सोल्जर मूवी ने बॉबी देओल का वो साइड ऑडियंस को दिखाया था जिसने बॉबी देओल की लाइफ चेंज कर दी और लोगों ने इतनी तारीफ की थी बॉबी देओल की वो उसके बाद सिर्फ इस तरह की ही फिल्म करना चाहते थे। बॉबी देओल समझ गए थे कि जब आप दर्शकों के मन की करते हो तो लोगो से जो प्यार और इज्जत मिलती है वो अपने मन से कि गई फिल्मों में नहीं मिलती और इस से बड़ी बात तो ये थी कि सोल्जर ने जिस तरह से दर्शकों के साथ अपना रिश्ता बनाया था वो किसी और लेवल पर था। अब जाहिर सी बात है कि इस सीक्वल के ट्रेंड में दर्शकों को सोल्जर का भी पार्ट 2 देखना देखना होगा और अगर मेकर्स की माने तो पार्ट 2 एक दम धमाके दार होने वाली है ताकि लोग उसे भी उतना ही प्यार दे जितना उन्होंने सोल्जर फिल्म को दी थी। बॉबी देओल काफी दिनों से बॉलीवुड से दूर थे लेकिन अब वो चाहते हैं कि वो सोल्जर 2 के जरिए वापस आए और अपना क्रेज दर्शकों को फिर से दिखाए। बॉबी देओल सोल्जर 2 के जरिए धमाकेदार वापसी करेंगे बॉबी ने कहा कि मेकर्स सोल्जर 2 के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं, एक्शन थ्रिलर फिल्म सोल्जर, जो साल 1998 में रिलीज हुई थी। उस साल लोगों को ये फिल्म इतनी पसंद आई की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी और तो और सोल्जर फिल्म उस समय की भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, और इस फिल्म को डायरेक्ट अब्बास मस्तान ने किया था। अगर अब्बास मस्तान की माने तो उन्होंने बताया था कि जब वो सोल्जर मूवी कर रहे थे तो वो बाकी डायरेक्टर्स की तरह बहुत कन्फ्यूजन में थे कि इस किस मूवी के लिए किसे कास्ट किया जाए उन्होंने बहुत सोच समझ कर एक रिस्क लिया था और वो रिस्क ये थी की बॉबी देओल को इस फिल्म में लीड कैरेक्टर देना ये जानते हुए कि बॉबी देओल एक मासूम और शांत इमेज बना चुके थे दर्शकों के सामने और अगर दर्शक बॉबी देओल को नहीं पसंद करते तो ये फिल्म बहुत बुरी तारिके से पिट जाती लेकिन जिस तरह की कहानी थी और बॉबी देओल की एक्टिंग, उसने मेकर्स को नाराज होने का एक भी मौका नहीं दिया और नातिजा आज हम सबके सामने हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं था कि इस फिल्म में सिर्फ जो मेहनत थी वो बॉबी देओल की ही थी उस फिल्म में फीमेल लीड रोल के लिए प्रीति जिंटा को कास्ट किया गया था और अब्बास मस्तान बहुत अच्छे तरिके से जानते थे कि अगर वो इस फिल्म में लव एंगल नहीं देंगे तो कंफर्म ये मूवी फ्लॉप होती लेकिन उस मूवी को बचने में कहीं ना कहीं एक हांथ प्रीति जिंटा का भी था और जिस तरह का उनका रोल था वो भी तारीफ के लायक था। फिल्म में बॉबी देओल, प्रीति जिंटा और राखी गुलजार आए थे, इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं और फिल्म कंफर्म आएगी क्योंकि इस फिल्म में मेन लीड रोल बॉबी देओल ने खुद कंफर्म किया है और अपने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है ये बोल कर की मूवी बहुत जल्दी आएगी और इस मूवी की कुछ हद तक शूटिंग शुरू भी हो गई है तो ये बहुत जल्द परदे पर देखने को मिल सकती है यहां तक उन्होंने ये भी कहा है कि फर्स्ट हाफ का स्क्रिप्ट उन्होंने फाइनल कर लिया है और अब उनको इंतजार है तो सेकेंड हाफ के किसी बेस्ट स्क्रिप्ट की ताकी वो उसपर भी जितनी जल्दी हो सके काम करें और मूवी को पूरा करके रिलीज करें और दर्शकों का इंतजार खत्म करें। जैसे ही कोई स्क्रिप्ट मिलेगी उस पर काम शुरू हो जाएगा और फिल्म सोल्जर के बारे में बताने कि वैसे कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ऑलमोस्ट सभी ने ये फिल्में देखी हैं फिर भी हम आपको कुछ बताना चाहेंगे जो परदे के इस साइड कभी नहीं आ पाती है। सोल्जर मूवी कोई फिकसनल कहानी नहीं थी ये कहानी एक सच्ची घटाना पर बनी थी जहां एक महिला के माथे पर ये संदेश दिया गया था कि उसका पति देशद्रोही हैं और उसके पति पर विश्वासघात का आरोप लगाया गया और उसे उसके गांव से निकाल दिया गया था और ऐसा नहीं था कि ये कहानी पहले कहीं नहीं देखी गई थी, इस कहानी को पहले से ही साल 1989 में तमिल में एक फिल्म के रूप में बनाया गया था लेकिन उस वक्त तमिल फिल्में पर ज्यादा ध्यान नहीं दीया जाता था और अब्बास मस्तान को ये कहानी काफी स्ट्रॉन्ग और कनेक्टेड लगी थी दर्शकों के लिए इसलिए उन्होंने फिर से इस मूवी पर काम करना चाहा था वो भी बॉलीवुड में ताकि सारे लोगो को उस सोल्जर की सच्चाई पता लग सके कि वो कैसा सोल्जर था और लोगो को बता सके की जो दिखता है या जो बताया जाता है वो अक्सर सही नहीं होता है। और इस बार भी जब मेकर्स सोल्जर 2 लाएंगे तो उनको भी ऐसी ही किसी के रियल लाइफ पर आधारित कहानी लानी होगी जिस से ऑडियंस कनेक्ट कर सके और मूवी को एक नई पहचान मिल सके जिस तरह सोल्जर को मिली थी।
मेकर्स भी अब इसी से मिलती जुलती किसी कहानी को धुंध रहे हैं ताकि वो जितनी जल्दी हो सके अपने फिल्म की कहानी को पूरा करें और रिलीज करें। जब बात कास्टिंग की आती है तो मेकर्स के लिए ये काफी आसन हो जाता है किसी भी सीक्वल के लिए उन्हें कास्ट करना, लेकिन जब किसी फिल्म में बहुत सालों का गैप हो तो काई बार मेकर्स या तो कास्ट चेंज कर देते हैं या वो एक्टर या एक्ट्रेस खुद उस भूमिका को करने से मना कर देते हैं। अभी हाल ही में जब अब्बास मस्तान से पूछा गया था कि वो किसे कास्ट कर रहे हैं सोल्जर 2 के लिए तो उन्होंने सिर्फ एक एक्टर का नाम लिया और बाकी का नाम लेते उससे पहले उन्होंने कहा कि हो सकता है कोई फैमिली मेंबर्स देखने को मिल जाए और बाकी बातों को सरप्राइज ही रखते हैं तभी मजा आएगा फिल्म का। जिसके बाद मानो मीडिया वाले को एक टॉपिक मिल गया हो और उन्होंने जैसे ही फैमिली मेंबर की बात सुनी सबको लगा कि जरूर सनी देओल को मेकर्स सोल्जर 2 में कास्ट कर रहे हैं और सही में इस बार की सोल्जर 2 एक दम धमाकेदार होगी, साथ ही साथ ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा की महिला के रोल के लिए मेकर्स किसे कास्ट कर रहे हैं क्योंकि अगर ऐसा होता है कि मेकर्स दोनो भाईयों को कास्ट करते हैं तो उनको इन दोनो के अपोजिट किसी स्ट्रांग फीमेल लीड कैरेक्टर को लाना होगा ताकि ये ऑडियंस को अच्छा तो लगे ही साथ साथ उन्हें नई कहानी लगे ना की बोर। जब कास्टिंग को लेकर मेकर्स ने बॉबी देओल से पूछा तो बॉबी देओल ने अपने बारे में सिर्फ बोला कि वो तो कंफर्म है और बहुत एक्साइटेड भी है बाकी कास्ट का उनको कोई आइडिया नहीं है लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि आप सब रिलैक्स रहे जो भी कास्टिंग होगी वो सभी को पसंद आएगी और कुछ नया भी उन्हें देखने के लिए मिलेगा जिसके बाद तो उन्होंने अपने एक्साइटमेंट को शेयर किया और कहा कि उनको अब सिर्फ किसी अच्छे से स्क्रिप्ट का इंतजार है बाकी वो हर तरफ से अभी तैयार है। तो इस फैक्ट्स से मिलती जुलती कुछ सीन को मेकर्स यूज कर सकते हैं अपने आने वाली मूवी सोल्जर 2 में, आपको ये फैक्ट्स कैसे लागे कमेंट करके जरूर बताइएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए।
Chandan Pandit