Aashiqui 3

मृणाल ठाकुर ने टीवी career की शुरुआत एक छोटे मोटे सीरियल से कि थी पर उनको ज्यादा फेम मिला साउथ की मूवी सीता रमन से । दर्शकों ने जब से मृणाल ठाकुर को सीता के रोल में देखा है तब से उनके मुंह पर एक ही नाम आता है आशिकी 3 के लिए। जब एक इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर से आशिकी 3 में उनको कास्ट करने को लेकर जब उनसे पूछा गया था तो पहले तो मृणाल ठाकुर ने ऐसा रिएक्शन दिया जिसे देख कर ऐसा लग रहा था, मानो मृणाल इसके बारे में कुछ जानती ही नहीं हो। मृणाल ने आशिकी 3 के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर उन्हें आशिकी 3 में काम करने का मौका मिला तो वो जरूर करना चाहेंगी, भला आशिकी जैसे blockbuster फिल्म को कौन मना कर सकता हैकरने से, लेकिन मृणाल ने बताया कि ऐसी कोई खबर नहीं है ।

***************************************************

कार्तिक आर्यन जितने एक्साइटेड हैं आशिकी 3 को लेकर शायद ही कोई और क्रू मेंबर इतना एक्साइटेड होगा। अभी हाल ही के एक इंटरव्यू में जब कार्तिक से आशिकी 3 मूवी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वो बहुत एक्साइटेड है आशिकी 3 को करने के लिए लेकिन वो उससे ज्यादा एक्साइटेड है आशिकी मूवी के उस आइकॉनिक सीन को करने के लिए जिसे आशिकी में अनु अग्रवाल – राहुल रॉय ने किया था और आशिकी 2 में श्रद्धा कपूर – आदित्य रॉय कपूर ने किया था और वो सीन था कोट के अंदर किसिंग वाला सीन जिसने रातों रोतों लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर अपना कबजा कर लिया था। कार्तिक ने ये भी कहा था कि उन्हें इस बात पर अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वो आशिकी जैसी iconic फिल्म को करने वाले है जिसे देख देख कर वो बड़े हुए है।

***************************************************

अब जब आशिकी 3 की बातें शुरू हो चुकी है तो मेकर्स धीरे-धीरे सारी चिजो को फाइनल कर रहे हैं फिर वो एक्टर हो या एक्ट्रेस या सिंगर हो। अभी हाल ही में एक मोशन टीजर को रिलीज किया गया था जो कन्फर्म कर रहा था कि आशिकी 3 बहुत जल्दी आने वाली है और उसका मेन लीड एक्टर कार्तिक आर्यन होगा। उस टीज़र में सभी ने ये तो नोटिस किया था कि मेकर्स ने किसे कास्ट किया है और ये मूवी कब तक आएगी‌ ? लेकिन बहुत कम लोगो ने अरिजीत सिंह की आवाज को नोटिस किया था जिसमें वो आशिकी पार्ट वन के एक फेमस सॉन्ग को गाते हुए सुनाई दे रहे थे जो था “अब तेरे बिन जी लेंगे हम” जिसे अरिजीत सिंह ने बहुत खूबसुरती से गया था, जिसे सुन लोग ये उम्मीद लगा रहे हैं कि मेकर्स सारे सॉन्ग का रीमेक ला सकते हैं।

***************************************************

आशिकी के फैन ने आशिकी 3 को लेकर इतनी बड़ी बात कह दी है जिसे सुन कर यही लग रहा है कि कार्तिक आर्यन आशिकी 3 करके बहुत बड़ी गलती करने जा रहे है जिसके बाद उनका करियर भी बरबाद हो सकता है। ठीक वैसे ही जैसे आशिकी पार्ट 1 में राहुल रॉय का और आशिकी के पार्ट 2 में आदित्य रॉय कपूर का हुआ था। इसमें कोई शक नहीं है कि आशिकी मूवी ने दोनों पार्ट में एक्टर्स के लिए कुछ नहीं किया था, उल्टा आशिकी मूवी के वजह से ही रातों रात राहुल रॉय और आदित्य रॉय कपूर एक सुपरस्टार बने थे लेकिन उसके बाद जो उनके साथ हुआ उसका गवाह खुद ऑडियंस है, कि कैसे आशिकी मूवी के बाद दोनों लीड एक्टर राहुल और आदित्य की लाइफ बरबाद हुई थी और अब ऑडियंस को इसका डर सता रहा है कि कार्तिक के साथ ऐसा कुछ हो।

***************************************************

बॉलीवुड का समाचार रखने वालों की एक ख़ासियत है जिस एक्टर या एक्ट्रेस को साथ देख लेते हैं उसे या तो couple बना देते हैं या किसी नई फिल्म से जोड़ने लगते हैं । ऐसा ही कुछ हुआ था कार्तिक आर्यन और कृति सनोन के साथ जब वो शहजादा की प्रमोशन कर रहे थे, रिपोर्टर कृति से पूछा की क्या आशिकी 3 के लिए उन्हें साइन किया गया है जिसपर कृति ने साफ मना कर दिया और रिपोर्टर से कहा कि आप आशिकी 3 से related सवाल को कार्तिक से ही पूछिए. रिपोर्टर ने भी बहुत कोशिश की ताकी कार्तिक फीमेल लीड रोल का नाम रिवील कर दे लेकिन कार्तिक ने इस सवाल को इग्नोर कर दिया था। तो ये कुछ तथ्य हैं आशिकी 3 मूवी से संबंधित आपको ये तथ्य जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा हंसते रहें।

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

krrish

Krrish 4

डायरेक्टर राकेश रोशन ने फिल्म क्रिश 4 नहीं बनना चाहते थे, लेकिन मानो जैसे भगवान श्री गणेश ने उन्हें हिंट दिया हो कि, उन्हें क्रिश

Read More »
Mirzapur - 3 Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Mirzapur-3

Pichli blog me humne U.P ke sabse notorious gangster Vikas Dubey aur uske encounter ki puri kahani jaani. Wahi aaj hum jaanenge ki aakhir kis

Read More »
Mirzapur - 3 Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Mirzapur-3

U.P ek aisa rajya hai, jaha pe sadiyon se local gangsters ka bol-bala chala hai. Mirzapur ke Kaleen Bhaiya bhi issi raajya se taaluk rakhte

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​