Sultan 2

Sultan के official release के दौरान Salman को film के लिए बधाई देने खुद Mr. Perfectionist पहुँचे थे. Sultan शुरुआत से ही लोगों द्वारा target हुए जा रही थी, क्यूंकि लोगों के मुताबिक यह film Aamir Khan की Dangal की तरह नज़र आ रही थी. इस कारण दोनों ही Khans की market value पे थोड़ा असर भी पड़ रहा था, लेकिन Aamir ने खुद Sultan के special screening में शामिल होकर critics के मुँह पे ताला लगा दिया.
Aamir ने अपनी और Salman की film के बीच हो रही तुलना को रोकते हुए कहा की “wrestling के अलावा इसमें और कुछ भी common नहीं है, पर मुझे Sultan का look बहुत पसंद आया है, उम्मीद है यह film बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी.” Aamir ने इससे पहले यह भी कहा था की वह अपनी film Dangal का पोस्टर Sultan के release date से दो दिन पहले ही share कर दे रहे है, ताकि दोनों फिल्मों में किसी भी तरह का clash ना हो.
___________________________________
Sultan को लेकर वैसे तो makers और film के stars का खुश होना लाज़िमी है, लेकिन इस film को लेकर अगर सबसे ज्यादा कोई खुश हुआ है, तो वह Katrina Kaif है. जी हां! Katrina Kaif को film Sultan इतनी पसंद आयी थी की वह इसे देखने दो बार film screening के दौरान पहुंची थी. उन्हें film के screening के दौरान काफी खुश देखा गया था, ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें यह film बहुत पसंद आयी है. Film के screening के दौरान Katrina को film के director Ali Abbas के साथ देखा गया, जो Katrina के भी close friend में से एक है. Katrina और Ali Abbas ने 2011 में “मेरे brother की dulhan” में साथ काम किया था. इसके अलावा Katrina Bollywood director Kabir Khan और उनकी wife Mini Mathur के साथ भी फोटो क्लिक करवाते नज़र आयी थी. कुल मिलाकर Katrina kaif film Sultan से काफी ज्यादा impressed थी. Katrina अपनी दोस्त Anushka के साथ भी नज़र आयी और उन्हें film के लिए congratulate किया.
Anushka Sharma Sultan के लिए की गयी अपनी wrestling training को लेकर कहती है की “मेरे ख्याल से एक actor और एक लड़की होने के नाते, आपको किसी के इतने close होने की आदत नहीं होती है. शुरुआत में मुझे बहुत uncomfortable feel होता था, लेकिन जब मैंने बहुत सारे wrestling videos देखे, तब मुझे एहसास हुआ की आपको इसमें खुद को पूरी तरह से शामिल कर, चीज़ों को सही ढंग से करना होगा. इसके बाद मैंने किसी और बात की परवाह किये बिना ऐसा ही किया.” असल में Anushka को शुरुआत में male wrestlers के साथ close होकर wrestling करने में problem हो रही थी, जिस कारण उन्होंने wrestling के कुछ clips देखे और समझा की इसे ऐसे ही किया जाता है, जिसके बाद उन्होंने खुद को train किया और फिर बिना किसी बात की फ़िक्र किये, उन्होंने अपना best दिया. Anushka Sharma ने सच में film Sultan के लिए काफी मेहनत की थी, जिसे audience ने भी recognize किया था.

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Tere Naam 2 , Salman Khan ,bollygradstudioz.com

Tere Naam 2

वैसे तेरे नाम की लव स्टोरी देखने के बाद सब का अच्छा response मिला और उससे भी बढ़िया बात यह थी कि, सलमान खान के

Read More »
krrish

Krrish 4

अगर क्रिश से पहले इंडिया का कोई सुपर हीरो था तो वो शक्तिमान था। जैसे ही audience को खासकर बच्चों को पता चला कि इंडिया

Read More »
SHERKHAN

Sherkhan

शेरखान मूवी के प्रोड्यूसर सोहेल खान जितना सीरियस है मूवी को लेकर शायद शायद कोई और होगा जो शेरखान मूवी को लेकर इतना सीरियस होगा,

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​