Rockstar 2

Director इम्तियाज अली का मानना है कि जब रॉकस्टार बनाने की बात आई तो एआर रहमान सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक थे। अली कहते हैं, ” जैसे आप actors को कास्ट करते हैं, वैसे ही आप संगीत की उस शैली को बनाने के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति की तलाश करते हैं। अक्सर, उनकी फिल्म के लिए सबसे अच्छे singer रहमान सर होते हैं। और Rockstar मूवी में एआर रहमान का होना बहुत जरूरी था ताकि वो मूवी के सारे गानों में जान डाल सके । इम्तियाज अली से कहा गया था कि रहमान सर जल्दी किसी भी फिल्म के लिए रेडी नहीं होते हैं । लेकिन इम्तियाज अली के पास नौ गाने थे, लेकिन सीडी पर 14 ट्रैक और फिल्म में लगभग छह अतिरिक्त टुकड़े थे गाने के जो इसे कुल मिलाकर 20 बनाता था। मुझे केवल उन्हें बताना था कि मैं शूटिंग कर रहा हूं और गाना समय पर पहुंच जाएगा।

***************************************************

एक इंटरव्यू में इम्तियाज अली से पूछा गया था कि उनको किस चीज ने इंस्पायर किया था रॉकस्टार मूवी को बनाने के लिए जिस्पर इम्तियाज अली ने एवरग्रीन एक्टर दिलीप कुमार के बारे में बताया था और उन्होंने कहा था कि वो दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन हैं और इम्तियाज के मुताबिक ‘दिलीप कुमार ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें सिर्फ देखे जाने पर ही कोई भी एक्ट्रेस कांप सकती है’। दिलीप कुमार की कई मूवीज ने भी इम्तियाज अली को इंस्पायर किया था क्योंकि दिलीप कुमार जी की जितनी भी मूवीज थी तो वो अक्सर जिंदगी की सच्ची पर ही होती थी जो लोगो को फिल्म के end में कोई ना कोई मैसेज देती ही थी जो इम्तियाज अली को बहुत अच्छा लगता था इसलिए इम्तियाज चाहते थे कि वो जब भी कोई फिल्म बनाए तो वो ऐसी फिल्म हो जो लोगो को बहुत कुछ सीखा सके और बता सके।

***************************************************

रॉकस्टार फिल्म लग भाग सभी को पसंद आई थी क्योंकि इम्तियाज ने पूरी कोशिश की थी यहां तक ​​की अपनी पुरी जी जान तक लगा दी थी क्योंकि इम्तियाज को रॉकस्टार फिल्म से बहुत सारी उम्मीदें थी कि ये फिल्म लोगो को जरूर पसंद आएगी और इम्तियाज की मेहनत रंग भी लायी थी, रॉकस्टार फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। लेकिन ये बात बहुत कम लोगो को पता है कि रणबीर कपूर का रोल किसी से इंस्पायर था और वो कोई और नहीं इम्तियाज के एक बेस्ट फ्रेंड ही थे जो म्यूजिक के बहुत बड़े दीवाने थे। एक दिन जब इम्तियाज ने अपने दोस्त से बात की और उनसे पूछा था कि म्यूजिक के लिए वो किस हद तक जा सकता है तो उनके दोस्त ने ये जवाब दिया था कि किसी भी हद तक और फिर इम्तियाज को Ranbir के character लिए यही से inspiration मिली थी।

***************************************************

इम्तियाज अली चाहते थे कि फिल्म में वो एक ऐसी फीमेल लीड एक्ट्रेस को कास्ट करें जो या तो बहुत फेमस हो या कोई नया चेहरा हो बॉलीवुड के लिए इसलिए उन्हें नरगिस फाखरी को चुना था लेकिन वो उसके चेहरे के साथ एक एक्सपेरिमेंट करना चाहते थे।फिल्म ‘रॉकस्टार’ की रिलीज से पहले इम्तियाज ने नरगिस फाखरी को पब्लिक में ना दिखने की हिदायत दी थी क्योंकि नरगिस बॉलीवुड के लिए नया चेहरा थीं लेकिन रणबीर और नरगिस के बार-बार पब्लिक में जाने की वजह से ये सरप्राइज फीका रह गए था। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था, और लोगों को नरगिस का किरदार भी बहुत पसंद आया था जब की नरगिस को हिंदी बिल्कुल नहीं आती थी फिर भी नरगिस ने अपना बेस्ट दिया था क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि उसकी पहेली बॉलीवुड फिल्म फ्लॉप हो जाए या Audience को वो पसंद न आए।

***************************************************

जब वी मेट में करीना कपूर के एक्टिंग को पसंद करने वाले director इम्तियाज अली उन्हें रॉकस्टार में लेना चाहते थे। हालांकि, रॉकस्टार की स्क्रिप्ट में रोमांटिक लीड्स के बीच कुछ रोमांटिक सीन की जरूरत थी। क्योंकि रणबीर और करीना चचेरे भाई – बहन थे, और इस वजह से इम्तियाज ने करीना कपूर को मना कर दिया था। इम्तियाज करीना को ही कास्ट करना चाहते थे लेकिन हुआ ये था कि फिल्म के लिए करीना कपूर फाइनल थी बस इम्तियाज को जरूरत थी तो मेन लीड एक्टर की, लेकिन जब रणबीर ने इम्तियाज से कहा कि वो उसे कास्ट कर ले मेल लीड एक्टर के रोल के लिए तो इम्तियाज ने रणबीर को तो हां बोल दिया था। तो ये कुछ फैक्ट्स है रॉकस्टार मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Karan Arjun 2

Karan Arjun 2

Filmo mein aksar humne punarjanam ki bahut saare stories ko dekhi hai lekin asal zindagi mein kai log iss par biswas karte hai toh kaafi

Read More »
JAWAN

JAWAN

Nisha ने बरवी पास करके college में दाखिला लिया था। College का पहला साल था । वह पहली बार गांव से बाहर जा रही थी

Read More »
mission impossible

Mission Impossible: Dead Reckoning Part One

Hollywood icon Tom Cruise अपनी फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है,‌ जिसका असली नाम Mission: Impossible – Dead Reckoning Part One

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​