Sultan 2

“Yash Raj Films” द्वारा produced Sultan का sequel जल्द ही हमारे बीच आने वाला है. पिछली film पे production हाउस ने सिर्फ 90 करोड़ रुपए ही invest किये थे. क्यूंकि film का ज्यादातर हिस्सा India में ही shoot हुआ था. इसके अलावा किरदार के costumes पे भी ज्यादा पैसा नहीं लगा, क्यूंकि किरदारों को वैसे भी गाँव के look में ढालना था. हालांकि sequel में मामला अलग होगा, इस बार production हाउस 100 से 150 करोड़ के budget में इस film को बनाने वाली है. इस बार film का canvas पिछले बार से ज्यादा बड़ा होने वाला है. वही locations की बात करें तो makers देश और विदेश, दोनों ही जगहों को film में equal space देने वाले है. Film के गाने और wrestling competition ज्यादातर विदेश में shoot की जायेगी. पर film का groundwork देश के गाँव से ही शुरू होगा.
इस बार Sultan का अवतार भी पिछली बार से ज्यादा mature होने वाला है, उसका young age वाला aggressive nature अब बदल चूका होगा और वह शांत और काफी experienced साबित होगा. Salman Khan को परदे पे mature जरूर दिखाया जाएगा लेकिन बुढ़ा नहीं, वह बूढ़े का role तभी कर सकते है, जब उन्हें same ही film में double role play करना होगा, जैसा की उन्होंने film “Bharat” में किया था.
खैर, बात film के दूसरे कलाकारों की करें, तो इस बार Salman अपनी film में कुछ नए चेहरे को जगह देने वाले है, इसमें TV actor Aly Goni का नाम जरूर शामिल हो सकता है और इसके पीछे भी एक कारण है. Aly खुद को काफी वक्त से Salman से जोड़ते आये है. Aly का मानना है की वह आज इस industry में सिर्फ Salman khan की वजह से ही है. Aly कहते है की वह बचपन से ही यह मानते आये है की वह Salman से related है, यानी की Aly ऐसा मानते थे की वो और salman relatives है, पर अफ़सोस ऐसा है नहीं. 32 साल के Aly ने यह भी बताया की वह बचपन से ही Salman के गानों पे dance करते आये है. देखा जाए तो Salman और Aly की bonding काफी अच्छी जा रही है, इसके अलावा Aly Goni की Physique भी film Sultan के लिए suitable है, जिससे हम यही उम्मीद कर सकते है की शायद Salman उन्हें अपनी इस नयी film में जगह दे दे. वही अगर ऐसा होता है, तो यह Aly के लिए काफी lucky बात साबित होगी , क्यूंकि उनके मुताबिक उन्होंने अब तक कई सारी फ़िल्में sign तो जरूर की है, लेकिन किसी ना किसी कारण से वह हमेशा ही postponed हो जाती है, लेकिन इन सब के बावजूद भी Aly ने खुद को depressed नहीं होने दिया है, बल्कि वह अपने future के लिए और भी ज्यादा मेहनत कर रहे है.
अब देखना यही है की Aly की यह मेहनत क्या रंग लाती है.

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Black Tiger

Kim philby ek aisa naam jisse sayad hi kabhi Britain bhul paayega kyuki ye ek aisa jasus tha jisne adhi duniya ko bewakoof banaya tha

Read More »
Houssefull 5 , Akshay Kumar, Pooja Hegde, Kriti Sanon, Jacqueline Fernandez ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Housefull 5

इस दुनिया का सबसे बड़ा परिवार के बारे में आप जानकर हैरान हो जाएंगे । इस इंसान के पास 39 बीवियां हैं ,94 बच्चे और

Read More »

Jawan

Jawan     धीरज ,उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला था। वो अपने भैया भाभी के साथ रहता था । जब छोटा था तब

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​