Dabangg 4 के लिए Khan brothers ने शुरुआत से ही Tigmanshu Dhulia को अपनी film direct करने के लिए approach किया है. असल में PrabhuDeva द्वारा directed film Dabangg 3 उतनी hit नहीं गयी, जितना की बाकी की दो फ़िल्में गयी थी. Dabangg को Anuraag Kashyap के भाई Abhinav ने direct किया था, लेकिन Abhinav की Salman और Arbaaz के साथ कुछ कहा सुनी हो गयी, जिस वजह से उन्हें franchise से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. Dabangg 2 को Arbaaz ने खुद ही direct किया था. लेकिन Prabhudeva द्वारा directed film Dabangg 3, कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी. वही Arbaaz, Dabangg 4 में कुछ बड़ा करना चाहते है, इसी कारण वह किसी भी मामले में risk नहीं लेना चाहते है. ऐसा नहीं है की PrabhuDeva के काम से Arbaaz और Salman खुश नहीं थे, लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें थी, जो film को कमज़ोर बना रही थी. यही कारण है की Arbaaz और Salman Tigmanshu के पास अपनी film को लेकर गए.
Dabangg 4 में Salman की fees की बात करें तो यह 80-90 करोड़ रूपए होगी. वैसे तो Salman अपनी हर फिल्मों में 100 से 200 करोड़ fees लेते है, लेकिन क्यूंकि Dabangg उनकी ही production house द्वारा बनायीं जा रही है और यह film क्यूंकि उनकी family production है, इसी कारण वह शुरुआत से ही Dabangg में कम fees लेते आए है. वैसे भी एक actor के अलावा उनकी कमाई इस franchise से अलग-अलग तरह से होती है. Dabangg में Salman ने 40 करोड़ fees ली थी. Dabangg 2 में उन्होंने 50 करोड़ लिया था. वही Dabangg 3 जो की 100 करोड़ के budget में बनी थी, उसमें उन्होंने 60-70 करोड़ fees ली है. Dabangg में क्यूंकि गाँव की scenes ज्यादा दिखाई जाती है, इसी कारण यह film अब-तक कम budgets में बनते आयी है. हालांकि Arbaaz इस बार Dabangg 4 को थोड़े बड़े budget में बनाना चाहते है, यानी की film की location और themes भी इस बार expand होगी.
Sonakshi Sinha Dabangg franchise से as a lead actress शुरुआत से ही जुड़ी हुई है. Sonakshi वही इस बार भी Dabangg 4 में Rajjo के किरदार में नज़र आएँगी. Sonakshi ने Dabangg 3 के release के दौरान एक interview में कहा था, की उन्हें Dabangg का सेट बिलकुल घर जैसा feel देता है. Sonakshi ने बताया की “Dabangg का सेट मुझे घर जैसा feel देता है. ऐसा लगता है जैसे मैं अपने परिवार के साथ shoot कर रही हूँ. जो लोग हमारे साथ पहली film में थे, वह हमारे साथ दूसरी film और अब तीसरी film में भी बने रहे. इस franchise में काम करने में मुझे काफी मज़ा आया. मेरे लिए Dabangg बहुत special है, क्यूंकि मैंने इसी film से debut किया था, वही मुझे खुद विश्वास नहीं हो रहा रहा है की अब इस franchise की तीसरी instalment भी आ गयी है.” Sonakshi वक्त-वक्त पे बताते आयी है, की उन्हें Dabangg के shooting के दौरान और Rajjo के किरदार को play करने में कितना मज़ा आया था.
Jawan
7 घँटों में जवान के ट्रेलर को 1 करोड़ से ज़्यादा views, 9 लाख से ज़्यादा likes और 1 लाख से ज़्यादा comments मिल चुकी