रॉकस्टार फिल्म के director इम्तियाज अली कास्टिंग करके रिलैक्स हो गए लेकिन जब उनको ये सुझाव दिया गया कि, फिल्म में उन्हें शमी कपूर को भी कास्ट करना चाहिए, तो इम्तियाज अली ने एक बार सोचा फिर उन्होंने फैसला किया कि, वो पहले शमी जी से इसके बारे में पूछेंगे और अगर शमी जी रेडी हुए तो जरूर इम्तियाज उन्हें एक दमदार रोल देंगे। इम्तियाज अली एक दिन जा पहुंचे शमी जी से मिलने और उनसे ये पुछ डाला कि, क्या वो रॉकस्टार फिल्म में काम करना चाहेंगे ? ये सुनते ही शमी जी ने इम्तियाज को पागल कहा और पूछा की मैं तो व्हील चेयर में बैठा रहता हूं तो मैं रॉकस्टार में कैसे काम कर सकता हूं। जब शमी जी को उनका रोल समझाया गया तो शमी जी मान गए थे। अब सोल्जर 2 में ये देखना intersting होगा कि मेकर्स किसे कास्ट करेंगे शमी जी की जगह, जो उनकी कमी को पूरा कर सकता हैं सोल्जर 2 मूवी में।
***************************************************
रॉकस्टार फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, लेकिन जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगो को attract किया वो था साढा हक गाना क्यूंकि फिल्म के मेकर्स इम्तियाज अली चाहते थे कि, फिल्म का हर सीन रियल दिखे स्पेशली वो सीन जिसमें इम्तियाज ने “माइकल जैक्सन” के बैंड के ग्रुप मेश वालों को बुलाया था और उनको बुलाने का एक ही मेन कारण था और वो कारण ये कि इम्तियाज चाहते थे कि साढा हक गाना लोगो के दिल-ओ-दिमाग पर बैठ जाएं और जब वो बैकग्राउंड में परफॉर्म कर रहे आर्टिस्ट को देखे तो उनको ये ना लगे कि ये शूटिंग हो रही है। बल्की उनको ऐसा लगना चाहिए कि, वो एक सच का कॉन्सर्ट था, जिसे रणबीर कपूर ने परफॉर्म किया था माइकल जैक्सन के बैंड ग्रुप के साथ। जिस तरह से इन सब चीजों पर ध्यान देकर इम्तियाज ने रॉकस्टार मूवी को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाया था, ठीक उसी तरह रॉकस्टार 2 के मेकर्स को भी ऐसा कुछ करना होगा फिल्म के लिए।
***************************************************
रॉकस्टार फिल्म को एकदम safety और बारिकी से बनाने वाले डायरेक्टर इम्तियाज अली से एक बड़ी गलती हो गई थी। एक इंटरव्यू में इम्तियाज ने बताया था कि, “जब वो एआर रहमान के साथ स्टूडियो में गाने रिकॉर्ड कर रहे थे, तब उन्होंने गलती से बाकी के सिंगर को order देना शुरू कर दिया था, वो भी एआर रहमान के होते हुए भी और इस चिज का एहसास इम्तियाज को थोड़ी देर बाद हो गया था। इम्तियाज ने फौरन एआर रहमान से माफी मांगी और कहा कि आपको जो ठीक लगे आप वैसे गाने को रिकॉर्ड कीजिए। रॉकस्टार 2 फिल्म में भी मेकर्स पूरी कोशिश करेंगे कि गाने के लिए वो एआर रहमान को ही रखे ताकि गाने की फिर से एक अलग पहचान बनाएं रॉकस्टार 2 फिल्म में। तो ये कुछ फैक्ट्स है रॉकस्टार मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit