Dunki अभी release भी नहीं हुई है और fans इसे लेकर speculation करना भी शुरू कर चुके है. Fans का कहना है की यह पहली फ़िल्म साबित होगी, जो box office पे Amir Khan के Dangal द्वारा हासिल, 2000 करोड़ का record तोड़ेगी. Film के progress की बात करें तो अभी कुछ दिन पहले ही Dunki की पूरी Team, film के गाने की shooting करने Pune पहुंची थी, जहां Tapsee और SRK ने एक romantic sequence shoot किया था. इसके अलावा अब खबर यह आ रही है की SRK की इस film में Vicky Kaushal भी नज़र आने वाले है. असल में दोनों ने अभी हाल ही में film के लिए एक emotional sequence shoot किया है. कहा जा रहा है की यह scene, Army backdrop पे based है. हो सकता है की film “Uri” में Vicky के जोश को देख Dunki के makers impress हो गए होंगे, तब ही तो उन्होंने Army Background को फिलमाने के लिए Vicky का सहारा लिया. खैर, सुनने में आया है की Film में SRK का किरदार यानी की Hardy, पंजाब से Canada जाने के इरादे से अपने गाँव से निकलेगा. हो सकता है की, क्यूंकि Hardy पंजाब से है, तो उसके परिवार में यक़ीनन ही कुछ लोग Army field में होंगे या शायद Hardy का भाई खुद Army में होगा, जिसका किरदार Vicky Kaushal निभा रहे होंगे, aur इसी scene को shoot करने के लिए दोनों को साथ लाया गया होगा. “Donkey Flight” की असली कहानी पे based यह film, दर्शकों को हमारे देश का एक करवा सच बताने का काम करेगी, जिसमें लोग, ख़ास कर Punjab और Haryana के रहने वाले, विदेश में अच्छी नौकरी और पैसा कमाने के लालच में आ जाते है, जिसका फायदा ठग Travel Agents उठाते है, और उन्हें America, Britain और Canada जैसे बड़े देश में illegal Entry दिलवाने के नाम पे उनसे मोटे-मोटे रकम वसूलते है. इसी illegal immigration को लोग Donkey flight कहते है, वही Punjabis इसे “Dunki” कहते है. असल में film में दिखाया जाएगा की आखिर किस तरह से लोग अपनी जान को खतरे में डाल कर, Donkey flight का सहारा लेते है जिसमें कई लोगों की भूखे और प्यासे रह कर लगातार boarder पे चलने की वजह से उनकी मौत हो जाती है. यह लोग जान का खतरा इस सोच से से मोल लेते है, की unhe America जैसे देश में entry मिल जायेगी पर ऐसा होता नहीं है, और इसी कहानी को लोगों से रूबरू करवाने Raj Kumar Hirani aur Shah Rukh Khan अपनी film Dunki ला रहे है. इस film में SRK Punjabi बोलते हुए भी नज़र आने वाले है. कहा जा रहा है KGF के makers द्वारा बनायीं गयी film “Yuva”, Dunki से clash होने वाली है, क्यूंकि दोनों ही फिल्मों की release date “22 December 2023” है. SRK ले fans का कहना है की, वह किसी भी हाल में South Industry के film को SRK के film के सामने टिकने नहीं देंगे. Fans का कहना है की South Industry की dubbed फिल्मों ने कई बार हिंदी Market को लूटा है, इसी लिए वह इस बार इसे SRK के Dunki के सामने टिकने नहीं देंगे. अब देखना यही होगा, की SRK के fans आखिर क्या करते है. तब तक के लिए आप देखते रहिये हमारा यह channel जिसका नाम है, Bollygrad Studioz. धन्यवाद
Krrish 4
अगर बात करें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कि तो बहुत कम फिल्म बनाने वाले ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म