किसी भी film की दो कहानियाँ होती है, एक जो परदे के आगे दर्शकों के लिए बनायीं जाती है, तो दूसरी वह जो परदे के पीछे रह कर casts के बीच बनती है. परदे के आगे की कहानी को हम film कहते है, वही परदे के पीछे की कहानी को हम BTS moments कहते है, जिसमें अकसर casts की यादगार पलें हमें देखने को मिलती है. वही ऐसा ही एक पल Sultan के दौरान भी हुआ, जब film की cast Budapest में shooting के लिए पहुंची थी. असल में Anushka Sharma Budapest में film की shooting में व्यस्त थी. वही Anushka भी सब लोगों की तरह American series “Game OF Thrones” को लेकर तब काफी excited थी, जिस कारण उन्होंने shooting से कुछ देर का वक्त निकाल कर, अपने social media पे खुद की एक slow motion video डाली, जिसमें वह दो लकड़ी के तलवारों के साथ sword fight करती नज़र आ रही थी. Video के कैप्शन में उन्होंने Game of Thrones को mention भी किया था. Anushka के इस fierce अवतार को देख उनके fans, काफी excited नज़र आए.
Salman Khan एक ऐसे अभिनेता है, जिन्हें अकसर लोग गंभीर समझ लेते है, लेकिन असलियत में Salman का एक ऐसा funny side भी है, जिससे लोग Sultan से पहले तक उतने वाकिफ नहीं थे. असल में Sultan की shooting जब ख़त्म हुई, तो उस ख़ुशी में film के सारे cast और crews ने मिलकर एक पार्टी होस्ट की, जिसमें सब के सब मज़ाक़ और मस्ती के मूड में नज़र आ रहे थे, और इस मामले में Salman भी किसी से पीछे नहीं थे. इस पार्टी में Salman के दोनों wrestling coach भी मौजूद थे, जिनमें से Jagdish ने Salman को अपने कंधे पे उठाकर फोटो के लिए पोज़ दिया. वही Salman जो खुद film में एक Haryanvi wrestler की भूमिका निभा रहे थे, उन्होंने अपने दोनों ही caches को अपने कंधे पे उठाकर photo लिया. इस बीच सभी काफी ख़ुश नज़र आ रहे थे. वही Salman ने अपने coches को कंधे पे उठाकर आखिर यह prove कर ही दिया की Sultan भी किसी से कम नहीं है.
Sultan की storyline के अलावा उसके गाने भी काफी मशहूर हुए थे, खास्कार “जग Ghoomeya”, जिसपे Salman ने अपना iconic move दिखाकर लोगों को अपना fan बना लिया था. लेकिन सवाल यह है, की इस signature move को आखिर choreograph किसने किया था? तो हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की इस move को, जिसने सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, उसे खुद Salman ने ही choreograph किया था. जी हां! Rahat Fateh Ali Khan द्वारा गाये इस गाने में, Salman khan ज़मीन पे लेटकर एक twirl करते नज़र आते है, जिसके बाद वह अपना एक देसी ठुमका भी लगाते है. Salman को इस गाने की choreography के लिए “Best Choreographer” का award भी मिला, जिसे देखकर फ़िल्मी दुनिया की famous Choreographer Vaibhavi Merchant गुसाई थी. Vaibhavi ने व्यंग करते हुए कहा की अगर Salman को Best choreographer का award मिल रहा है, तो फिर उन्हें तो Best actor का award मिलना चाहिए.
Jawan
Thumbnail :-Jawan पहुंचा Pakistan! Content:- SRK starrer Jawan ki iss kahani ki shuruat hoti hai Lahore se, jaha pe Jawan(SRK) naam ka ek terrorist