Operation Khukri

Operation khukri की Shooting इसी साल के अंत से शुरू हो जायेगी. इस फ़िल्म में SRK के अलावा और भी कई सितारे नज़र आने वाले है, जिनमें में से एक Rajkumar Rao भी है. Rajkumar की बात करें तो उन्होंने फ़िल्म “Stree” के बाद से हमें कोई hit फिल्में नहीं दी है, जो एक actor के लिए काफी निराशा की बात है. फ़िल्म Stree को आये हुए अब पुरे 5 साल होने जा रहे है, लेकिन Rajkumar के career में तब से 1 hit फ़िल्म भी नहीं आयी है.
ऐसे में उनका SRK के साथ अभिनय करना कही ना कही उनके career को वापस से track पे ला सकता है. यह फ़िल्म कई मामले में एक सफल फ़िल्म साबित हो सकती है, जिनमें से एक, SRK का इस फ़िल्म में होना भी शामिल है. इसके अलावा जिस topic पे यह फ़िल्म बन रही है, उस पे किसी भी maker ने इससे पहले कभी बात नहीं की है, यानी की audience को इस बार एक नयी कहानी देखने और सुनने को मिलेगी. इसके अलावा फ़िल्म के director और कोई नहीं बल्कि Ashutosh Gawarikar है, जिन्हें वैसे भी इस तरह के genre वाली फिल्मों को बनाने का अच्छा experience है. ऐसे में इस बार Rajkumar के career की दाल जरूर गलेगी और वह वापस से अपने उसी form में लौट आएंगे जैसा की वह एक वक्त पे हुआ करते थे.
खैर, उमीद बांधे तो इस फ़िल्म से Ayushmaan Khurana भी है, जिन्होंने अपनी career की शुरुआत ठीक आज से 10 साल पहले आयी फ़िल्म “Vicky Donor” से की थी. Ayushmaan की जब यह फ़िल्म आयी थी, तो उन्हें इस फ़िल्म ने रातों रात एक star बना दिया था. पर इसके बाद Ayushmaan बढ़ने के बदले लगातार पीछे चले जाते गए.
2013 से 2017 तक उनकी सारी फिल्में flop गयी, पर फिर उसी साल film “बरेली की बर्फी” आयी जो box office पे flop होने से बच गयी. यहाँ से Ayushmaan की गाड़ी फिर रफ़्तार पकड़ी जो 2020 में आयी फ़िल्म “Shubh Mangal Savdhaan” पे आकर रुक गयी. इसके बाद जो हुआ, उसका इतिहास गवाह है. Ayudhmaan की Gulabo Sitabo, Anek, Doctor G जैसी कई फिल्में आयी लेकिन सब की सब flop रही.
ऐसे में Ayushmaan को अब सिर्फ SRK के आशीर्वाद की जरूरत है, क्या पता उनकी यही फ़िल्म उनके career को हमेशा के लिए बदल दे.
खैर, फ़िल्म की बात करें तो क्यूंकि फिलहाल film के lead hero SRK अभी अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्त है, इसी कारण film की shooting थोड़े वक्त के लिए रोकी गयी है. SRK अपनी upcoming film Jawan और Dunki से जैसे ही free हो जाते है, वो तुरंत Operation Khukri की shooting मे लग जाएंगे. लेकिन खबर की माने तो इस film की shooting 2023 के अंत से ही शुरू होगी जो 2024 के mid में आकर ख़तम हो जायेगी. यह पूरा project 6 महीने का होने वाला है.

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Judwaa 3 , Tiger Shroff, Disha Patani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Judwaa 3

जुड़वा 2 फिल्म की आधे से ज्यादा शूटिंग मॉरीशस में गई थी, क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन चाहते थे कि, जुड़वा 2 फिल्म की

Read More »
Ganpath , Tiger Shroff, Kriti Sanon , Amitabh Bachchan ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Ganapath

Ganapath की actress Kriti Sanon का कहना है की, film में उन्होंने कई ऐसे weapons इस्तेमाल किये है, जो hindi cinema में इससे पहले कभी

Read More »
Hera Pheri 3 , Paresh Rawa and Sunil Shetty, Bollygrad Studioz,bollygradstudioz.com

Hera Pheri 3

Court से हंसकर निकले Scammers !   Freiberg में हुई Beltracchis की house warming party के कई महीनों बाद, कुछ unexpected हुआ, एक छोटी सी

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​