Sultan एक sports drama film है, ऐसी फिल्मों में sports का excitement और dramatic storytelling को साथ में दिखाया जाता है. Sultan 2 में अलग-अलग तरह के elements इस्तेमाल होने वाले है, जिनमें Sports action, high stakes, injuries, character development और relationship शामिल है. Sports action में generally मैच या दूसरे Competition के scenes दिखाए जाते है, ऐसी scenes को high energy और intensity के साथ दिखाया जाएगा. Sequel में real sports action दिखाने के लिए कुछ तरह की camera techniques का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे की slow motion, close ups, और dynamic camera angles का इस्तेमाल film के athleticism और excitement को दिखाने के लिए किया जाना है. High stakes की बात करें तो generally sports फिल्मों में championship या Olympic competition दिखाया जाता, जिसमें इन जैसे events का outcome character के लिए एक नया मोड़ लाता है. Film में ऐसी और भी elements add की जानी है, जिससे audience को Sultan 2 हर बार की तरह एक आम Bollywood film ना नज़र आए.
Sultan के director ने Anushka को यही सोच कर cast किया था, की उन्हें Salman के साथ एक fresh चेहरे को दिखाना था. कोई ऐसा जिसने पहले Salman के साथ कभी काम नहीं किया हो. लेकिन देखा जाए तो Sultan 2 में एक बार फिर इन बातों पे ध्यान दिया जाएगा. असल में Anushka और Salman के बीच creative differences है, जिस कारण दोनों दोबारा साथ नहीं आने वाले है. वही Makers भी इस बात से अच्छे से वाकिफ है और वह किसी ऐसी actress की तलाश में है, जिसमें Athlete की खूबी हो, और देखा जाए तो Deepika Padukone से अच्छा athlete और कौन हो सकता है. वैसे भी उन्हें Anushka से पहले Sultan के लिए approach किया जा चूका है. दूसरी तरफ Deepika Padukone sports background से तालूक रखती है. Acting में आने से पहले वह एक national-level Badminton player थी. ऐसे में उन्हें खुद को एक wrestler की body में transform करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. Deepika की dedication और athleticism उन्हें Sports फिल्मों के लिए सही चॉइस बनाती है.
______________________________________________________
Audience choice की बात करें तो दर्शक यही चाहते है की Sultan 2, अपनी prequel की continuation हो. यानी की जहाँ से Prequel की कहानी ख़त्म हुई थी, दर्शक उसे वही से दोबारा देखना चाहते है. कहानी का अंत Sultan Arfa और उनकी बेटी के साथ हुआ था. आगे यही उम्मीद लगायी जा रही है की Salman एक पिता का किरदार निभाकर अपनी बेटी को wrestling की training देंगे. लेकिन यह Dangal की कहानी जैसा नहीं होगा. दूसरी तरफ दर्शक चाहते है की film में high-quality action और sports sequence शामिल हो. क्यूंकि Sultan एक sports drama थी, जिसकी कहानी एक wrestler के इर्द-गिर्द घूम रही थी, तो जाहिर audience Sultan 2 से भी एक well choreographed wrestling sequences की उम्मीद करेगी. इसके अलावा audience अच्छी production, visual effect, और दर्शक film के पुरे action experience को enhanced करने के लिए अच्छी sound design की भी उम्मीद करेंगे. कहानी में emotional depth और character development भी एक main concept हो सकता है, जिस पे makers को काम करना होगा.
Sooryavanshi 2
Arif Uttar Pradesh ka ek engineer tha jo Bangalore ki Software company mein kaam karta tha. Usne kayin din work from home kiya magar kuch