Ghajini 2

 

वैसे गजनी में आमिर खान और एक्ट्रेस असिन की केमिस्ट्री ऑडियंस को काफी पसंद आई। पर unfortunately असीन का कैरेक्टर उसमें मर गया। वैसे एक इंटरव्यू के दौरान जब असीन को पूछा गया कि,” क्या आमिर ने आपके साथ कोई prank किया?” तो उन्होंने हंसते हुए कहा,” ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। आमिर तो हमेशा काम को लेकर सलाह देते थे”। वैसे असीन के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ, पर इंटरव्यू में यह सवाल पूछने के पीछे वजह यह थी कि आमिर एक prankster है। उन्होंने रवीना टंडन के साथ फिल्म अंदाज अपना अपना के दौरान prank किया था, जहां पर वह एक cup उन पर फेंकने की trick आजमाते हैं, जिसे देखकर वो डर जाती है। इतना ही नहीं बल्कि पीके फिल्म के दौरान अनुष्का शर्मा को उन्होंने अनुष्का की शूटिंग पूरी होने के बावजूद भी यह कहा कि,”अभी तक पैकअप नहीं हुआ है”। पर असल में अनुष्का का पैकअप आमिर से 20 मिनट पहले ही हो चुका था।

“गजनी का सीक्वल आएगा”, ऐसी सिर्फ़ एक दो लोगों की बातें सुनने में आई थी, पर इस फिल्म के डायरेक्टर A. R. Murugadoss ने कहा है कि,” नहीं नहीं, फिल्म पर काम होगा, पर फिल्म के लिए अच्छी स्क्रिप्ट की जरूरत है। मेरे पास बहुत सी scripts है, पर उसमें से मुझे बेस्ट script चाहिए”। पर पहले साउथ वाला सीक्वेल बनेगा क्योंकि साउथ वाले पर ही हिंदी वाला डिपेंड है। पर आमिर खान का क्या? लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर तो वैकेशन पर चले गए, वो कहीं नजर नहीं आए। बाद में अपनी बेटी की सगाई में और अब अंबानी के कल्चर सेंटर के दौरान नजर आए, तो sequel को लेकर इतनी चर्चा हो रही है फिर भी उन्होंने अभी तक फिल्म के बारे में बात क्यों नहीं की, ऐसा उनके fans का सवाल है। पर आमिर जरूर बात करेंगे और इस फिल्म में सलमान खान या कोई और नहीं बल्कि आमिर ही होंगे।

आमिर खान परफेक्शनिस्ट है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए उनके fans लाल सिंह चड्ढा फिल्म देखने गए थे, पर सब मायूस हो गए। खुद आमिर को भी यकीन नहीं हो रहा था कि फिल्म फ्लॉप कैसे हुई। उसके बाद सुनने में आया कि आमिर एक स्पेनिश फिल्म के रीमेक में काम करने वाले हैं, पर फिल्म का कोई नामोनिशान नजर नहीं आया, क्योंकि लाल सिंह चड्ढा की वजह से आमिर का फिल्म में मन नहीं लग रहा , तो वह कहीं बाहर चले गए थे, ऐसा कहा गया। धीरे-धीरे ऐसा लगने लगा कि शायद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में इंटरेस्ट नही रहा। क्योंकि वैसे भी उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर्स आ रहे हैं, तो हो सकता है कि वह उन पर फोकस करें और वह हिंदी ऑडियंस को और मायूस नहीं करना चाहते इसीलिए उनका हिंदी फिल्मों का इंटरेस्ट खत्म हो गया हो, ऐसा भी कुछ लोगों का कहना था। पर वह बॉलीवुड स्टार है और वह कभी भी अपनी ऑडियंस को एंटरटेन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

 

Trupti

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Ganpath , Tiger Shroff, Kriti Sanon , Amitabh Bachchan ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Ganapath

फाइनली अब फिल्मों की दुनिया में शुरू हो गया एक्शन गर्ल्स वर्सेस एक्शन गर्ल्स। फिल्म पठान ने मानों जैसी एक्ट्रेस को ग्रीन सिग्नल दे दिया

Read More »
Soilder 2 , Bobby Deol , By Jyoti Arora bollygradstudioz.com

Soilder-2

  शराब पीते -पीते Jaswant का दिमाग़ पूरी तरह ख़राब हो चुका था और ऐसे में उसको कोई रास्ता सूझ नहीं रहा था और सोचते

Read More »
Munna Bhai

Munna Bhai Series

लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म के हर एक सीन में कोई ना कोई फैक्ट छुपा है फिर वो चाहे महात्मा गांधी के कास्ट को लेकर

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​