KGF 3

Thumbnail : – किसने की ROCKY की मदद ?

एक्टिंग एक ऐसा टैलेंट जिससे किसी की भी इमोशंस को आसानी से बदला जा सकता है ! एक्टिंग रोते हुए को हंसा और हंसते हुए को कब रुला दे , यह सिर्फ एक कलाकार और कलाकार की कला को डायरेक्शन देने वाला डायरेक्टर ही जान सकता है ! कलाकार भले ही अपनी रियल लाइफ में एक अच्छा इंसान हो , लेकिन अगर कलाकार का किसी फिल्म नाटक web – series या किसी अन्य  पाठ्यक्रम या स्टोरी टेलिंग एप्लीकेशंस में कलाकार को अगर विलेन के रूप में दर्शाया जाता है , तो ऑडियंस उस कलाकार को उसके रियल लाइफ के बिहेवियर से इग्नोर करके  उसे एक विलन के नजरिए से ही देखेगी , और ऐसा ही ऑडियंस किसी हीरो या हीरोइन के साथ भी करती है ! अगर हम आपको इसका एक रियल लाइफ एग्जांपल दे , तो श्री रामचंद्र जी पर आधारित रामायण इसका सबसे अच्छा और सटीक ( यानी सीधा ) एग्जांपल होगा ! जब रामचंद्र जी की रामायण आई थी , और जनता ने उसमें राम – सीता और रावन को देखा , तब उन्होंने राम , सीता , लक्ष्मण , हनुमान , रावण इन सब के कलाकारों को असल जिंदगी में भगवान मानना शुरू कर दिया था ! और अपने प्रभु राम को याद करते समय वह इन्हीं कलाकारों को अपने हृदय में ध्यान की छवि में देखा करते थे ! और इसी तरह विलन रावण को भी वह रियल लाइफ में रावण समझने लगे , और एक दफा तो रावण का रोल निभाने वाले कलाकार को जनता ने अयोध्या में प्रवेश करने से भी इनकार कर दिया था ! आप यह सोच रहे होंगे  कि , हम आप सभी को यह सब बातें क्यों बता रहे हैं ? तो हम आपको यह सब इसलिए बता रहे हैं , ताकि आपको कलाकार की एक्टिंग का ज्ञान मिल सके और अगर हम बात करें , आज के समय की तो आज के समय में भी कलाकारों की कला में कोई कमी नहीं है ! कलाकार आज भी अपनी कला से ऑडियंस को अपनी ओर अट्रैक्ट कर लेते हैं , और इसी तरह से आप सभी को भी अट्रैक्ट किया है , के जी एफ के रॉकी भाई ने , अब के जी एफ के रॉकी भाई से तो शायद ही कोई अनजान रहा होगा !  kgf के रॉकी भाई एक ऐसा नाम जिन्होंने अपनी एक्टिंग और दमदार एटीट्यूड के साथ-साथ अपनी लुक्का भी लोगों को दीवाना बना लिया था ! केजीएफ के रॉकी भाई ( यानी यश ) जिनका असली नाम नवीन गौड़ा हुआ करता था , लेकिन जब यश ने अच्छा पैसा कमाया और अपनी एक्टिंग से सब को रिझाया , तब उसके बाद यश को अपना नाम नवीन गौड़ा पसंद नहीं आया , या यूं कहें कि जिस तरह अनेकों बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी फिल्मों के आने से पहले अपने नाम में बदलाव किया ! ठीक उसी तरह से यश ने भी अपना नाम नवीन गौड़ा से बदलकर यश रख लिया था ! और यश कोई एक्टर नहीं है , या यूं कहें कि यश को पहचान किस के जरिए मिली हो बल्कि यश ने तो अपना नाम खुद मेहनत करके आसमान तक पहुंचाया है ! यश को किसी मूवी ने पहचान नहीं दी , बल्कि यश ने जो भी मूवी करी us movie ko yash ne एक अलग ही पहचान दी , agr hum baat kare yash ke past के बारे में , तो यश ने अपने past में बहुत ज्यादा स्ट्रगल किया ! तब जाकर वह इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं ,  अगर यश की मूवी पर ध्यान दें , तो यश ने वैसे तो अनेकों सीरियल्स में पहले काम किया , और फिर बाद में जाकर इन्हें मूवीस में चांस मिलना स्टार्ट हुआ ! इन की सबसे पहली मूवी कि अगर हम बात करें तो , इन्होंने सबसे पहले Jambada Hudugi मूवी की थी , और उसमें as a स्पॉटिंग actor काम किया था ! और इसके बाद इन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था ! अब अगर हम इनकी फेमस मूवीस को देखें , तो इनकी अब तक की सबसे फेमस मूवी KFG hai , kgf ek aisi movie  जिस ne पूरे वर्ल्ड में धमाल मचा दिया था , और कोई भी मूवी तब तक फेमस nhi होती है , जब उसमें एक्टर की एक्टिंग  जबरदस्त naa हो , और फिर यह तो रॉकी भाई ( yani यश ) की सबसे सुपर डुपर हिट मूवी है ! jo 2018 में रिलीज हुई थी , KGF mai सभी लोग रॉकी भाई ( yani यश ) की एक्टिंग के दीवाने हो गए थे ! इतना ही नहीं कई लोगों ने तो yash ke स्टाइल को भी कॉपी करना स्टार्ट कर दिया tha !  अब मूवी तो आ गई , और ऑडियंस ने देख भी ली , लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है ,  कि मूवी ऑडियंस के माइंड और दिल में कब तक रहती है , क्योंकि ऑडियंस तो हर दिन कोई ना कोई नई मूवी देखती रहती है , लेकिन जो मूवी ऑडियंस के दिल और दिमाग में छा जाए , वही मूवी पॉपुलर मूवी कहलाती है , और अब अगर हम कहे कि यश की मूवी पॉपुलर है ! तो इसमें कोई बुराई नहीं होगी , क्योंकि के जी एफ मूवी एक जबरदस्त एक्शन मूवी है !

लव , ड्रामा , एक्शन और , फिक्शन मूवीस को तो हर कोई बनाता है ! लेकिन एक्शन मूवीस को बनाना है , शायद kgf से पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा ! ऐसा नहीं है , कि के जी एफ से पहले कोई एक्शन मूवी ना आई हो , के जी एफ से पहले अनेकों एक्शन मूवीस आई , लेकिन उन मूवीस में कहीं ना कहीं ड्रामा , एंटरटेनमेंट तो होता ही था , अगर हम बात करें , इमोशंस की तो इमोशंस तो KGf मूवी में भी दिखाया गया है , बल्कि अगर हम यह कहे के केजीएफ मूवी में emotional  मूवी है , तो यह कहना गलत नहीं माना जाएगा ! क्योंकि पूरे केजीएफ में रॉकी भाई सिर्फ अपनी मां को दिए हुए वादे को पूरा करने के लिए सभी से लड़ाई करता हुआ दिखाया जा रहा है ! तो यह कहना कहीं भी गलत नहीं होगा , कि केजीएफ मूवी ek एक्शन and emotional  मूवी है ! अगर हम बात करें , KGF के डायरेक्टर की तो KGF के डायरेक्टर प्रशांत नील है , और प्रशांत NILL , KGF का एक पूरा यूनिवर्स बनाने वाले हैं , और us univer  का नाम वह मॉन्सटर यूनिवर्स रखने वाले हैं ! यूनिवर्स बनाने का आईडिया प्रशांत नील को हॉलीवुड से आया था , क्योंकि जैसे हॉलीवुड में मार्वल यूनिवर्स है , जिस की दुनिया दीवानी है ! इसी तरह प्रशांत नील भी चाहते हैं , कि उनके मॉन्स्टर यूनिवर्स की दुनिया दीवानी हो , और पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके यह यूनिवर्स छा जाए ! अगर हम बात करें , प्रशांत nill  यूनिवर्स की मूवीस के बारे में तो  ऐसा माना जा रहा है , कि प्रशांत nill  ने अपने यूनिवर्स में केजीएफ को तो रखने ही वाले हैं ,  इसके साथ – साथ बगीरा , सालार जैसी मूवीस को भी रखने वाले हैं , और अगर हम बात करें , KHF chapter – 3की कहानी के बारे में तो ऐसा माना जा रहा है , कि केजीएफ chapter –  तीन की कहानी सालार मूवी से जुड़ी होगी ! क्योंकि केजीएफ का एक कैरेक्टर फरान के ऊपर सालार मूवी को बनाया जा रहा है ! और फरान केजीएफ मूवी में रॉकी का बहुत बड़ा फैन था , जिसे अधीरा मार देता है ! लेकिन ऐसा माना जा रहा है , कि फरान मरा नहीं है ! वह सालार मूवी में वापस लौट कर आया है , iska hint salaar movie mai salaar movie ke hero ki maa ko dekh kar lgya jaa rah hai.  केजीएफ  चैप्टर – 3 में फरान rocky  को बचाएगा , क्योंकि फरान रॉकी का फैन जो है , और फरान रॉकी को अपना ideal भी मानता है , तो गुरु को बचाने के लिए उसका चेला तो जरूर आएगा ही आएगा ! और सूत्रों के मुताबिक खबर यह भी मिलती है , कि केजीएफ चैप्टर – 2 में रॉकी जब अधीरा को मारने के लिए  फोर्स लेकर आया था , वह force शायद फरान की ही हो सकती है ! अगर हम बात करें KGF CHAPTER – 3 कि रिलीज होने की तो एक इंटरव्यू में KGF के एक्टर रॉकी ( यानी यश ) ने खुद यह बताया था , कि केजीएफ चैप्टर – 3 जरूर आएगा , लेकिन उसके आने में थोड़ा सा वक्त लग जाएगा ! और बहुत कुछ था , जो चैप्टर – 2 में रह गया था , जिसे वह चैप्टर 3 में जरूर दिखाएंगे ! तो क्या आपको इंतजार रहेगा , केजीएफ चैप्टर – 3 के आने का ? हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा , तब तक के लिए सेफ रहें , खुश रहें , हम फिर मिलेंगे एक ऐसे ही नए अमेजिंग फैक्ट के साथ , तब तक के लिए बाय !

Vareena Tandaniya

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Pushpa 2

Allu Arjun की Pushpa 2 के आने में अभी 7 से 8 महीनो का वक्त बचा है लेकिन फिर भी इस फिल्म की हाइप अभी

Read More »
Bahubali 3,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

World का best घोड़ा!

भारत में राजा तो बहुत आए लेकिन इस राजा की तरह कोई नहीं । जिससे अकबर की भी बहुत दुश्मनी थी और यह मुगलों के

Read More »
raja deluxe

Raja deluxe

आखिरकार फिल्म राजा डीलक्स की कास्टिंग पूरी हुई और मेकर्स को एक्टर प्रभास के अपोजिट फिल्म के लिए लिड एक्ट्रेस भी मिल गई जो कोई

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​