Sultan जैसे एक fictional किरदार की कहानी को असली जैसा दिखाने में filmmakers को freedom और challenge दोनों का सामना करना पड़ता है. एक fictional किरदार की कहानी की advantage होती है, की makers अपने अनुसार कहानी को मोड़ सकते है. अगर उन्हें emotional phase डालना हो, या फिर inspirational background story add करनी हो, तो makers ऐसा आसानी से कर सकते है, जो वह कभी भी एक biographical sports film में नहीं कर पाते. हालांकि ऐसी फिल्मों की सबसे बड़ी disadvantage होती है fictional और reality के बीच equal balance बनाना. एक sports genre की film को ज्यादा fictional बनाने पे दर्शक कहानी से जुड़ नहीं पाते है. ऐसे में makers के सामने सबसे बड़ी चुनौती fictional किरदार की कहानी में originality maintain करना ही होता है. Sultan की ही बात करें तो makers को different perspective को explore करना पड़ा था. Film के director ने Haryana के असली wrestlers को काफी दिनों तक observe किया था, उनके बारे में जानने की कोशिश की थी, तब जाकर वह Sultan के किरदार के साथ वापस लौटे थे.
आजकल Sports fiction में ज्यादातर makers एक असली कहानी के बदले fictional कहानी के पीछे ज्यादा जा रहे है. Popularity की बात करें तो Bollywood में fictional और non-fictional, दोनों ही तरह की sports फ़िल्में hit जाती है. आप Sultan या Chak दे India को देखे, वही दूसरी तरफ आप Dangal या Bhaag Milkha Bhaag को देखे, यह सभी फ़िल्में है तो sports genre की, लेकिन इनमें बस फर्क fiction और non-fiction का है. लेकिन देखा जाए तो दोनों ही तरह की फिल्मों की popularity किसी भी मामले में कम नहीं हुई. यहाँ पे बात genres की नहीं है, यहाँ पे बात फिल्मों की कहानी की depth की है. अगर कोई भी कहानी अच्छे से लिखी गयी है, और वह दर्शकों से emotional level पे connect होती है, तो film यक़ीनन ही hit जायेगी, इसका सबसे बड़ा example खुद Sultan है. यह film fictional genre की थी, लेकिन इसे देखते वक्त Audience को अलग-अलग तरह के emotions feel हुए थे, चाहे वह डर हो, दुख हो या फिर जीत की ख़ुशी ही क्यों ना हो.
Sultan 2 में इस बार visual effects काफी तगड़ा होगा. Sultan जैसी sports fiction फिल्मों में कई तरह के visual effects शामिल होते है, चाहे वह action sequences हो, environmental effects हो या फिर character enhancement हो, यह सारी VFX की मदद से कहानी के according create की जा सकती है, जिससे storyline में depth नज़र आने लगता है. Action sequences की बात करें तो VFX, sports fiction में शामिल होने वाले dynamic और high energy actions को create कर देता है, इसमें athletic movement, जैसे की high jumps या flips शामिल है. वही VFX कहानी में किसी भी तरह की explosion, crashes को भी realistic तरीके से दिखा देती है. यहाँ तक की अगर किरदार को कहानी के according चोट लगी है, तो वह भी VFX की मदद से possible है. VFX की मदद से Strong injuries दिखाना काफी आम बात है.ऐसी चीज़ें Sultan 2 में भी शामिल होगी, जिससे कहानी और enhanced हो जायेगी.
Black Tiger
Anthony Blunt ek aise Spy agent mein se the jinhone apni puri padhai ki uske baad apni marzi se unhone spy agent ka kaam bhi