KGF 3

Thumbnail:-Rocky  की जान किसने बचाई?

भारत एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही हमारे मन में अनेकों तरह का गीत,संगीत, खेलकूद और भिन्न तरह के लोग और उन लोगों के विभिन्न तरह के मनोरंजन के साधन हमारे मन में आते हैं  भारत एक ऐसा देश है  जहां पर हमे अनेकों रंग दिखाई देंगे,  और इसके अलावा अगर हम किसी देश में देखें, तो हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिलने वाला है! पुराने टाइम में लोग अपने आपको entertain  करने के लिए एक दूसरे से बातें करते थे, बच्चे एक दूसरे के साथ खेल खेल लिया करते थे  जवान लड़के चौराहों पर अपने दोस्तों के साथ दो घड़ी बैठ कर हंसी मजाक कर लेते थे  और लड़कियां अपनी मां के साथ घर का काम करवा कर केवल दिन के टाइम ही अपनी किसी एक या दो सहेली के घर जा पाती थी!

धीरे-धीरे समय में बदलाव आया , लोगों का रहन सहन खाना-पीना बदलने लगा और लोगों के मनोरंजन के साधन भी बदलने लगे  अब लोग अपने सगे संबंधियों और दोस्तों से मिलते तो थे  लेकिन उनके साथ दुख-सुख ना बांट  कर इस बारे में बात किया करते थे कि आज रात को टीवी पर कौन सा नया शो आने वाला है? जैसे- जैसे लोग टीवी की ओर बढ़े  उसके कुछ समय बाद सिनेमाघरों का भी आगमन हुआ  जहां पर लोग बॉलीवुड की मूवीस देखने जाया करते थे  उस टाइम मूवीस की टिकट तो सकती थी  लेकिन लोगों के चेहरे की खुशियां बहुत महंगी हुआ करती थी  कोई अमीर हो  या कोई हो गरीब शनिवार इतवार को अपने परिवार के साथ सिनेमा जरूर जाया करता था और बच्चे तो सिनेमा का नाम सुनते ही इतने खुश हुआ करते थे  मानो उन्हें अली बाबा की गुफा का पता मिल गया हो  खैर यह तो थे  पुराने टाइम की बातें लेकिन अब वक्त बदलने लगा था  बॉलीवुड ने जितना  लोगों को attract  करना था कर लिया था अब बॉलीवुड की जगह टॉलीवुड लोगों के दिलों पर राज करने लगा hai  लोग नाटक ड्रामा को कम और एक्शन को ज्यादा पसंद करने लगे हैं  आज की ऑडियंस का मेलोड्रामा या पारिवारिक मूवी देखने का टेस्ट बिल्कुल भी नहीं है  आजकल की ऑडियंस मांगती है  कुछ हटके जो थिएटर में बैठे-बैठे ही उन्हें दे दे झटके  और ऐसी ही झटके दार movie  टॉलीवुड की बहुत ही ज्यादा फेमस है  और उस मूवी का नाम है केजीएफ! केजीएफ मींस  कोलार गोल्ड फील्ड्स  KGF एक ऐसी जगह जहां पर सोना भरपूर मात्रा में उपलब्ध था  केजीएफ मूवी कि अगर हम कहानी की बात करें तो  केजीएफ चैप्टर 1 में इसके डायरेक्टर प्रशांत नील ने KGF se जनता को इंटरव्यूज करवाया और इससे पहले शायद ही कोई केजीएफ के बारे में जानता होगा  लेकिन प्रशांत nill  ने केजीएफ चैप्टर 1 निकालकर KGF  का मानो एक त्यौहार शुरू कर दिया हो  और इस त्यौहार की शुरुआत हुई तो थी  साल 2018 में , जब शायद किसी ने ऐसा सोचा भी नहीं होगा  कि इस तरह की कोई मूवी पूरे हिंदुस्तान की ऑडियंस के लिए एक्शन का एक नया और अमेजिंग चैप्टर लेकर आ सकती है  अगर इस मूवी के कास्टिंग की बात करें तो  इस मूवी में लीड रोल था रॉकी का  जिसे निभाया था यश ने  gruda नाम का एक विलन भी इसमें दिखाया गया था  रवीना टंडन ne ramila sen ka role play kiya tha जो कि भारत की सरकार को चला रही है  और केजीएफ चैप्टर 2 में फरान नाम के लड़के से तो हर कोई vakib ही होगा जी हां , फरान वही लड़का है  जो केजीएफ ke रॉकी का बहुत बड़ा फैन हुआ करता था  और रॉकी की टीम में शामिल होना चाहता था lekin use mar diya gya tha  यह सभी तो थे KGF के कलाकार लेकिन इन सभी कलाकारों में सबसे इंपॉर्टेंट Character  तो रही गया  और वह कैरेक्टर है रॉकी का सच्चा प्यार यानी reena ka   kgf की कहानी सबसे हटके और सबसे डिफरेंट है  जैसे हम कहावत में कहते हैं , कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है KGF की कहानी में यह बात पूरी तरह से लागू होती है kyuki KGF mai रॉकी भाई यानी यश  ने भी अपनी मां को दिए वादे को पूरा करने के अनुसार दुनिया को जीतने की अपनी जिद्द बना ली थी  और रॉकी भाई ने दुनिया को जीतने की चाह में अपनी पूरी लाइफ को खत्रे का लाल सिग्नल दे दिया था  अच्छाई की राह पर चलकर दुनिया को जितना जीत पाना रॉकी भाई के लिए मुश्किल तो था  लेकिन ना मुमकिन नहीं था  फिर भी रॉकी भाई शायद यह बात जानते थे  कि दुनिया उल्टी तरीकों से ही चलती है  प्रेम प्यार की भाषा लोगों को कम समझ में आती है  यहाँ  सीधे तरीके से कोई काम नहीं किया जा सकता इसलिए रॉकी भाई ने भी अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए उल्टा रास्ता चुना, लेकिन बेशक रॉकी भाई ने रहा गलत चुनी थी फिर भी उनकी चाहा गलत नहीं थी  उन्होंने गलत काम करते हुए भी किसी के साथ नाइंसाफी नहीं की थी Rocky  भाई ने हमेशा सही का साथ दिया, और सही ही किया  यह बात हम सभी केजीएफ मूवी में अच्छे से देख चुके हैं  जब रॉकी भाई के सामने गरुड़ा किसी अंधे बुजुर्ग को मारने लगता है तब rocky एकदम से आकर उस अंधे बुजुर्ग को बचा लेता है  इससे यह बात तो क्लियर होती है  कि रॉकी का दिल saf hai or rocky  बुरा आदमी नहीं है! केजीएफ चैप्टर 1 में रॉकी केजीएफ के लोगों के हित में ही काम करता है  और उन्हें अपनी team mai krta है  उसके कुछ समय बाद ही रॉकी पूरी की पूरी KGF पर राज करने लगता है , और अब जनता ने जब KGF ka पहला पार्ट देखा तो उन्हें लगा कि शायद KGF कि कहानी इतनी ही होगी  लेकिन जब रॉकी पूरी KGF पर राज कर लेता है  और केजीएफ चैप्टर 1 एंड दिखाया जाता है  तब एकदम से केजीएफ चैप्टर 2 की बात सामने आती है इसे देखकर ऑडियंस यह सोचती है  कि भला KGF चैप्टर 2 में क्या ही दिखाया जा सकता है जब रॉकी ने अपना राज जमा लिया और अब वह केजीएफ का राजा बन चुका है   फिर केजीएफ चैप्टर 2 में क्या ही दिखाया जा सकता है  और इसी तरह जनता Kgf चैप्टर 2 का इंतजार करती रही  और एक समय ऐसा आया जब ऑडियंस का केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर इंतजार खत्म हुआ  और फिर पर्दे पर केजीएफ चैप्टर 2 को दिखाया गया  अब केजीएफ चैप्टर 2 जब aaya, तब KGF चैप्टर टू को देखकर ऑडियो काफी हैरान हो गई  क्योंकि किसी ने भी यह नहीं सोचा था  कि केजीएफ चैप्टर 2 की कहानी ऐसी भी हो सकती है! kgf चैप्टर 2 में केजीएफ DIRECTOR और राइटर प्रशांत nill  ने KGF कि जान यानी ROCKY भाई को ही मौत के घाट उतार दिया  जैसा हमने आपको पहले भी बताया  कि KGF एक ऐसी कहानी है  जिसमें रॉकी ने अपना सब कुछ खो दिया और अब तो ROCKY ही खुद ही मारा गया ! तो अब KGF चैप्टरस की कहानी पूरी हुई ! इसकी ऐसी एंडिंग किसी ने सोची भी नहीं थी , जब KGF चैप्टर 2 का एंड चल रहा था , तब जनता के दिल और दिमाग में यही बातें घूम रही थी , कि तभी अचानक से स्क्रीन पर केजीएफ चैप्टर 3 के आने का HINT दिया जाता है ! अब सभी यह सोच कर परेशान है , कि जब हीरो ही मर गया तो कहानी के अगले पार्ट में क्या दिखाया जाएगा ? तो हम आपको बता दें ,  सूत्रों से यह खबर मिलती है , कि केजीएफ चैप्टर 3 में रॉकी को मरा हुआ नहीं दिखाया जाएगा , केजीएफ चैप्टर 2 में रॉकी जब पानी में डूबता है , उस टाइम ना तो रॉकी की लाश दिखाई जाती है , ना ही रॉकी को मरा हुआ पुलिस के सामने दिखाया जाता है , कुल मिलाकर ROCKY मर गया है  , इसका कोई भी सबूत केजीएफ चैप्टर 2 में नहीं दिखाया गया ! लेकिन ऐसा माना जा रहा है , कि केजीएफ चैप्टर 3  में रॉकी को इंडोनेशिया और यूएसए की नेवी द्वारा बचाया जाएगा ! लेकिन अभी आपको केजीएफ चैप्टर 3 इतनी जल्दी को देखने में नहीं mil सकती , अगर हम बात करें के लिए चैप्टर 3 की रिलीजिंग डेट की तो ऐसा माना जा रहा है , कि अभी केजीएफ chapter  3 आने में काफी समय है , क्योंकि इसके डायरेक्टर प्रशांत nill  अभी काफी बिजी चल रहे हैं , और अभी उन्होंने salaar bageera जैसी अनेकों movies को लेकर पर्दे पर आना है , इसलिए अभी तो केजीएफ का आना नामुमकिन है , लेकिन साल 2025 तक केजीएफ चैप्टर 3 हम सभी के सामने पर्दे पर जरूर आएगा ! तब तक के लिए आप हमें बताइए क्या आप केजीएफ चैप्टर 3 को देखने के लिए एक्साइटिड है ? अगर हां , तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा , हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा ! तब तक के लिए आप safe रहे , खुश रहे है ! हम फिर मिलेंगे ऐसे ही नए अमेजिंग फैक्ट के साथ बाय !

Vareena Tandaniya

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Bahubali 3,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Bahubali 3

Haldighati ka yudh ek aisa yudh hai jiska itihaas abhi bhi likhe ja raha hai kyuki itihaaskaaro mein abhi bhi mat bhev chal raha hai

Read More »
Pushpa 2

Pushpa 2

पुष्पा 2 आने ही वाली है और audience इसे लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मूवी की शूटिंग शुरू होने

Read More »
bahubali 3

Bahubali 3

    बाहुबली फिल्म का वो महेसमती किंगडम जितना देखने में अच्छा लगता है, उतना ही उसे बनाने में मेकर्स की पसीने छूट गए थे।

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​