Mr. India 2

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने फिल्म मिस्टर इंडिया में acting करके वो शोहरत हासिल कि थी जिसके बाद लोग उन्हें मिस्टर इंडिया के नाम से जानने लगे थे। अनिल कपूर और श्रीदेवी की ये फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म के गाने आज भी हमें सुनने को मिलते हैं। फिल्म की कहानी आज भी लोगों के group में जिंदा है और अगर आज भी उनसे उस फिल्म के बारे में पूछा जाए तो वो बिना कोई ग़लती किए आसानी से इसका सही सही जवाब दे देंगे क्योंकि ये फिल्म थी ही ऐसी जिसे कोई नहीं भूल सकता। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपने शानदार करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. अनिल कपूर की खासियत है कि वह किसी भी रोल में ढल जाते हैं. अनिल ने कॉमेडी फिल्मों से लेकर एक्शन तक सभी में काम किया है और अनिल कपूर के करियर में फिल्म मिस्टर इंडिया मील का पत्थर साबित हुई थी, मिस्टर इंडिया 25 मई 1987 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ एक नए तरीके की फिल्मों की भी शुरुआत की थी क्योंकि मिस्टर इंडिया की कहानी बिल्कुल अलग थी। अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया को आज रिलीज हुए 36 साल हो गए हैं। इस फिल्म ने जितना लोगो को अपनी खूबी से attract किया था उतना ही इसे controversy का सामना भी करना पड़ा था फिर वो चाहे मेकर्स को कास्ट करने को लेकर हो या किसी गाने को चुराने को लेकर। मिस्टर इंडिया फिल्म का ऐसा कोई भी song नहीं था जो लोगो को पसंद ना आया हो, सारे गानों ने लोगो के दिल में अपना जगह बना लिया था लेकिन एक गाना ऐसा था जो गलत होते हुए भी उसे रिकॉर्ड किया गया था। आपको ये जान कर ताजुब होगा कि हवा हवाई गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान एक लाइन गलत होने के वाबजूद music composer लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल ने जानबुजकर उसे ऐसा ही रहने दिया गया था जो आज भी हमें सुनने को मिलता है। हुआ ये था कि इसे गाने के एक लाइन में कविता कृष्णमूर्ति ने “जानू जो तुमने आग लगाई” की जगह “जिनु जो तुमने आग लगाई” गा दिया था, हालांकि उन्होंने दुसरे लाइन में सही गया था लेकिन फिर भी उन्होंने इस गलती को सुधारना जरूरी नहीं समझा और इसके पीछे भी एक कहानी है, दरअसल इस गाने के लिए कविता music composer लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल की पहेली पसंद नहीं थी और जब कविता कृष्णमूर्ति को इस गाने के लिए चुना गया था तो पहले तो मेकर्स ने इनकी आवाज में उस गाने को महज शूटिंग के लिए रिकॉर्ड किया गया था, जिसे बाद में किसी और सिंगर से गंवाया जाने वाला था इसलिए उस गलती पर ज्यादा ध्यान भी नहीं दिया गया था। एक दिन लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल जी ने कविता कृष्णमूर्ति को फोन करके यह बताया कि उन्होंने जो गाना रिकॉर्ड किया था उसे ही फिल्म में इस्तमाल किया जा रहा है , जिसे सुनने के बाद कविता कृष्णमूर्ति ने खुश होकर ये कहा कि वो उस गाने का एक रीटेक लेना चाहती थी . जिसके बाद उन्होंने लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल जी को वो गलती याद दिला दी जो गाने के एक शब्द में हो गई थी, लेकिन इस पर लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल जी ने उन्हें कन्फर्म होकार कहा कि उन्होंने उस गाने को कई बार सुना है और इसमें उन्हें कोई बड़ी गलती नहीं नज़र आई, उन्होंने ये भी कहा कि शायद ये जो जादू हुआ है इस गाने में ऐसा जादू दोबारा फिर से ना हो पाए और कविता दुबारा वैसा गा भी ना सक्के इसलिए उन्होंने यह तय किया कि उसी गाने को फिल्म में रखा जाएगा। लेकिन मानो जैसे कि इस गाने को नजर लग गई हो, पहले तो इस गाने को गलत रिकॉर्ड किया गया था फिर रिलीज होने से पहले फिल्म के music composer पर ये इल्ज़ाम लगा दिया गया कि उन्होंने हवा हवाई गाने को चुराया था, और ये इल्ज़ाम किसी और ने नहीं bollywood के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र जी ने लगाया था। रिपोर्टर्स की माने तो एक बार फिल्म रिलीज होने से पहले सदाबहार एक्टर धर्मेंद्र जी ने मिस्टर इंडिया के मेकर्स पर गाने को चोरी करने का अरोप लगा दिया था जो साल 1966 में रिलीज हुई उन्हीं की फिल्म “फूल और पत्थर” का एक गीत था जिसके बोल थे “जिंदगी में प्यार करना चाहिए” जिसे मिस्टर इंडिया में हवा हवाई गाने का रूप दिया गया था , हालांकि हवा हवाई word जावेद ने एक मुहावरा “हवा हवाई बन के घूमने” से लिया था और अगर रिपोर्टर्स की माने तो उन्होंने इस फिल्म के दो गाने “नट किंग कौन” और बेबिल गिल्बर्टी के “ब्राज़ीलियन लव सांग” से inspire था जिसके बारे में शायद लोगों को कुछ भी पता था। तो अगर मेकर्स मिस्टर इंडिया 2 में सॉन्ग को लेकर ऐसा कुछ करते हैं तो उन्हें हर चीज की इजाज़त लेनी होगी ताकि फिल्म बनाने वक्त या रिलीज होने के बाद उस मूवी को कोई problem ना हो। लेकिन धर्मेंद्र जी ने मिस्टर इंडिया‌ मूवी के उपर मानों ये एक कलंक लगा दिया हो, लेकिन उस गाने का लोगों पर‌ ऐसा craze हुआ कि किसी को ये तक याद नहीं कि मेकर्स पर चोरी करने का कोई इल्ज़ाम भी लगा था। अगर देखा जाए तो लोगों को उस वक्त मिस्टर इंडिया मूवी से मतलब था क्योंकि अगर उन्हें इस चीज़ से फर्क पड़ता कि किसने, क्या चोरी किया है और क्या नहीं चोरी किया है तो आज मिस्टर इंडिया मूवी एक blockbuster मूवी साबित नहीं हुआ होता, और अगर आज ये मूवी इतना मशहूर हुआ है तो इसके पीछे वो सारे लोग हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से मिस्टर इंडिया मूवी को उसके मंजिल तक पहुंचा था। जब एक इंटरव्यू में शेखर कपूर से पूछा गया था कि उनकी पहली science fiction फिल्म उनके घर वालों को कैसी लगी थी, तो उन्होंने बताया था कि जैसी ही फिल्म रिलीज हुई और उस फिल्म को देखने के बाद उनकी बेटी बार-बार उनसे ये पूछता करती थी की “पापा आपने उस बच्ची को मरने क्यों दिया ?” आप तो उस फिल्म के director थे फिर भी आपने उसे बचाया क्यों नहीं, ये सुन कर शेखर कपूर कुछ वक्त तक चुप रहे फिर उन्होंने अपनी बेटी से कहा कि ये सवाल तुम सलीम और जावेद अंकल से पूछो, क्योंकि कहानियां उन्होंने ही लिखी थी। जिसके बाद सच में वो सलीम खान और जावेद खान के पास गई और उनसे भी यही सवाल पूछा था, लेकिन उन दोनो को वक्त जो समझ आया उन्होंने उसे बता दिया था। उन्होंने उससे ये कहा कि उनके लिए ऐसा करना जरूरी था क्योंकि वो उस कहानी को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी था जिसके बाद मानो शेखर कपूर की बेटी को इसका जवाब जान कर एक तसल्ली सी मेहसूस हुई। इस फैक्ट्स के साथ एक और ऐसा फैक्ट फिल्म से जुड़ा है जो दिलचस्प तो है ही लेकिन अगर अनिल कपूर ने समय रहते अपनी समझ नहीं दिखाई होती तो वो अपने fixed time पर मूवी को रिलीज भी नहीं कर पाते, हुआ ये था कि जब मेकर्स मिस्टर इंडिया फिल्म का एक गाना “जिंदगी की ही रीत” को बनने की सोच रहे थे, तो इस गाने को लेकर अनिल कपूर के दिमाग में किशोर कुमार का नाम याद आया था लेकिन कुछ वजह से किशोर कुमार, music composer लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल के साथ काम नहीं करना चाहते थे और जब ये बात अनिल कपूर को पता चली तो उन्होंने सोचा और फैसला किया कि कुछ भी हो जाए ये गाना तो वो किशोर कुमार से गंवा कर रहेंगे क्योंकि उनके हिसाब से उस गाने को किशोर कुमार के अलावा कोई और अच्छे से नहीं गा सकते था । उसे इस बारे में पहले तो लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल से बात की और फिर उनके साथ वो किशोर कुमार के घर चले गए थे, लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल को साथ लेकर, उन्होंने वहां मौजूद दोनो को बहुत समझा और बाद में लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल तो माने ही साथ ही साथ किशोर कुमार बी उनके साथ काम करने के लिए रेडी हो गए थे, और तब जाकर उस गाने के लिए किशोर कुमार ने हां कहीं थी और ये ऐसा इसीलिए हो पाया था क्योंकि अनिल कपूर ने अपनी समझदारी दिखाते हुए उस बात को संभला था, और कोशिश कि थी कि बात ज्यादा आगे ना बढ़े और जल्द से जल्द shooting पुरी हो जाए। अनिल कपूर एक एक्टर होने के साथ साथ मिस्टर इंडिया मूवी के producer भी थे, और वे यह बात अच्छे से जानते थे कि मूवी को complete करने में लगभग सारी मेहनत उन्हीं को करनी होगी, इसलिए उन्होंने उस फिल्म को बनाने के लिए मूवी कि सारी responsibility खुद ले ली थी और अकेले होकर भी उन्होंने मूवी से related हर problem को solve कि थी, इसलिए मेकर्स को मिस्टर इंडिया 2 बनाते वक्त उन सभी चीजों पर अच्छा से ध्यान देना होगा ताकि उनसे दुबारा वो ग़लती ना हो और वो मिस्टर इंडिया मूवी के तहर ही वो भी लोगों के दिल में जगह बना सके। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं मिस्टर इंडिया 2 मूवी से रिलेटेड, आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

Chandan Pandit

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Balwaan 2

Balwaan 2

90 के दशक में जहां लोगों को फिल्म बनाने के लिए नए नए जगहों को एक्सप्लोर कर रहे थे वही सुनील शेट्टी अपनी पहली फिल्म

Read More »

Tridev 2

Tridev mein 3 alag alag logo ki kahani ek karke ke dikhai gayi thi lekin Gogi ek aisa criminal hai jisne unn teeno character ko

Read More »
Khalnayak 2 ,Sanjay Dutt, Jackie Shroff, Tiger Shroff, Madhuri Dixit,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Khalnayak 2

1970s और 1980s में California के Los Angeles में MS-13 नाम का एक बहुत ही खतरनाक International Criminal Gang हुआ करता था। ये Gang Central

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​