कोई भी फिल्म यूंही हिट या ब्लॉकबस्टर नहीं बन जाती है उसे पहले बहुत सारे मुस्किलो से गुजरना पड़ता है तब जा कर उसे सिनेमा हॉल में रिलीज किया जाता और अगर उस वक्त ऑडियंस को वो मूवी पसंद आती है तब जाकार वो हिट या ब्लॉकबस्टर साबित होती है उन्हीं में से एक फिल्म थी शोले । शोले को भारत के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाता हैं। इस फिल्म की व्यावसायिक सफलता भी ऐतिहासिक है। इसमें काम करने वाले तमाम कलाकारों को आज भी उनकी फिल्मी रचना की वजह से याद किया जाता है। सुपरहिट फिल्म शोले 15 अगस्त 1975 के दिन रिलीज हुई थी, इसे 48 साल हो गए हैं,संजीव कुमार, धर्मेद्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हेमा मालिनी और अमजद खान जैसी स्टारकास्ट से सजी इस फिल्म की ओर शुरू में दर्शकों ने कोई ध्यान नहीं दिया था। रमेश सिप्पी की इस फिल्म पर उसी समय रिलीज हुई फिल्म जय संतोषी मां भारी पर जा रही थी। लेकिन दो हफ्ते बाद फिल्म ने जो लोकप्रियता हासिल की, वह आगे का इतिहास बन गया और जैसा कि हम जानते हैं कि किसी भी चीज के पीछे महनत होती और शोले के पीछे भी मेकर्स की बहुत मेहनत थी। जब बात शुरू हुई थी शोले मूवी को बनाने की तो उस वक्त कोई भी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर इस मूवी को बनाकर रिस्क नहीं लेना चाहते थे। सबको यही लगता था कि ये एक फ्लॉप कहानी है जिसे बनाने का मतलब है पैसों की बरबादी करना था। लेकिन आज सब गवाह है कि उस फिल्म ने किस तरह सारे लोगो का दिल जीता था। एक तो जब कोई फिल्म बनाने के लिए तैयार नहीं था तो रमेश सिप्पी ने जोखिम उठाते हुए इस फिल्म पर अपने पैसे को लगाने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन उन्होंने लेखकों से बहुत सारी बदलाव करवाई थी ताकी फिल्म बनाने और देखने लायक हो जाए। अब जब उस फिल्म को कोई भी निर्देशक नहीं करना चाहते थे तो ठीक उसी तरह कोई भी अभिनेता ये अभिनेत्री इस फिल्म को करने से मना कर रहे थे लेकिन बहुत सारे हिरो से ना सुनने के बाद अमिताभ बच्चन को जय और धर्मेंद्र जी को बतौर वीरू कास्ट किया गया था . उस वक्त आज का सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को उस समय इंडस्ट्री में इतना कोई भी नहीं जानता था और ना ही उनकी कोई अच्छी पहचान थी जब फिल्म के निर्माताओं से उन्हें लेकर रिव्यू मंगा गया था तो उस वक्त किसी ने भी अमिताभ बच्चन का नाम नहीं लिया था लेकिन आज देखने और सोचने वाली बात है कि उन से अच्छा शायद ही कोई और जय के रोल को प्ले कर पाता ।
कुछ ऐसा ही हाल था वीरू के रोल के लिए भी मेकर्स चाहते थे कि धर्मेंद्र जी वीरू का रोल करें लेकिन धर्मेंद्र जी को ठाकुर के रोल में इंटरेस्ट था लेकिन मजा तो तब आया जब मेकर्स ने धर्मेंद्र जी को ये बताया की वीरू के अपोजिट हेमा मालिनी को कास्ट किया गया है तो इतना सुनते ही धर्मेंद्र जी ने ठाकुर के रोल के लिए मन कर दिया था और वीरू के रोल के लिए तैयार हो गए थे। ठीक उसी तरह हर रोल के लिए मेकर्स को दिक्कत हो रहा था उनको जो कास्ट चाहिए होता वो किसी ना किसी वजह से मना कर रहे थे। शोले फिल्म की सबसे बड़ी खासियत थी कि उसमें जो भी किरदार थे वो रियल लाइफ पर आधारित थे, मतलब जितने भी किरदारों को उस फिल्म में दिखाया गया था वो किसी ना किसी के जीवन से प्रेरित था फिर वो चाहे गब्बर हो या सूरमा भोपाली। शोले फिल्म का किरदार सूरमा भोपाली भोपाल के एक फॉरेस्ट ऑफिसर से संबंधित था और असल में उसका नाम सूरमा था। कुछ रिपोर्टर्स की माने तो सूरमा मेकर्स से काफी नाराज थे उस वक्त क्योंकि मूवी में उनको वुड कटर के नाम से दिखाया गया था। उसके बाद किया था इसी तरह के छोटे मोटे चिजो से प्रेरित हो कर मेकर्स ने अपने किरदार को चुना और उन पर काम करना शुरू कर दिया था।
लेकिन अब बारी है शोले 2 की, दर्शक अक्सर मेकर्स से पूछते रहते हैं कि हमें शोले 2 परदे पर कब देखने मिलेगी तो मेकर्स हर बार इस बात को टाल देते हैं लेकिन एक इंटरव्यू में जब उन से पूछा गया कि क्या अगर शोले 2 की शूटिंग शुरू होती है तो क्या उस जगह यानी कर्नाटक के आवासूरू और मैसूर के बीच स्थित मजदूरों से घिरे रामनगरम में होगी जहां शोले की शूटिंग हुई थी, इस्सपार निर्माताओं ने ये कहा है ही कि अब पुरी फिल्म को वहा शूट करना संभव नहीं है क्योंकि अब वो जगह पूरी तरह से डेवलप हो चुकी और कोई भी ऐसा जगह वह नहीं बच्चा है जिसपर शूटिंग की जा सके लेकिन अगर मेकर्स कभी शोले 2 बनाने की सोचते हैं तो वो निश्चित रूप से उस जगह पर कुछ ना कुछ पार्ट जरूर शूट करेंगे ताकि वो लोगो के यादों को ताजा कर सके और इसे उनसे जोड़ पाए। एक बार एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र जी से पूछा गया था कि अगर मेकर्स शोले 2 बनते हैं तो उनके हिसाब से किन्हें उस फिल्म में बतौर जय और वीरू कास्ट करना चाहिए, जिसपर धर्मेंद्र जी ने कहा था कि अगर कभी शोले 2 फिल्म बनती है तो उनको अच्छा लगे गा अगर मेकर्स वीरू के रोल के लिए बॉबी देओल और जय के रोल के लिए अभिषेक बच्चन को कास्ट करते हैं तो क्योंकि उनकी दोस्ती आगे और देखने मिलेगी और तो और वो लोग अच्छे से हमारी भूमिका को निभाएंगे। इस जवाब ने मनो कहीं न कहीं एक संकेत दिया है दर्शकों को, अगर मार्कर शोले 2 बनते हैं तो वो बॉबी देओल और अभिषेक बच्चन को कास्ट कर सकते हैं जो काफी दिलचस्प हो सकता है देखना। लेकिन जब इस विषय पर निर्माताओं से बातें की जाती है तो वो कुछ भी कन्फर्म नहीं है ये बोल कर चले जाते हैं और दर्शक भी उसी उम्मीद में रहते हैं। हो सकता है कि हमें भी ये मूवी जल्दी ही देखने मिले क्योंकि अभी पुरानी कल्ट मूवीज के सीक्वल का ट्रेंड चला हुआ है और शोले मूवी तो अपने टाइम की एक ब्लॉकबस्टर मूवी में से एक थी तो इसके भी आने के चांस ज्यादा है, और तो और उस वक्त की ये सबसे अलग स्टोरी लाइन में से एक थी तो ठीक उसी तरह मेकर्स को इस बार भी कुछ अलग स्टोरी लाइन के साथ शोले 2 को रिलीज करना होगा। हर कैरेक्टर को एक अलग इमेज के साथ लाना होगा खास कर ठाकुर और गब्बर के रोल को भी। लेकिन जब मेकर्स शोले 2 को बनाएंगे तो उनको काई सारी बातों का ध्यान रखना होगा सबसे पहले तो इस चिज का कि उनको कहानी पहले से अच्छे से पूरी रखनी होगी क्योंकि शोले के वक्त उस मूवी की किस्मत अच्छी थी इसलिए बहुत सारी गलतियां होने के बाद भी उसे ठीक करके बनाया गया और बाद में वो आगे चल पर ब्लॉकबस्टर सबीत हुई थी। लेकिन वैसा ही कुछ अगर मेकर्स शोले 2 के साथ करेंगे तो उनको बहुत डर के साथ ऐसा करना होगा, यहां तक की शोले के वक्त मेकर्स ने पूरी फिल्म को रियल लुक देने के लिए वहा एक रियल गांव का सेट बना दिया था जिसमें काफी मेहनत और वक्त दोनो लगा था, इसे अगर मेकर्स इसके सीक्वल में भी ऐसा कुछ सोचते हैं तो इसके पीछे बहुत मेहनत करनी पड़ेगी तब जा कर ये फिल्म शोले को टक्कर दे सकती है और दर्शकों के दिलों में वो जगह बना सकती है जो जगह शोले ने बनायी थी शायद यही सब कारण है जिसके कारण से अभी तक शोले 2 को लेकर मेकर्स ने कोई भी पुष्टि नहीं दीया है, शायद वो चाहते हैं कि वो पहले खुद को सब तरफ से तैयार कर ले उसके बाद ही कोई जानकारी दी जाएगी और कही ना ये बात भी उनकी सही है। तो ऐसी मिलती जुलती कहानी हो सकती है आने वाली मूवी शोले 2 की, आपको ये कहानी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए।
Chandan Pandit