मिस्टर इंडिया मूवी को audience आज तक नहीं भूल पाए हैं और ना ही कभी भूल पाएंगे। मूवी का हर एक सीन ऐसा था मानो उससे डायरेक्ट नहीं किया गया हो, किसी कि रियल जिंदगी के बारे में फिल्म में दिखाया गया है। लेकिन मिस्टर इंडिया फिल्म को शूट करने में मेकर्स को 350 दिन लग गए थे। फिल्म जल्द से जल्द बन कर तैयार हो जाती, लेकिन इसे देरी करने के पीछे खुद producer बोनी कपूर और actor अनिल कपूर थे। क्योंकि जब फिल्म शूट हो रही थी तो दोनों भाई बोनी और अनिल आपस में लड़के के लिए थे और एक दूसरे से नाराज होकर शूट छोड़ कर चले गए थे, जिस वजह से फिल्म को पूरा होने में 350 दिन लग गया था। लेकिन मिस्टर इंडिया 2 में ऐसा कुछ शायद न हो क्योंकि मेकर्स सारी अरेंजमेंट करने के बाद ही फिल्म कि शूटिंग शुरू करेंगे।
***************************************************
मिस्टर इंडिया फिल्म के हर एक किरदार में मानो जैसे जान फूंक दी गई हो फिर वो चाहे अनिल कपूर का किरदार हो या श्रीदेवी जी का। यहां तक की फिल्म में काम कर चुके हरीश पटेल जिन्होंने रूपचंद का रोल निभाया था, उन्होंने भी ऐसी एक्टिंग कि थी कि लोग इन्हें इनके नाम से कम और रूपचंद के नाम से ज्यादा जानते थे। यहां तक कि हरीश पटेल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “जब मिस्टर इंडिया मूवी रिलीज हुई और लोगो को पता चला कि हरीश पटेल ने मूवी में एक राशन वाले का किरदार निभाया था तो लोग उनको सच का राशन वाला समझा लिए थे और उन्हें उसी नाम से लोग बुला रहे थे। मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स को फिल्म के हर किरदार के अंदर जान फूंकना होगा ताकि उन्हें भी बरसो तक याद रख जाए जैसे मिस्टर इंडिया के किरदार को रखा गया है।
***************************************************
ऐसे तो सलीम जावेद ने मिस्टर इंडिया मूवी की स्क्रिप्ट को कब का लिखा लिया था, लेकिन अगर किसी फिल्म के किरदार के बारे में लिखना बाकि था तो वो मोगैंबो का किरदार था। शेखर कपूर जो मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर हैं उन्होंने बताया था कि मिस्टर इंडिया मूवी की स्क्रिप्ट रेडी थी यहां तक की शूटिंग भी शुरू हो गई थी, लेकिन जब शेखर ने जावेद से मोगैंबो के कैरेक्टर के बारे में पूछा तो जावेद ने ये बहाना बनाकर बोल दिया कि शेखर आप आगे की शूटिंग करिए, बाकी जैसे ही मोगैंबो की स्क्रिप्ट और एक्टर फाइनल हो जाएंगे हम आपको दे देंगे। मूवी आधी बन कर रेडी थी लेकिन अभी भी शेखर को मोगैम्बो की स्क्रिप्ट नहीं मिली थी। उन्होंने फिर से जावेद से बात की और शूटिंग शुरू कि, लेकिन ये रिस्क मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स नहीं लेंगे और वो पहले से तैयार रहेंगे।
***************************************************
बोनी कपूर फिल्म मिस्टर इंडिया के प्रोड्यूसर होने के नाते वो अंधाधून पैसा खर्च कर रहे थे, यहां तक कि बोनी ने पैसे को importance न देखकर श्रीदेवी को importance दी इसलिए उन्हें सबसे ज्यादा फीस दी गई थी। जब बात फिल्म के special effects पर पैसे खर्च करने की आई तो बोनी कपूर इसके लिए भी तैयार हो गए और उन्होंने ये कह दिया था कि जितना भी पैसा लगेगा वो लगाएंगे और एक अच्छे editor को मूवी में कास्ट करेंगे। लेकिन मूवी के डायरेक्टर शेखर कपूर नहीं चाहते थे कि मूवी में और भी पैसा खर्च हो इसलिए उन्होंने अपने एक पहचान वाले से बात की जो मूवी में स्पेशल इफेक्ट डालने के लिए काम करेगा वो भी काम फीस में, जिस वजह से बोनी के कई सारे पैसे बच गए। मेहंगाई को ध्यान में रखते हुए मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स बजट के हिसाब से ही काम करेंगे।
***************************************************
मिस्टर इंडिया मूवी के मेकर्स चाहते थे कि मूवी का क्लाइमेक्स सीन ऐसा हो जिसे लोग हमेशा याद रखें, इसलिए उन्होंने रमेश सिप्पी से मदद ली जो उन दिनों “शान” फिल्म के फ्लॉप होने से डिप्रेशन में थे। मिस्टर इंडिया के मेकर्स ने रमेश सिप्पी से पूछा की लास्ट सीन को कैसे शूट किया जाए ? ताकि लोग उसे कभी भुल ना पाए। रमेश सिप्पी ने कहा कि, ” अगर मेकर्स चाहे तो वो ‘शान’ मूवी के लास्ट सीन से इंस्पायर होकर कुछ सीन दाल सकते हैं, जिसके बाद मिस्टर इंडिया मूवी के मेकर्स ने वैसा ही किया था जो रमेश सिप्पी ने कहा था। लेकिन मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स कुछ हटकर कर सकते हैं इस बार। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं मिस्टर इंडिया मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit