Ghajini 2

आमिर खान की गजनी फिल्म पर एक शख्स ने अपने रिव्यूज देते हुए यह कहा था कि, “इस फिल्म में एक्शन के नाम पर काफी वायलेंस था। रोमांस के मामले में ठीक है, पर एक्शन के मामले में आमिर सूट नहीं कर रहे थे, उनकी जगह यह मौका जॉन इब्राहिम या रितिक रोशन को देना चाहिए था, जो कि action masters है। कुछ लोगों को आमिर की छोटी हाइट से भी दिक्कत रही। वैसे गजनी 2 के लिए भी आमिर की जगह, john और रितिक के नाम का सुझाव उन्होंने दिया है। पर यह सब करने की क्या जरूरत? क्योंकि आमिर तो पहचान चुके हैं कि अब फिल्मों में रोमांस कम और action ज्यादा होना चाहिए‌। यह एक्शन फिल्मों का जमाना है और यही आईडिया पठान के लिए शाहरुख खान ने भी आजमाया था। इसलिए आमिर तो एक्शन स्टार बनेंगे ही, पर कुछ लोगों को सब्र नहीं हो रहा।

Original गजनी फिल्म देखने के बावजूद भी आमिर खान की गजनी देखने के लिए ऑडियंस काफी बेसब्र थी, फिर वो चाहे साउथ की हो या हिंदी की। वैसे जब गजनी के दौरान एक मीडिया कॉन्फ्रेंस हो रही थी, तब‌ कुछ जवान लड़के ब्लैक टीशर्ट पहनकर मौजूद थे और उन सब ने गजनी हेयरस्टाइल बनाया था। उस वक्त वहां पर आमिर  मौजूद नहीं थे, पर वो जैसे ही आए,‌ वो हैरान हो गए। उसके बाद एक इंटरव्यू में आमिर ने यह कहा था की,” गजनी हेयरकट तो हमने यूं ही बनाया था, पर वह इतना फेमस हो जाएगा पता नहीं था। शायद इस की वजह से ही गंजे लोगों की लॉटरी लगी होगी। मतलब अब उन्हें गंजा होने की वजह से awkward नहीं लगेगा”। वैसे यह बात तो सच है और मजाक मजाक में अच्छा भी लगता है, पर इस गजनी हेयर स्टाइल की वजह से काफी लड़कों को परेशानी भी झेलनी पडी थी, जिसके बारे में makers और आमिर को बाद में पता चला।

गजनी फिल्म का गुजारिश गाना फिल्म के सक्सेस में बहुत बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन देता है। इस गाने के म्यूजिक कंपोजर थे ए आर रहमान। इसमें कोई शक नहीं है कि गजनी 2 के लिए भी ए आर रहमान ही म्यूजिक कंपोज करेंगे।

वैसे गुजारिश गाना ए आर रहमान ने पहले सोनू निगम से रिकॉर्ड करवाया था, पर बाद में इसके लिरिक्स बदल दिए गए, फिर यह गाना रि-रिकॉर्ड करना पड़ा, पर वह सोनू निगम की आवाज में नहीं बल्कि जावेद अली की आवाज में रिकॉर्ड हुआ, इसलिए इतने बड़े मौके के लिए जावेद हमेशा रहमान के शुक्रगुजार रहे हैं।

वैसे सोनू ने इस पर कुछ react नही किया। पर‌ अब सवाल यह है की, क्या सोनू सीक्वल के लिए काम करेंगे? क्योंकि वह अपने काम को लेकर काफी पर्टिकुलर है और उन्हें ऐसी चीजें इंसलटिंग भी लगती है। पर दूसरी ओर यह भी है कि सोनू रहमान के साथ काम करने के लिए ना भी नहीं कह पाएंगे क्योंकी उस वक्त lyrics बदलने में उनकी गलती थी ही नहीं।

Trupti

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

BAAGHI 4

BAAGHI 4

ऐसा लगता है की Tiger Shroff के fans उनकी नई film “Baaghi 4” के लिए बिलकुल भी excited नहीं है. एक fan ने Tiger को

Read More »
PUSHPA-2 ,Allu arjun , By Manisha Jain bollygardstudioz.com

PUSHPA-2

Africa के युगांडा के एक गांव से बड़े स्तर पर भारत के कुछ देशों में अनोखे तरीके ड्रग्स भेजी गई। युगांडा युगांडा गणराज्य पूर्वी अफ्रीका

Read More »

Sooryavanshi 2

आईपीएस संजुक्ता पराशर (IPS Sanjukta Parashar) असम के जंगलों में एके-47 लेकर घूमती हैं. उन्होंने कई उग्रवादियों का एनकाउंटर किया और कई को गिरफ्तार भी

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​