Tridev 2

Film Tridev के sequel से Salman Khan का नाम काफी वक्त से जोड़ा जा रहा था, लेकिन finally यह बात अब साफ हो चुकी है, की इस film में Salman नहीं नज़र आने वाले है, लेकिन भले ही khan का नाम इस film से ना जुड़ रहा हो, पर एक ऐसा नाम जरूर है जिसे सुनते ही fans काफी खुश होने वाले है और वह है action freak Akshay Kumar!! इसके अलावा film में Akshay को support करने उनके ख़ास दोस्त अजय देवगन भी आने वाले है. इससे पहले आखिरी बार यह जोड़ी, Rohit Shetty की film Sooryavanshi में साथ नज़र आयी थी. वही prequel को जहां “राजीव Rai” ने direct की थी, वही sequel के director Rohit Shetty होने वाले है. यही कारण है की की उन्होंने अपने sooryavanshi के cast को इस film में जारी रखा है. माना जा रहा है इस बार film काफी अलग और action से भरपूर होगी.

सभी जानते है की police के avatar में Akshay और Ajay से अच्छा कोई दूसरा Actor नहीं लग सकता है, और इसका proof हमें sooryavanshi देख के मिल भी गया है. इसी कारण Tridev-2 के makers ने भी अपनी film में इन दोनों ही actors का नाम शामिल किया है. इतना ही नहीं बल्कि इस film में Sunil Shetty को भी शामिल करने की खबरें आ रही है. यानी की Tridev-2 full action packed film साबित होने वाली है. शुरुआत में Salman khan और Sunny Deol की जोड़ी को साथ में लाने की planning थी, लेकिन फिर Salman को film में शामिल करने से शायद makers ने अपना मन बदल लिया और Akshay, Ajay और Sunil Shetty जैसे actors के नाम के आगे हरी झंडी दिखा दी है. Film Hera-Pheri में साथ नज़र आएं Sunil Shetty और Akshay Kumar को जब एक साथ फिर लाया जा रहा है, तो यक़ीनन hi fans इनसे action के अलावा थोड़ी comedy की उम्मीद तो जरूर ही करेंगे. इसी कारण हो सकता है sequel सिर्फ action-drama ना होकर, Action-comedy-drama film होगी. इससे जहां हमें Tridev के sequel में Hera Pheri की Vibe दिखेगी, वही दूसरी तरफ उनके action sequence से film अपनी originality भी नहीं खोयेगी. देखा जाए तो यह film अपने prequel से काफी बड़ा और entertaining साबित होने वाला है. क्यूंकि sequel, अपने prequel के genre से जहां अलग जा रही है, वही film में नये किरदार को शामिल कर एक fresh कहानी की शुरुआत करने की space भी मिलेगी, जो पुराने किरदार के साथ कभी मुमकिन नहीं हो पाता. माना जा रहा है की film के villains के लिए South के actors को makers approach करने वाले है. हालांकि यह Rana Duggubati होंगे या फिर Vijay, यह कहना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन Rohit Shetty खुद जितने action freak है उस हिसाब से वह किसी तगड़े villain की ही तलाश में होंगे. Afterall, एक villain film का 50% success अकेले decide करता है. वही अगर film का villain कहानी के according दमदार ना हो, तो चाहे hero जितनी भी मेहनत करले पर film को दर्शकों के सामने flop होने से कोई नहीं रोक सकता है.

खैर, देखा जाए तो हो सकता है की Tridev-2, Sooryavanshi का sequel साबित हो, क्यूंकि वैसे भी Rohit Shetty 2024 तक sooryavanshi की sequel लाने वाले थे, ऐसे में जब Rohit, same cast से same किरदार play करवा रहे है, तो यह यक़ीनन ही sooryavanshi part-2 होगा. पर देखने वाली बात अब यही है की Rohit का अगला move इस film को लेकर क्या होता है. तब तक के लिए आप बने रहिये हमारे साथ इस channel पे जिसका नाम है, Bollygrad Studioz. धन्यवाद

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Ghajini

Ghajini 2

  गजनी में सुनीता नाम की एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार निभाने वाली actress जिया खान आज हमारे बीच नहीं है। पर गजनी फिल्म कर

Read More »
Ganpath , Tiger Shroff, Kriti Sanon , Amitabh Bachchan by Khyati Raj bollygradstudioz.com

Ganpath

Jackie Chan ko kaun nhi pehchanta. Ek aise great actor, jinki mahaanta se puri duniya waakif hai. Jackie Chan ka janam 1954 me Hong Kong

Read More »
Tiger 3 , Salman Khan, Emraan , Katrina, By masumi sachdeva bollygradstudioz.com

Tiger 3

Select LanguageArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanItalianPortugueseRussianSpanish PART FOUR THUMBNAIL TITLE: noor हुई फरार? Dosto jald hi release hone waali film, tiger part three ki kahaani kuch iss qadar

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​