Khalnayak 2

“जी हां मैं हूं खलनायक”.. अब यह डायलॉग सुनकर हमें याद आते हैं खलनायक फिल्म के संजय दत्त। पर “मैं हूं खलनायक” और “मैं हूं संजय दत्त” इस तरह के डायलॉग्स बोलने वाला एक शक्स सामने आज चुका है, जिसका नाम है बल्लू सांडा। हां, खलनायक फिल्म में संजय का नाम बल्लू ही था, वह एक बदहमाश गुंडे थे।

वैसे हम जिस बल्लू की बात कर रहे हैं वो भी‌ एक गुंडा‌ ही है। उसने camera के और पुलिस के सामने ये खुलेआम कह दिया कि,”मेरा नाम बल्लछ है और मैं custody से भाग चुका था क्योंकि मुझे पांच खून करने थे। एक डीलर ने मुझे पैसे नहीं दिए, तो मैंने 5 लाख में उसका काम निपटा दिया। दो-तीन और लोग हैं जो मुझ से खामखा पंगे ले रहे हैं, तो मुझे अब उनका भी गेम बजाना है। मुझे राज करना है और डॉन बनना है। मेरा बाप बदमाश था, फिर मैं भी बदमाश बन गया। अगर मुझे कोई पैसों के लिए ना बोलेगा, तो मैं उसे जान से मार दूंगा।

जब उससे पूछा गया कि,”आप‌ बल्लू हैं, खुद को खलनायक मानते हैं यानी आप संजय दत्त के fan हैं?”। तब उसने कहा कि,” मैं ही संजय दत्त हूं, और मुझे बचपन से शौक है लोगों को मारने का”।

सच में इसमें संजय का बल्लू नाम का कैरेक्टर कूट-कूट के भरा है। खैर गुंडों की भी कोई इंस्पिरेशन होती है यह सुनकर बड़ा अजीब लग रहा है। यानी कि संजय का कैरेक्टर आईकॉनिक क्यों बना इसका यह example है।

वैसे आप खलनायक 2 आने वाला है, तो संजय  का जादू डबल होने वाला है। पर जैसा कि सुभाष घई ने कहा कि फिल्म में दो खलनायक होंगे,‌एक सीनियर होगा तो, एक जूनियर होगा। सीनियर यानी संजय, पर जूनियर मतलब कौन? अब चर्चा हो रही है उस हिसाब से तो टाइगर श्रॉफ का नाम सामने आ रहा है। मतलब जूनियर खलनायक टाइगर श्रॉफ ही होंगे इसका कोई कंफर्मेशन नहीं है, पर फिल्म में दो खलनायक जरूर होंगे।

सुभाष घई ने कहां हैं कि, sequel मे कंटिन्यूएशन दिखाई देगा, जहां पर जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगे। फिल्म में माधुरी और जैकी का बच्चा होगा और वह बच्चा बड़ा होकर बनेगा टाइगर श्रॉफ। जैसे कि खलनायक में जैकी पुलिस बने थे और संजय के पीछे पड़े थे, तो ऐसा भी हो सकता है कि sequel में टाइगर भी अपने पापा की तरह cop बने, जिस का टशन होगा संजय से।

वैसे टाइगर के साथ फीमेल लीड के तौर पर कौन होगी इसका खुलासा नहीं किया है। पर टाइगर के साथ शायद कृति सेनन, श्रद्धा कपूर या सारा अली खान में से कोई हो सकता है। दिशा पटानी भी हो सकती थी, पर जिस तरह से उनका ब्रेकअप हो चुका है और यह दोनों as a friend भी साथ में नजर भी नहीं आ रहे, तो शायद इन दोनों का एक साथ काम करना थोड़ा मुश्किल है।

तो हमें casting को लेकर थोड़ा इंतजार करना होगा।

 

Trupti

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Rowdy Rathore 2

Mumbai ke Mahim West ke Nitya Sahaya building mein thode hi din pehle aag lagne ki khabar aayi thi. Iss building ke chauthe maale par

Read More »
JAWAN

Jawan

यह कहानी उमेश समय पर भारतीय सेना का सिपाही था। उसके अंदर देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी थी। इसी देशभक्ति के चलते उसने अपने

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​