Operation Khukri

Operation khukri एक Hindi War फ़िल्म है, जिसे SRK की production company “Red Chilies” produce करने वाली है. इस फ़िल्म में SRK main किरदार में नज़र आएंगे.
वही SRK के अलावा इस फ़िल्म में Ayushmaan Khurana और Rajkumar Rao भी important role play करते नज़र आएंगे. जैसा की आप जानते है यह फ़िल्म UN की ओर से करवाई गयी एक असली rescue operation पे based है, जिसमें Indian Army और Indian Air Force ने मिलकर इस operation को successfully अंजाम दिया था. इस फ़िल्म को Ashutosh Gawarikar direct करने वाले है. Aushutosh की फिल्मों की अगर हम बात करें, तो उन्हें patriotic films बनाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने अब तक “Lagaan”, Mohenjo Daro, Swadesh aur Jodha Akhbar जैसी और भी कई फ़िल्में बनायीं है. देशभक्ति का जुनून Ashutosh अपनी फिल्मों में अच्छी तरह से दिखाने में कामयाब होते है. ऐसे में हमें एक दर्शक के तौर पे Operation Khukri से काफी कुछ मिल सकता है. वैसे भी इस topic को एक अच्छे director की जरूरत भी थी, जिसे Ashutosh बखूबी निभाने वाले है. Film में sub cast के तौर पे Jackie Shroff, Neil Nitin Mukhesh और Arbaaz khan जैसे कलाकारों को भी जगह दी गयी है. सुनने में आया है की Jackie और Neil को film में negative role के लिए approach किया गया है. 41 साल के हो चुके Neil को, एक hero वाली शकल मिलने के बावजूद भी उन्हें सिर्फ Negative role से ही काम चलाना पड़ रहा है. उनकी यह मजबूरी है की अगर वह negative किरदार नहीं करेंगे, तो उन्हें वह भी नहीं मिलेगी. वही industry में अगर उन्हें टिकना है तो इतना compromise तो करना ही होगा. पर बात सिर्फ Bollywood की ही नहीं है. Neil ने अपने career में इतने negative role play कर लिए है की उन्हें south industry में भी dark ही किरदार दिया जा रहा है. Neil भले ही 6 साल की उम्र से ही फ़िल्में कर रहे हो, लेकिन उनके 30 साल के career में वह अब भी एक struggling actor ही है, जिन्हें गिनी-चुनी फ़िल्में मिल रही है.
लेकिन देखा जाए तो हर छोटे किरदार में जिस तरह से Neil ने अपनी एक अलग पहचान बनायीं है, वह सच में काबिल-ऐ-तारीफ़ है. ऐसा लगता है Neil गलत industry में आ गए है, अगर वह Hollywood में होते तो कब के नए ज़माने के Tom Cruise बन चुके होते. Neil और John Abraham जैसे कलाकार, फिलहाल एक ही नाव की सवारी कर रहे है, जहा talent, और entertainment industry लायक़ शकल होने के बावजूद भी, उन्हें बिना नाम मात्र फिल्मों से ही काम चलाना पड़ रहा है
खैर, film पे वापस लौटे तो Neil इस film में विदेशी दुश्मन का किरदार निभाएंगे, जिससे SRK भिड़ते नज़र आने वाले है. Ashutosh Gawarikar की इस film में देखने के लिए काफी कुछ होगा, जिसकी जानकारी हम आप तक समय-समय पे पहुंचाते रहेंगे, तो बने रहिये हमारे साथ इस blog पे जिसका नाम है Bollygrad studioz
धन्यवाद

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Don 3 , Shahrukh Khan ,By Jyoti Arora ,bollygradstudioz.com

Don-3

vijay और silva दोनों चाहते थे कि anita के सामने आ जाए लेकिन silva को डर था कि कही वो vijay को पहचान ना ले

Read More »
Krrish 4,Directed by Rakesh Roshan. With Hrithik Roshan, Amitabh Bachchan, Nora Fatehi, Nawazuddin Siddiqui,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Krrish-4

44 saal ke Andrew Carlssin(कार्ल्ससिन) ke achaanak gaayab ho jaane se logon me kayi tarah ke sawaal paida hone lage. Log, khaas kar Andrew ke

Read More »
Salaar , By Jaya Shree bollygradstudioz.com

Salaar

Kahani mai Raghu bada hokar apne maalik ke Bandargaah par Jahaajon ki rakhwali karne lagta hai. Ek din Sabhi jahaaj shaam hone se pehle hi

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​