BAAGHI 4

  • 2020 में Corona के अलावा अगर कोई और खबर आयी थी, तो वह थी Tiger Shroff की upcoming film “Baaghi 4” की. इसीलिए कुछ लोग इसे corona part 2 भी कहते है. ऐसा नहीं है की लोग जान कर film का मज़ाक़ उड़ा रहे है, पर अब वह भी क्या करें जब खुद makers ही इस film को लेकर serious नहीं नज़र आ रहे है.
    कुछ लोगों का यह कहना है की Sajid Nadiadwala में गज़ब का confidence है, तब ही तो उन्होंने prequel के flop होने के बावजूद भी Baaghi 4 की announcement करने की हिम्मत दिखाई है. खैर जो भी हो पर यह बात तो तय है, की जब इस franchise को आगे बढ़ाने में Sajid ने अगर कोई interest दिखाई है, तो यक़ीनन ही इस बार उनके पास film को लेकर कुछ नेक ख्याल तो जरूर ही होंगे. Film के cast की अगर हम बात करें तो इस बार Tiger Shroff के साथ Sara Ali Khan नज़र आने वाली है, जो अब तक आपको पता चल ही गया होगा. खैर, इसके अलावा इस film में Haryana के singer और actor Ajay Singh उर्फ़ Azzy Bagria(एज़्ज़ी बागरिया)भी नज़र आने वाले है. Ajay एक ऐसे कलाकार है जिन्होंने हर creative field में अपनी एक अलग पहचान बनायीं है. Ajay Indian actor होने के अलावा, एक singer, rapper, producer और director भी है. Ajay Bollywood industry में काम करते है और जानकारी मुताबिक वह industry के highest paid celebrities में से एक है. Ajay ज्यादातर परदे के पीछे काम करते है, इसी कारण उनके बारे में लोग उतना नहीं जानते, लेकिन वही जो उनके fans है वह उन्हें एक rapper के तौर पे पहचानते है. Ajay का जन्म 1998 में Haryana के Hisar(हिसार) के रहने वाले एक Bishnoi परिवार में हुआ था. Ajay के बारे में कहा जाता है की उन्हें बचपन से ही scientist बनना था, लेकिन उनकी destiny ने उन्हें entertainment industry तक पंहुचा दिया. Ajay अब Sajid Nadiadwala के banner तले बन रही film “Baaghi 4” में अहम किरदार निभाने वाले है.
    बात film के production की करें, तो इस franchise ने अब तक 523 करोड़ की total कमाई की है. वही इस franchise पे अब तक 180 करोड़ का budget लग चूका है. देखा जाए तो Sajid काफी सोच समझ कर इस franchise को बढ़ा रहे है. ऐसा लगता है जैसे Tiger Shroff के real life में godfather का किरदार निभा रहे Sajid ने सिर्फ Tiger के लिए ही Baaghi franchise को जन्म दिया है. क्यूंकि अगर वह सच में film को लेकर serious होते, तो वह इसमें investment करने से कभी पीछे नहीं हटते. Sajid की average film का budget 100 करोड़ से ऊपर का होता है. कई बार तो यह 150 करोड़ के भी ऊपर जाता है. उस हिसाब से Sajid शुरुआत से ही Baaghi franchise में 80 करोड़ से ज्यादा का investment करने से बचते आये है. ऐसा लगता है जैसे उन्हें कही ना कही Tiger की लगतार गिरती performance पे अब भरोसा हो गया है, और इसी कारण Jackie Shroff से सिर्फ अपने अच्छे bonding के ही ख़ातिर वह उनके बेटे को लगातार industry में काम दिए जा रहे है. वरना अगर Tiger struggling होते, तो Sajid उन्हें अपनी creative team तक में भी शामिल नहीं करते, क्यूंकि Sajid अपनी team और cast को लेकर काफी strict है. इसी कारण उनकी ज्यादातर ही फिल्में hit जाती है.
    वैसे देखा जाए तो असलियत में Sajid को खुद ही Tiger की क़ाबिलियत पे भरोसा नहीं है, और जब खुद producer को ही किसी actor पे भरोसा नहीं होगा तो भला audience उसे कैसे support कर पाएगी. ऐसा लगता है जैसे Sajid, Tiger को एक कमज़ोर film देकर उन्हें ऐसा दिखा रहे है, जैसे वही तो उनके career को बचा रहे है. जबकि असलियत तो यही है की Baaghi franchise को करने के बाद से Tiger के stardom में काफी कमी आयी है. वैसे देखा जाए तो Sajid को कभी Tiger Shroff पे भरोसा हुआ ही नहीं, उन्होंने Tiger को industry में launch Heropanti के through किया, जिसका budget सिर्फ 25 करोड़ था. वैसे तो यह film काफी hit गयी थी, तब भी Sajid ने Heropanti 2 में सिर्फ 70 करोड़ ही investment किया था, जबकि वह sequel को और अच्छा कर सकते थे. वही Akshay और Kriti Starrer film “Bacchan Pandey” भले ही flop गयी, तब भी इस film पे Sajid ने अपने 165 करोड़ रूपए लगाए थे. अगर हम इस मुद्दे को उठाये भी तब भी सब यही कहेंगे की “यह पूरा खेल ‘stardom’ का है बाबू भैया”. वैसे लोग गलत भी नहीं है. लेकिन जिस तरह का भरोसा Sajid दूसरे actors पे दिखा रहे, वैसा भरोसा एक बार Sajid को Tiger पे भी दिखाना चाहिए. Tiger Shroff को Sajid एक responsibility के तौर पे देख रहे है, जिन्हें film देना उनका काम है. पर इस चक्कर में Sajid film को creative तौर पे अच्छा बनाने से चूक जाते है. आप Baaghi Franchise की production team को ही देखिये, इसमें director Ahmed khan है, जिनकी film आखिरी बार कब logical लगी थी यह शायद ही किसी को पता है. वही इस franchise में script writing का काम Sajid ने खुद संभाला है, जिसमें वह पहले से ही released south फिल्मों में बस Bollywood तड़का डाल देते है. वह अलग बात है की Sajid के इस तड़के को कोई पसंद नहीं कर पाता है. इस franchise में Sajid की scripting काफी weak है, जिससे यही prove होता है की इस franchise की creative team काफी कमज़ोर है. वही जब तक किसी भी actor को support करने के लिए अच्छी creative team नहीं रहेगी, तो उसका performance आखिर कैसे अच्छा जा सकता है. एक film के successful होने के कारण, परदे के आगे वालों से ज्यादा परदे के पीछे वाले होते है. ऐसे में जब परदे के पीछे वाले लोग ही कमज़ोर होंगे तो परदे के आगे वाले चाह कर भी अच्छा perform नहीं कर पाएंगे. आप film को एक puppet show की तरह मान सकते है, जिसमें परदे पे नज़र आने वाले किरदार असलियत में puppets होते है, जिनकी डोर परदे के पीछे बैठे लोग, यानी की writer, director producer, musician जैसे तमाम लोगों के पास होती है. वही जहा इस डोर में जरा सी भी दिक्कत आती है, उसका असर सीधे film देखने वाले दर्शकों पे पड़ता है. और कुछ ऐसा ही case Tiger Shroff और Baaghi Franchise के साथ हो रहा है. Tiger की creative team impactful नहीं है, उनमें ideas की कमी है, जिसका असर हमने Baaghi 3 के दौरान देख लिया है. वैसे सुनने में यह भी आया है की sequel में Ahmed Khan का support करने Co-director के तौर पे “Jahid D’Cruz” देने वाले है. लेकिन इससे पहले की आप यह कह कर खुश हो की “चलो इस बार film को नया director मिला है” उससे पहले हम आपको बता देना चाहेंगे, की Jahid एक youtuber है जो शायद film के editing part में अपना योगदान देंगे. ऐसा लगता है जैसे KGF में जिस तरह से makers ने एक 17 साल के youtuber से अपनी film edit करवाई थी, कुछ वैसा ही इस बार Baaghi के makers भी करना चाहते है. देखते है की Baaghi के makers का यह idea, कितना काम आता है. वैसे हो सकता है की इस बार यह film काफी अच्छी भी हो, क्यूंकि Sajid काफी वक्त से Sara के साथ काम करना चाहते थे. ऐसे में जब उन्हें finally यह मौका मिला है, तो वह इस film को और अच्छे और नये way में audience के सामने present करेंगे नाकि हर बार की तरह. तो यह देखना काफी interesting होगा की आखिर यह film अपने साथ और क्या क्या ला रही है. तब तक के लिए आप बने रहिये हमारे साथ इस blog पे, जिसका नाम है Bollygrad studioz. धन्यवाद

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Satyaprem ki katha

सत्यप्रेम की कथा एक खूबसूरत, मनोरंजक और जीवन से जुड़ी फिल्म है जिसमें मनमोहक कलाकारी है, खासकर प्यारी कियारा आडवाणी की. कियारा आप फिल्म में

Read More »
Bholaa ,Ajay Devgn,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Bholaa

चार्ल्स को 1976 में भारत में गिरफ्तार किया था. हालांकि एक बार जेल से भाग भी गया था, लेकिन उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया

Read More »

Heropanti-3

Heropanti 3 को लेकर film के producer Sajid Nadiadwala ने कोई खुलासा नहीं किया है. बस यही बताया गया है की film पर काम जारी

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​