रखा था, जिससे दर्शकों को कहानी नई भी लगेगी और उनके अंदर जिज्ञासा भी आएगी ।

दोनो भाई जॉर्ज और चार्ल्स ने अब अपने करियर कि शुरुआत की उन्होंने एयरोनॉटिक्स में ग्रेजुएशन पूरी की और फिर उन्हें वर्ल्ड वॉर 2 में शमिल कर लिया गया था वो भी एयर फोर्स के तौर पर तकी वो अपने तारिके से अपना देश का नाम रौशन कर साके लेकिन फोर्स वालों को बिलकुल नहीं पता था कि ये दोनो भाई किस सोच के है और वो दोनो मिलकर क्या कर सकते थे, लेकिन दोनों भाइयों को वहा पायलट के तौर पर नहीं रखा गया था, जॉर्ज को इंस्ट्रक्टर तो चार्ल्स को बी-17 का पायलट बनाया गया था। लेकिन अब दोनो भाईयों के दिमाग में एक अलग ही खिचड़ी पाक रही थी और वो खिचड़ी पुरी पक्के उससे पहले उनकी मुलाकात दो खूबसूरत लड़कियों से हुई और यहां पर मेकर्स जुड़वा मूवी कि ऐहसास बनाए रखने के लिए ऐसा कर सकते हैं कि जिस तरह जुडवा मूवी में सलमान खान ने अपने दोनों हीरोइन को कन्फ्यूज किया था ठीक वैसे ही चार्ल्स और जॉर्ज भी करते हैं तो दर्शकों को इसमें कॉमेडी के साथ साथ रोमांस भी देखने को मिल‌ सकता है। अब दोनों भाई प्यार में पड़ गए थे और बहुत जल्दी उन्होंने शादी भी कर ली थी, कुछ सालो के बाद उन्हें याद आया कि वो दोनो वहा कुछ मकसद से आए थे जिसका पूरा होना बहुत जरूरी था। साल 1952 में इन दोनों भाईयों ने बेकर्सफील्ड स्कूल डिस्ट्रिक्ट से वर्ल्ड वॉर में इस्तमाल किया गया सी-47 का एक प्लेन खरीदा था उसके बाद अब दोनों भाइयों ने यूएसएस एयर प्लेन को मॉडिफाई करने में लग गए थे ताकी वो प्लान को पूरा कर सके और किसी को कोई शक भी ना हो। दोनो भाईयों ने सोचा था कि वो इस्स एयरप्लेन को अच्छे से मोडिफाइड करके वो खुद का एक एयरलाइन बनाना चाहती थी फिर चाहे जो हो जाए। लेकिन उनके मनसूबे पर यूनाइट्स स्टेट्स की सरकार ने इस प्लेन को पूरा करने के लिए किसी वजह से रोक लगा दी थी लेकिन उन दोनो भाईयों को कोई रोक नहीं सकता था अब इन्होंने प्लान बनाया कि यूएस प्लेन को चोरी करेंगे और इन्होने चोरी भी की लेकिन ये खुद को ज्यादा दिन तक एफबीआई के नजर से नहीं छुपा पाए थे। जैसे ही ये एफबीआई वालों को पता चली उन्होंने दोनो भाईयों की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन हुआ वही जिसका डर पुलिस को था जब पुलिस वालों ने एक भाई को पकड़ा तो उस भाई ने पुलिस से ये प्रूफ मांगी की चोरी उसी ने की है या उसके दूसरे जुडवे भाई ने। ये सुनते ही पुलिस कुछ भी नहीं कर पाए और उन्हें जाने दिया लेकिन अब ये पुलिस वालों के लिए एक चैलेंज बन गया था उन दोनों भाइयों को रंगे हांथ पकड़ना, हुआ ये था कि एक दिन दोनो भाई यूएस प्लेन पर सवार हो कर कहीं जा रहे तबी एक अंजान आदमी ने उन्हें साथ देखा लिया था क्योंकि पुलिस वालों ने कहा था कि अगर कोई भी दोनो भाईयों को एक साथ देखता है तो तुरत उनको संपर्क करें . लेकिन इस बार भी कोई मौका नहीं गंवाया गया और दोनो भाईयों को पकड़ा गया । जब उनको कोर्ट ले जाया गया तो वहा भी ये पैहचानना मुस्किल हो गया था कि दोनों में से पायलट कोन है और कौन प्लेन उड़ रहा था। कुछ भी सबुत नहीं होने पर उन दोनो को छोड़ दिया गया और उसके बाद दोनो भाई व्यस्त हो गए अपने एयरलाइंस की बिजनेस में। ये कहानी हो सकती है आने वाली फिल्म जुड़वा 3 की, आपको ये कहानी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखिए और हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

 

 

Chandan Pandit

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Baaghi 4, Tiger shroff , Hrithik Roshan, Vivek Oberoi, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Baaghi 4

हमारे देश में निडर IPS Officer की कमी नहीं है।  और आज हम ऐसी ही एक बहादुर महिला आईपीएस ऑफिसर सोनिया नारंग के बारे में

Read More »
Judwaa 3 , Tiger Shroff, Disha Patani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Judwaa 3

Mankirt Singh और उनकी जुड़वा बहन Jasvinder Singh सन 1940 मे Punjab मे पैदा हुए थे। दोनो भाई बहन आपस मे प्रेम से रहते, कभी

Read More »
KRRISH 4

Krrish 4

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik ROshan) इन दिनों Vikram Vedha और वॉर (War) की सफलता का आनंद ले रहे हैं। ऋतिक रोशन (Hrithik ROshan) काफी

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​