Munna Bhai Series

लगे रहो मुन्ना भाई एक नए और यूनिक कॉन्सेप्ट पर बनी थी और लोगो का लगे रहो मुन्ना भाई मूवी को भरपुर प्यार मिला था लेकिन ये बात बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि लगे रहो मुन्ना भाई मूवी कहीं ना कभी कॉपी कि गई थी। पुरी फिल्म copied नहीं थी लेकिन एक कॉन्सेप्ट दूसरे फिल्म से बिल्कुल मिलती जुलती थी और ऐसा दावा मीडिया वाले ने किया था। एक report में बताया गया था कि जिस तरह लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म में संजय दत्त को महात्मा गांधी नजर आते थे, जो उन्हें अच्छे काम करने के लिए inspire करते थे ठीक उसी कॉन्सेप्ट पर आधारित थी संजीव कुमार की फिल्म “यही है जिंदगी” और इस मूवी में संजय कुमार को भगवान नजर आते थे जो संजीव कुमार को inspire करते थे। रिपोर्टर्स का ये कहना था कि हिरानी ने गांधी जी वाला कॉन्सेप्ट संजीव कुमार के मूवी से कॉपी किया था।

***************************************************

लगे रहो मुन्ना भाई में एक सीन ऐसा आया था जहां संजय दत्त serious हो गए थे। किसी ने भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया था सिवाए director राजकुमार हिरानी के। हुआ ये था कि एक सीन में जिम्मी शेरगिल को अपने पापा से बात करनी थी लेकिन जिम्मी डर रहे थे और वो उस वक्त संजय से रेडियो के through कनेक्टेड थे। संजय, जिम्मी को बोल रहे थे कि आगे बढ़ो और जो दिल में है वो अपने पापा से कह डालो। जिम्मी ये सीन अच्छे से कर ही रहे थे कि संजय ऐसे ऐसे लाइन्स बोलने लगे जो स्क्रिप्ट में नहीं था और ये सब देखने के बाद भी हिरानी ने संजय को नहीं रोका और शूटिंग जारी राखी। जब एक इंटरव्यू में इस सीन के बारे में पूछा गया तो हिरानी ने बताया था कि संजय इस सीन में संजय serious हो गए थे ताकी शॉट अच्छे से आ सके।

***************************************************

लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म का एक सीन ऐसा था जिसमें विद्या बालन को संजय दत्त का इंटरव्यू लेना था । उस सीन में किसी एक्टर या एक्ट्रेस के वजह से दिक्कत नहीं आ रही थी बालक उस सीन में विद्या बालन की हेयर परशान कर रही थी. एक इंटरव्यू में खुद विद्या बालन ने ये कहा था कि जब वो संजय से मिलती है, उनकी कहानी सुनती है तो वो एक इंटरस्ट दिखातीं है संजय दत्त का इंटरव्यू लेने के लिए। इंटरव्यू का अरेंजमेंट किया जाता है लेकिन उस दिन मेकअप करने के दौरान विद्या बालन जिस तरह की हेयर स्टाइल चाहती थी वैसा नहीं हो पा रहा था और अगर हो भी रहा था तो कुछ देर के लिए जिस‌ वजह से शूटिंग के बीच में विद्या बालन बार बार अपना मेकअप रूम में आना जाना करती रही थी। और इस वजह से मेकर्स को इन्तजार करना पड़ा था।

***************************************************

लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म के एक लास्ट सीन को लोगो ने बहुत पसंद किया था लेकिन उस सीन का फर्क किसी को पता तक नहीं चल पाया था। मेकर्स को इन सब छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना होगा ताकि मुन्ना भाई सीरीज का तीसरा पार्ट में ऐसे

scenes और देखने मिले। हुआ ये था कि लास्ट सीन में विद्या बालन आती है संजय दत्त से मिलने वो भी जेल में जहां वो संजय को प्रपोज करती है और संजय भी हां बोल देते हैं। दरसहल बात ये है कि उस सीन को शूट करने के लिए हिरानी ने सही के जेल इंचार्ज से बात की थी ताकि उस सीन के लिए हिरानी पुलिस स्टेशन का इस्तेमाल कर सके और वो सीन लोगो को ओरिजिनल और रियलिस्टिक भी लगे ताकि ऑडियंस को हमेशा ये याद रहे की हिरानी के फिल्मों का मतलब आखिर होता क्या है और वो क्या कर सकते हैं।

***************************************************

जब बात आती है कि शूटिंग की वो भी राजकुमार हिरानी की तो समझ आ जाता है कि मूवी कैसी होगी और ऐसा ही कुछ बड़ा किया था हिरानी ने लगे रहो मुन्ना भाई मूवी के लिए। एक सीन को शूट करना था मेकर्स को उसे रियल और ऑथेंटिक दिखाने के लिए तो मेकर्स ने पहले सोचा कि वो उस सीन को आराम से शाम को शूट करेंगे लेकिन जब मेकर्स ने सारे कास्ट को टाइम बताया तो कोई भी उस टाइम पर नहीं पहुंचा था जिस वजह से एक छोटी सी टॉयलेट करने वाली सीन को रात के 11:30 बजे किया गया था ताकी हिरानी को कोई देरी ना हो शूटिंग करने में। तो ये कुछ तथ्य हैं लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म से संबंधित आपको ये तथ्य जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Aashiqui 3, Directed by Anurag Basu,Kartik Aaryan, Jennifer Winget, Koushik Mahata, Sonia Birje,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Aashiqui 3

Aashiqui movie ki khasiyat 90s ke logo ke alawa koi dusra nhi bata sakhta hai. Jitna ye movie apne script se mashur hua utna hi

Read More »
Animal

Animal

एनिमल फिल्म के बहुत सारे सीन लीक हो चुके हैं जिसमें एक सीन में रणबीर कपूर एक स्टूडेंट के लुक में नजर आ रहे है।

Read More »
RRR, Ram Charan , Jr. NTR ,By Ritika Patel bollygradstudioz.com

RRRR

Bawarchi saare kisanon ko Aadesh deta hai ki subh hone se pehle naa sirf unhe yhaa se bhaagna hai balki gaon mein jaakr chip bhi

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​