Dabangg 4

Dabanngg में Salman और Arbaaz की माँ का किरदार निभाने वाली Dimple Kapadia, khan brothers से कुछ ही साल बड़ी है, बावजूद इसके उन्हें दोनों भाइयों की माँ का role दिया गया. वैसे तो Dimple “Naini Devi” के किरदार को लेकर कुछ नहीं कहती है. Dabangg की बात करें तो Naini Devi का किरदार पहले ही instalment में मर चूका है, लेकिन फिर भी ऐसा माना गया की Dimple 3rd instalment में वापसी करेंगी, जो हुआ नहीं. लोगों का कहना है की Dimple की वापसी शायद इस बार होगी, और वह इसीलिए क्यूंकि उनके किरदार को कहने और बताने के लिए फिलहाल बहुत कुछ है. शुरुआत में Naini Devi के किरदार का इस्तेमाल film को एक नया मोड़ देने के लिए किया गया था, लेकिन अब उनका इस्तेमाल एक बार फिर कहानी को वापस वहाँ लाने के लिए किया जाएगा, जहाँ से चीज़ें पहली instalment में बिगड़ी थी. वैसे Naini Devi को वापस ज़िंदा नहीं किया जा सकता, लेकिन दर्शकों को जरूर उनके past में ले जाया जा सकता है.
Dabangg 4 के Casts की बात करें, तो इस बार Salman और Arbaaz के अलावा, हमें Pramod Khanna “Prajapati Pandey” के किरदार में, Mahesh Manjrekar “Haria” के किरदार में और Tinu Anand “Masterji” के किरदार में नज़र आने वाले है. दूसरी तरफ Nikitin Dheer, Medha Manjrekar और Mahie Gill भी Dabangg 4 का हिस्सा होंगी. वैसे तो अभी detailed cast की list नहीं reveal हुई है, लेकिन makers के मुताबिक इस साल के अंत तक हर कुछ फाइनल हो जाएगा. बात shooting date की करें तो Film की shooting इस साल October से शुरू होगी और 2024 के Eid, यानी की 9 April तक film के release होने की chances है. Dabangg franchise में अबतक जितनी भी फ़िल्में बनी है, सभी की shooting 6 महीने के अंदर ख़तम हो जाती है. ऐसे में Dabangg 4 के साथ भी कुछ ऐसा ही होगा. Arbaaz ने पहले ही खुलासा किया है की film की shooting इसी साल के अंत से शुरू होगी.
बात अगर हम Chulbul Pandey की करें, तो वह Dabangg का anti-hero है. यानी की एक ऐसा हीरो, जिसमें heroic qualities जरूर होती है, लेकिन वह पूरी तरह से सही नहीं होता. Chulbul Pandey को देख हमें पता चलता है की उसे larger-than-life बनाया गया है. एक ऐसा किरदार जिसकी personality और macho style को देख हर कोई उसकी ओर खींचा चला आता है. Chulbul कमज़ोर लोगों की मदद करता है, भले ही उसके लिए उसे मार-पीट करना, या फिर कानून ही क्यों ना तोड़ना पड़े, लेकिन वह हर हद तक जाकर अपने दुश्मनों को हराता है. यह सारी personality एक anti-hero की है. वरना एक traditional hero नियमों का पालन करता है, और वह ज्यादातर अपने दुशमनों को माफ़ भी कर देता है, हालांकि makers भी यह बात अच्छे से जानते है की आज की generation एक traditional hero को कभी नहीं अपनायेगी, क्यूंकि वक्त बदल रहा है और लोगों की सोच भी. जिस तरह से लोगों में बदले की भावना जाग रही है, उस तरह से लोग अपने hero से भी यही उम्मीद करते है.

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

K.G.F 3 Rocky by masumi sachdeva ,bollygardstudioz.com

KGF

PART SEVEN Thumbnail title: किसकी हुई jeet? Jald hi release hone waali badi Tollywood movie, kgf chapter three ki kahaani kuch iss tarah aage badhne

Read More »
DON 3

Don 3

बात है 29 नवंबर 1970 की norway के एक छोटे से गांव में एक शख्स अपनी दो बेटियों के साथ burgeon valley में घूमने के

Read More »
DUNKI

Dunki

मानों फिल्म डंकी का नाम जैसे गूम होता जा रहा हैं, जिसे देखो वो किसी ना किसी फिल्म के बारे में बातें कर रहा है

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​