Operation khukri एक Hindi War फ़िल्म है, जिसे SRK की production company “Red Chilies” produce करने वाली है. इस फ़िल्म में SRK main किरदार में नज़र आएंगे.
वही SRK के अलावा इस फ़िल्म में Ayushmaan Khurana और Rajkumar Rao भी important role play करते नज़र आएंगे. जैसा की आप जानते है यह फ़िल्म UN की ओर से करवाई गयी एक असली rescue operation पे based है, जिसमें Indian Army और Indian Air Force ने मिलकर इस operation को successfully अंजाम दिया था. इस फ़िल्म को Ashutosh Gawarikar direct करने वाले है. Aushutosh की फिल्मों की अगर हम बात करें, तो उन्हें patriotic films बनाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने अब तक “Lagaan”, Mohenjo Daro, Swadesh aur Jodha Akhbar जैसी और भी कई फ़िल्में बनायीं है. देशभक्ति का जुनून Ashutosh अपनी फिल्मों में अच्छी तरह से दिखाने में कामयाब होते है. ऐसे में हमें एक दर्शक के तौर पे Operation Khukri से काफी कुछ मिल सकता है. वैसे भी इस topic को एक अच्छे director की जरूरत भी थी, जिसे Ashutosh बखूबी निभाने वाले है. Film में sub cast के तौर पे Jackie Shroff, Neil Nitin Mukhesh और Arbaaz khan जैसे कलाकारों को भी जगह दी गयी है. सुनने में आया है की Jackie और Neil को film में negative role के लिए approach किया गया है. 41 साल के हो चुके Neil को, एक hero वाली शकल मिलने के बावजूद भी उन्हें सिर्फ Negative role से ही काम चलाना पड़ रहा है. उनकी यह मजबूरी है की अगर वह negative किरदार नहीं करेंगे, तो उन्हें वह भी नहीं मिलेगी. वही industry में अगर उन्हें टिकना है तो इतना compromise तो करना ही होगा. पर बात सिर्फ Bollywood की ही नहीं है. Neil ने अपने career में इतने negative role play कर लिए है की उन्हें south industry में भी dark ही किरदार दिया जा रहा है. Neil भले ही 6 साल की उम्र से ही फ़िल्में कर रहे हो, लेकिन उनके 30 साल के career में वह अब भी एक struggling actor ही है, जिन्हें गिनी-चुनी फ़िल्में मिल रही है.
लेकिन देखा जाए तो हर छोटे किरदार में जिस तरह से Neil ने अपनी एक अलग पहचान बनायीं है, वह सच में काबिल-ऐ-तारीफ़ है. ऐसा लगता है Neil गलत industry में आ गए है, अगर वह Hollywood में होते तो कब के नए ज़माने के Tom Cruise बन चुके होते. Neil और John Abraham जैसे कलाकार, फिलहाल एक ही नाव की सवारी कर रहे है, जहा talent, और entertainment industry लायक़ शकल होने के बावजूद भी, उन्हें बिना नाम मात्र फिल्मों से ही काम चलाना पड़ रहा है
खैर, film पे वापस लौटे तो Neil इस film में विदेशी दुश्मन का किरदार निभाएंगे, जिससे SRK भिड़ते नज़र आने वाले है. Ashutosh Gawarikar की इस film में देखने के लिए काफी कुछ होगा, जिसकी जानकारी हम आप तक समय-समय पे पहुंचाते रहेंगे, तो बने रहिये हमारे साथ इस blog पे जिसका नाम है Bollygrad studioz
धन्यवाद
Master Blaster
Hera Pheri, welcome फ्रेंचाइजी और आवारा पागल दीवाना जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते मशहूर प्रोड्यूसर Firoz Nadiadwala ले कर आ रहे है एक नई