Munna Bhai Series

मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई जैसी फिल्म से राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्मों की शुरुआत तो की ही थी साथ ही साथ ऐसे अभिनेता और अभिनेत्री की जिंदगी बना दी थी जो उस वक्त या तो संघर्ष कर रहे थे या जो अपना नाम नहीं गवाना चाहते हैं। मुन्ना भाई सीरीज ने सबको एक मौका दिया था खुद के फिर से बनाने का, जिसमें शामिल संजय दत्त, अरशद वारसी जैसे और भी कई सारे एक्टर्स या एक्ट्रेस थे। जब राजकुमार हिरानी से पूछा गया था कि उन्हें ये आइडिया कहा से मिला था मूवी के लिए, जिस्पर उन्होंने बताया था कि वो अक्सर किसी ना किसी करण से हॉस्पिटल जाया करते थे और अक्सर सोचते थे कि हॉस्पिटल हमेशा एक गंभीर होने वाली जगह है जहां सब सिर्फ इलाज करने या कराने आते हैं बस और कुछ भी नहीं । लेकिन उसी वक्त राजकुमार हिरानी ने सोचा था कि वो इस चीज से संबंधित एक फिल्म बनाएंगे और दुनिया के सामने एक उदाहरण रखेंगे कि जरूरी नहीं लोग हर वक्त अस्पताल में एक गंभीर एहसास या मूड के साथ रहे। उसके बाद किया था उसके बाद इन्होंने जोरो शोरो से अपने मूवी के लिए कास्टिंग शुरू कर दी थी, अब जाहिर सी बात थी अगर आप बॉलीवुड में हो और आपकी कोई पहचान है तो आपकी मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान हो जाएगी लेकिन वही अगर आप नए हो तो आपको हद से ज्यादा मेहनत करनी होगी ऐसा ही कुछ था राजकुमार हिरानी के साथ उनके साथ भी उनके मूवी के कैरक्टर के लिए कोई भी नहीं मिल रहा था फिर वो चाहे लीड रोल मेल का हो या लीड रोके फीमेल का। लेकिन बहुत मेहनत और हिम्मत के साथ उन्होने संजय दत्त को लीड रोल मेल एक्टर कास्ट किया और बॉलीवुड को एक नया चेहरा दिया ग्रेसी सिंह के रूप में। अब बारी थी बाकी रोल के लिए एक्टर को कास्ट करना, इसमें भी राजकुमार हिरानी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था जैसे कि सर्किट के रोल के लिए या प्रोफेसर के रोल के लिए। मेकर्स ने सर्किट के लिए सबसे पहले मकरंद देशपांडे को कास्ट करना चाहा था लेकिन मकरंद देशपांडे अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे वो नहीं चाहते थे कि वो एक साथ दो मूवी में काम करें इसलिए उन्हें मुन्ना भाई एमबीबीएस करने से मना कर दिया था। मेकर्स को कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने उसके लिए अरशद वारसी को अप्रोच किया अरशद उस वक्त संघर्ष कर रहे थे अपने करियर को लेकर तो उन्होनें इस अवसर को अपने हाथों से जाने नहीं दिया और वो सर्किट के रोल के लिए मान गए। मेकर्स ने सर्किट का नाम पहले कुछ और रखा था लेकिन जब फिल्म की शुरुआत हो रही थी तो मेकर्स को किसी ने सुझाव दिया था कि उन्हें अरशद वारसी के किरदार का नाम फारुक खुलजी से सर्किट कर देना चाहिए, पता नहीं क्यों सब चीज सोच समझ कर करने वाले राजकुमार हिरानी इस नाम के लिए तुरत मान गए थे और उन्होंने अरशद वारसी के किरदार का नाम सर्किट रख दिया था।

अब बारी थी उस फिल्म के विलेन के किरदार की याही प्रोफेसर की, इसके लिए राजकुमार हिरानी अच्छे से जानते थे कि कौन परफेक्ट रहेगा इस किरदार के लिए तो उन्होंने इसके लिए अमरीश पुरी से बात की लेकिन अमरीश पुरी वो फिल्म नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने मन कर दिया था। अब राजकुमार हिरानी को यहां भी समझ नहीं आ रहा था कि किसे कास्ट की जाए तो उनको आइडिया आया कि बमन ईरानी को ट्राई कर सकते हैं लेकिन राजकुमार हिरानी का मन बोमन ईरानी को नहीं लेना चाहता था फिर भी जब उनकी स्क्रीनिंग टेस्ट हुई तो राजकुमार हिरानी बिल्कुल खुश हो गए थे क्योंकि उनको जो चाहिए था प्रोफेसर के किरदार में बमन ईरानी उस पर एक दम परफेक्ट आ गए थे। कम बजट पर होने के बाद भी इस मूवी ने धूम मचा दी थी और जिसे देखो वो मुन्ना भाई या सर्किट की नक़ल किया करता था। मूवी बानी और रिलीज हुई बाकी आज सब जानते हैं कि उस मूवी ने लोगो पर अपना किया असर छोड़ा। जब राजकुमार हिरानी ने देखा की फिल्म की इतनी तारीफ हुई है तो उनके मन में कुछ आइडिया आया और अगले ही साल इसके दूसरे भाग लगे रहो मुन्ना भाई की घोषणा भी कर दी थी, इस वक्त राजकुमार हिरानी को किसी भी चीज को लेकर ज्यादा कोई दिक्कतें नहीं हुई क्यूंकी ये सीक्वल फिल्म थी और वही सब किरदार को इसमें लेना था वो भी नई कहानी लाइन के साथ और कुछ बदलाव के साथ। मेकर्स ने सब चिज वही राखा सिवाए हीरोइन के, पार्ट वन में जहां लीड रोल के लिए ग्रेसी सिंह को लिया गया था तो लगे रहो मुन्ना भाई में लीड फीमेल कैरेक्टर के लिए विद्या बालन को लिया गया था। जिस्मे संजय दत्त, अरशद वारसी और विद्या बालन ने अपने तारिके से फिर से दर्शकों का दिल जीता था और इस फिल्म को भी जल्दी रिलीज किया गया था और इस फिल्म ने भी बहुत सारी तारिफे और दर्शकों के प्यार को बटोरा था। इसके बाद किया था, इस्स मूवी ने सबको सबके मेहनत का फल दिया और वो नाम भी जिसके वो सारे हकदार थे। लेकिन अब फिर से दर्शकों को इंतजार है कि कब मेकर्स फिर से ये अनाउंसमेंट करें कि कब आ रही है मुन्ना भाई की 3 सीरीज क्योंकि कहीं ना कहीं सारे मूवीज के या तो सीक्वल आ रही है या उसके और भी पार्ट आ रहे हैं तो उसी बीच लोगो को इंतजार है कि कब आएगा मुन्ना भाई का तीसरा भाग। हाल में हुई एक इंटरव्यू में जब राजकुमार हिरानी से पूछा गया था कि कब हमें मुन्ना भाई की तीसरी सीरीज देखने मिलेगी? तो इसका जवाब राजकुमार हिरानी ने दिया था कि उनके पास अभी फिल्हाल और भी स्क्रिप्ट है और अभी पहले उन पर फोकस करना है। लेकिन जब मुन्ना भाई की बारी आएगी तो वो जरूर उसके बारे में बताएंगे। रिपोर्टर्स की माने तो राजकुमार हिरानी ने पहले ही मुन्ना भाई की सीरीज के लिए अपनी कास्टिंग शुरू कर दी है और हो सकता है कि वो मुन्ना भाई के लिए वरुण धवन को कास्ट कर सकते हैं क्योंकि वरुण की जैसी इमेज है लोगो के सामने वो काफी प्यारा और मासूम सा है जो फनी लुक देता है तो इसी वजह से वरुण पर मुन्ना भाई का रोल अच्छा लग सकता है और तो और वरुण धवन ने जीतने भी फिल्मों में काम किया है वो सारी की सारी कॉमेडी बेस्ड रही है तो ये भी एक प्लस प्वाइंट हो सकता है वरुण धवन को कास्ट करने से। बहुत साल पहले एक खबर आई थी मुन्ना भाई के 3 भाग को लेकर जिसका नाम मेकर्स ने मुन्ना भाई चले अमेरिका सोचा था जिसमें मुन्ना भाई और सर्किट दोनो इंग्लिश सिखते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन कुछ कारण के वजह से उस स्क्रिप्ट के ऊपर काम करना बंद कर दिया गया था, तो अगर मेकर्स वो सेम प्लॉट को अच्छे से रीराइट करते हैं और उससे और दिलचस्प बनाने की कोशिश करते हैं तो वो लोगो को काफी पसंद आएगी, और अगर सच में इसके लिए वरूण को कास्ट किया जाता है तो कहीं ना कही मेकर्स का बेस्ट मूव हो सकता है। लेकिन मेकर्स को तो मुन्ना भाई के रोल के लिए हीरो फिर भी मिल गया लेकिन अभी इस्स मूवी की एक और जान बाकी है ढुंढना और वो है सर्किट क्योंकि इसके बिना फिल्म अधूरी है और आज कल ये भी खबरें उड़ते उड़ते आ रही है की जिस तारा अरशद वारसी का कॉमेडी किरदार था ठीक उसी तरह वरुण शर्मा का किरदार भी है जो कहीं ना कहीं सर्किट के किरदार के लिए परफेक्ट है। तो ये कहना गलत नहीं होगा कि मेकर्स इस बार दोनो वरुण को ही कास्ट कर सकते हैं अपने आने वाली मूवी मुन्ना भाई सीरीज 3 के लिए। लेकिन अभी तक इसको लेकर मेकर्स ने कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है क्योंकि पहले फ्रेंचाइजी से मेकर्स को इस चीज के लिए बात करनी होगी उसके बाद ही कुछ पॉसिबल हो पाएगा। जब वरुण धवन से ये सवाल पूछा गया था कि क्या आने वाली फिल्म मुन्ना भाई की तीसरी सीरीज में उन्हें कास्ट किया गया है तो वरुण धवन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था कि अभी फिल्हाल ऐसी कोई बात नहीं है लेकिन अगर कभी फ्यूचर में उनको ये किरदार ऑफर करते हैं तो वो बिल्कुल इस मूवी को करना चाहेंगे क्योंकि उन्हें पर्सनली वो मूवी बहुत पसंद है और अगर कभी ऐसा कुछ फ्यूचर में होगा तो वो खुद सामने से दर्शकों को इस चिज का इन्फॉर्मेशन देंगे अभी ऐसी कोई बात नहीं है। तो ऐसी मिलती जुलती कहानी हो सकती है आने वाली मूवी मुन्ना भाई सीरीज की, आपको ये कहानी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए।

 

 

 

Chandan Pandit

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Black Tiger

Kim philby ek aisa naam jisse sayad hi kabhi Britain bhul paayega kyuki ye ek aisa jasus tha jisne adhi duniya ko bewakoof banaya tha

Read More »

Rowdy Rathore 2

Sarpanch kaun hota hai? White dhoti pehen ne wala, badi muchon wala aur ek saafe wala buddha aadmi? Yahi image hai Sarpanch ki! Magar Rajasthan

Read More »

Sooryavanshi 2

PS Rajput aur Maria Zuberi 2 aise naam hain jo hum sabko pata hone hi chahiye! Yaa yun kahein ki inn dono ke jaise aur

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​